MP News : रतलाम-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग

Train 4
Ratlam-Dr. Fire broke out in two bogies of Ambedkar Nagar DEMU train
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:28 AM
bookmark
रतलाम (मध्य प्रदेश)। रतलाम जिले में रतलाम-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में रविवार सुबह आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

MP News

Sex Scandal : वर्दी के रौब से दो साल से महिला के साथ रेप कर रहा है दरोग़ा

प्रीतम नगर स्टेशन पर हुआ हादसा

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि यह घटना पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में रतलाम-इंदौर रेल लाइन के प्रीतम नगर स्टेशन पर करीब सात बजे हुई। उन्होंने बताया कि रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर इस स्टेशन पर डेमू ट्रेन के ड्रायविंग मोटर कोच ने आग पकड़ ली।

MP News

Muzaffarnagar : अपने ही भाई को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

बोगियों के बीच में लगा था इंजन

मीणा ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन के इंजन से धुआं निकलते दिखा, तो सभी ट्रेन से नीचे सुरक्षित उतर गए। कुछ देर में इंजन से उसके बगल वाली बोगी ने आग पकड़ ली। डेमू ट्रेन का इंजन बोगियों के बीच में लगा रहता था। इसमें आग लगते ही यात्री सुरक्षित निकल गए। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही रतलाम से फायर लॉरी, दुर्घटना सहायता गाड़ी एवं मेडिकल स्टाफ रवाना किये गये। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। मीणा ने बताया कि यह हादसा स्टेशन पर होने से रेल यातायात बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुआ। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bharat Gaurav Tourist Train: भारत गौरव ट्रेन कराएगी धार्मिक स्थलों के दर्शन, घूमने ,खाने और रुकने की भी व्यवस्था

Train 3
Bharat Gaurav Train:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:18 AM
bookmark
Bharat Gaurav Tourist Train: भारत गौरव ट्रेन धार्मिक स्थलों से लेकर पहाड़ो तक सुन्दर स्थानों का दर्शन कराएगी। इस विशेष पैकेज के तहत यात्रियों को पहले आओ पहले पाओ से इस सुविधा का लाभ मिलेगा। ट्रेन मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी ले जाएगी। इस पैकेज मे ट्रेन मे यात्रा के दौरान,होटल मे रुकने,तीन समय का खाना एवं बसो द्वारा स्थानीय स्तर पर घूमना भी शामिल है । इसके लिये आई आरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है और ईएमआई की सुविधा भी उप्लब्ध है ।

Bharat Gaurav Tourist Train: आई आरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है

सीपीआरओ पकंज कुमार सिंह ने बताया कि 10 रात और 11 दिनों की यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हाेगी। ट्रेन में गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर उतरने एवं चढ़ने की सुविधा दी जाएगी। इस ट्रेन मे कुल 767 बर्थ उप्लब्ध है जिसमे वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की 49 सीटे ,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की 70 एवं स्लीपर की 648 सीटे उप्लब्ध है ।

प्रति व्यक्ति खर्च 19,783 रुपये से 47,033 तक 

वातानुकूलित द्वितीय क्लास में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 47,033 रुपये ,पांच से 11 वर्ष के बच्चे के लिए 45,300 रुपये खर्च करने होंगे। वातानुकूलित द्वितिय श्रेणी  के यात्रियो के लिये 47,033 रुपये खर्च होंगे और पांच से 11 वर्ष के बच्चे के लिए 45,300 रुपये खर्च करने होंगे। वातानुकूलित तृतीय श्रेणी मे प्रति यात्री 35,408 और बच्चों के लिये 33,964 लगेगें । वही स्लीपर क्लास मे प्रति व्यक्ति को 21,010 और बच्चों के लिये 19,783  रुपये सुनिश्चित किये गये है ।

Bharat Gaurav Tourist Train:30 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा

इस टूर पैकेज मे खाने के साथ स्थनीय स्तर पर घूमने और रुकने की भी व्यवस्था दी गयी है ।ट्रेन से संंबंधित अन्य जानकारी और बुकिंग के लिए 8595924320, 8595924273 पर संपर्क कर सकते हैं।

Indian Railway : मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में दिव्यांगों के लिए लोवर बर्थ आरक्षित

अगली खबर पढ़ें

Indian Railway : मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में दिव्यांगों के लिए लोवर बर्थ आरक्षित

Train 2
Lower berth reserved for physically challenged in mail, express trains
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:06 AM
bookmark
नई दिल्ली। दिव्यांग लोगों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लोवर बर्थ रिजर्व किया है। इसमें दिव्यांगों के परिचारकों भी सुविधा मिलेगी। अकेले या छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।

Indian Railway

Modi Surname : अब पटना की अदालत ने राहुल को बुलाया

रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

रेलवे बोर्ड ने अपने विभिन्न जोन को 31 मार्च को जारी आदेश में कहा है कि शयनयान श्रेणी में चार सीट (दो निचली और दो मध्य सीट), तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे में दो सीट (एक निचली और एक मध्य सीट), तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (इकनॉमी) डिब्बे में दो सीट (एक निचली और एक मध्य सीट) दिव्यांग लोगों और उनके परिचारकों के लिए आरक्षित होगी।

Indian Railway

Shri Ram Viral Photo : भगवान राम भी हुए वायरल, AI से निकाली गई भगवान राम की तस्वीर देखिए

गरीब रथ में भी मिलेगी सुविधा

आदेश के मुताबिक, गरीब रथ ट्रेन में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए दो निचली सीट और दो ऊपरी सीट आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है। हालांकि, इस सुविधा के लिए उन्हें पूरा किराया देना होगा। इसके अलावा, एसी चेयर कार ट्रेन में भी दो सीट दिव्यांग लोगों के लिए आरक्षित रहेंगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।