Covid cases in Delhi- दिल्ली में लगातार बढ़ रहे केस, 2 हफ्ते में 9 गुना ज्यादा मरीज

Picsart 22 04 29 11 22 12 546
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Apr 2022 04:58 PM
bookmark
Covid cases in Delhi- पिछले 2 सालों से पूरे दुनिया में फैली कोरोना महामारी एक बार फिर बढ़ रही है। लंबे समय तक पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाली इस महामारी से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हुई थी। लेकिन एक बार फिर इसके बढ़ रहे मामले चिंता का विषय बन रहे हैं। बात करें भारत देश की तो यहां लगातार कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खास तौर से देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। बात करें पिछले 24 घंटे की तो देश की राजधानी दिल्ली (Covid Cases in Delhi) में 24 घंटों में 3377 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 60 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। गुरुवार को दिल्ली में 15 100 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 2 लोगों के मौत की खबर सामने आई है और इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में में संक्रमण की दर 4.62% पर पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का क्या है कहना?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) का लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले में कहना है कि हालांकि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है, अतः घबराने की आवश्यकता नहीं है। संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं परंतु रोग गंभीर नहीं है अतः अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है। इसलिए लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सतर्क रहने एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
Vindhyachal Mandir- मां के गर्भ गृह पर 101 किलो चांदी का दरवाजा, रांची के भक्त की भेंट

दिल्ली में पिछले ढाई हफ्तों में बड़े हैं 9 गुना मरीज -

रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण (Covid Cases in Delhi) के मामले सामने आ रहे हैं। बात करें पिछले 7 दिनों की तो लगातार प्रतिदिन 1000 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 15 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर दोगुनी हो गई है। 14 अप्रैल को दिल्ली में संक्रमण दर्द 2.39% रिकॉर्ड की गई थी जो 28 अप्रैल को बढ़कर 4.67% पर पहुंच गई है। इसके साथ ही राजधानी में एक्टिव मामले की संख्या भी लगातार बढ़ रहे है। 11 अप्रैल को राजधानी में 601 सक्रिय मामले थे, जबकि 28 अप्रैल को राजधानी में 5250 सक्रिय मामले दर्ज किए गए। इस तरह से हम कह सकते हैं कि पिछले ढाई हफ्तों में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में 9 गुना तेजी देखने को मिली है।
अगली खबर पढ़ें

Share Market: बाजार में 296 अंक छलांग के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स में 100 अंक की हुई बढ़त

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:05 AM
bookmark
मुंबई: सेंसेक्स और निफ्टी (Share Market) की बात करें तो हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार जारी है। सेंसेक्स करीब 100 पॉइंट की बढ़त करने के बाद 57,600 पर जबकि निफ्टी 50 अंक बढ़ने 17,268 पर कारोबार जारी है। सेंसेक्स में सनफार्मा, टाटा स्टील, महिंद्रा और डॉ रेड्डीज में सबसे ज्यादा बढ़त हो चुकी है। सेंसेक्स (Share Market) 296 पॉइंट की बढ़त करने के बाद 57,817 पर खुला जबकि निफ्टी 84 अंक बढ़ने के बाद 17,329 पर खुला। आज सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा और IT शेयर्स में होना शुरू हो गई है।

मिडकैप और स्मॉल कैप में भी हुई बढ़त

बीएसई का मिडकैप और स्मॉल कैप 100 पॉइंट से अधिक की बढ़त होना शुरू हो चुकी है। मिड कैप में वरूण विबरेज, क्रिसिल, नौकरी, बजाज होल्डिंग और अशोक लेलैंड में तेजी हुई है। जबकि मोतीलाल ओसवाल, जील, लोढ़ा, माइंड ट्री और वोल्टास में गिरावट हो गई है। स्मॉल कैप में वारोक, चेन्नई पेट्रोलियम, श्री राम सिटी, KBC ग्लोबल, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और गोकुल एग्रो में तेजी हो गई है। वही फ्री टेल, नावकार कॉर्पोरेशन, माणकसिया, शॉपर स्टॉप और कैमलिन फाइन में गिरावट हुई है। PSU बैंक और फार्मा सेक्टर में सबसे अधिक बढ़त निफ्टी के सभी 11 इंडेक्स में बढ़त हो चुकी है। फार्मा में सबसे ज्यादा 1% की बढ़त हो गई है। इसके बाद IT, बैंक और FMCG सेक्टर, मेटल, प्राइवेट बैंक, PSU बैंक, ऑटो, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विस में बढ़त होती दिख रही है। कैसर कॉरपोरेशन की बात करें तो शेयर 5 मई 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) मे 36 पैसे के स्तर पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर 29 अप्रैल 2022 को बीएसई मे 130.55 रुपये के स्तर पर बने हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने एक साल से भी कम में 36,163 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया जा चुका है। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाया रखा जाता तो आज वह मालामाल हो जाता। कंपनी के शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू 3.6 करोड़ रुपये कीमत हो चुकी होती।  
अगली खबर पढ़ें

UP Politics मायावती के आरोपों पर अखिलेश का पलटवार, बोले- 'मैं भी चाहता था कि मायावती पीएम बनें'

Akhileshyadav
UP Politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:17 PM
bookmark

UP Politics : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार 28 अप्रैल को पीएम बनने की इच्छा जाहिर की थी। मायावती के पीएम बनने की इच्छा जाहिर करने के कुछ घंटों बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वे भी यही चाहते थे कि मायावती पीएम बनें। इसलिए 2019 लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने बीएसपी के साथ गठबंधन किया था।

UP Politics News

दरअसल, मायावती के पीएम बनने की इच्छा जाहिर करने के बाद लखनऊ में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में पत्रकारों द्वारा अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में अखिलेश ने कहा, 'मैं इससे (बयान) से खुश हूं। मैं भी यही चाहता था। अखिलेश ने कहा कि अगर उनका गठबंधन जारी रहता, तो बसपा और डॉ भीम राव अंबेडकर के अनुयायियों ने देखा होता कि कौन प्रधानमंत्री बनता।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश ने यूपी सरकार पर निशाना भी साधा। अखिलेश ने कहा कि आरोप लगाया कि बुलडोजर 'जाति और धर्म' देखकर चलाया जा रहा है। सपा अध्‍यक्ष ने कहा, 'यदि वे भाजपा के लोगों के घर और मकान को गिराते हैं, तो वे मुआवजा देंगे। गोरखपुर में 700 मीटर में दुकानों को तोड़ा गया और उसके बाद मुआवजा दिया गया। सुनने में आ रहा हैं कि 100-150 करोड़ रुपये नहीं बल्कि 200 करोड़ मुआवजा उठाया गया।'

>> Raja Ki Mandi Railway Station: राजा मंडी रेलवे स्टेशन कहीं भी ले जाओ, मंदिर नहीं हटेगा

अखिलेश ने कहा कि सरकार यदि मुख्यमंत्री जी को मुआवजा दे सकती हैं तो जो गरीबों को मुआवजा क्यों नहीं मिल सकता? धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाये जाने के बारे में सपा अध्‍यक्ष ने कहा, 'सरकार को नौकरी देने वालों की सूची भी जारी करनी चाहिए।'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी सत्ता में आने वाली नहीं है और अखिलेश यादव खुद विदेश भागने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि उनका सपना राष्ट्रपति बनना नहीं है। वह पीएम और सीएम बनने का सपना देख सकती है। वह उत्तर प्रदेश की राजनीति में है और रहेगी। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके बारे में अफवाह फैला रही है।