कपल को प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना पड़ा महंगा, हुआ धमाका, दुल्हन पहुंची अस्पताल, देखें वीडियो

Picsart 25 03 22 18 05 06 120
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Mar 2025 11:43 PM
bookmark
Viral Video: आजकल शादियों में प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन काफी बढ़ गया है। इसमें शादी के पहले, होने वाले दूल्हा-दुल्हन, कपल फोटोशूट करवाते हैं। प्री वेडिंग फोटोशूट में ली जाने वाली तस्वीरों को फिल्मी बनाने के लिए, कई तरह का ताम-झाम भी किया जाता है। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करते है। लेकिन यही प्री वेडिंग शूट एक कपल के लिए काफी भारी पड़ गया। दरअसल बेंगलुरु के एक कपल के प्री-वेडिंग फोटोशूट में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से दुल्हन को अस्पताल जाना पड़ गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला -

बेंगलुरु कपल को प्री-वेडिंग फोटोशूट पड़ा भारी:

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में एक दूल्हा दुल्हन अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाने में मगन हैं। वीडियो में दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठा रखा है। इसी बीच बैकग्राउंड में कोई कलर बम जला देता है। इस कलर बम से निकले अलग-अलग रंग दूल्हा दुल्हन के ऊपर आ जाते हैं, इसी बीच एक जोर का धमाका होता है, और आग की लपटे निकल जाती है। ये आग दुल्हन के कपड़े और बालों पर फैल जाती है। इस हादसे में दुल्हन के बाल तो जलते हैं साथ ही शरीर के कुछ हिस्से भी जल जाते हैं। इस तरह शादी के खुशियों के बीच दुल्हन अस्पताल पहुंच जाती है। बस इस बात की गनीमत है कि इस हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि इस तरह के किसी हादसे का वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें शादी की खुशियों के बीच कुछ हादसे हो गए हैं।

आप भी देखें वीडियो:

उत्तर प्रदेश का सबसे महंगा होटल इस शहर में, एक दिन की कीमत जानकर फट जाएगी आंखें
अगली खबर पढ़ें

'यूपी में का बा' गर्ल ने अब पूछा 'दिल्ली में का बा', नेहा सिंह राठौर का नया वीडियो हुआ वायरल

Picsart 25 01 23 13 10 19 327
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jan 2025 06:45 PM
bookmark
Neha Singh Rathore: यूपी-बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने नए गाने के साथ हाजिर है। लगातार अपने गानों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों, राजनीति इत्यादि पर व्यंग कसने वाली लोक गायिका ने अपने नए गाने में दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया है। अपने पॉपुलर गाने 'यूपी में का बा' की ही तर्ज पर अब नेहा सिंह राठौर ' दिल्ली में का बा' गाने से सुर्खियां बटोर रही हैं।

दिल्ली में का बा गाने से से नेहा सिंह राठौर ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना:

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने नए गाने ' दिल्ली में का बा' से दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। यूपी में का बा के तर्ज पर नेहा अपने नए गाने में अब ' दिल्ली में का बा' पूछते हुए नजर आ रही हैं।

नेहा सिंह राठौर के नए गाने के बोल कुछ इस प्रकार है -

झाड़ू के सरकार बा, दारू के कारोबार बा, महाघोटाला में सारा मंत्रिमंडल गिरफ्तार बा। का बा, दिल्ली में का बा। चौदह से चौबीस बीत गईले, लोकपाल अब तक न अइले, चौकीदार के जैसे इहो रंगा सियार बा, काबा। करोड़ों के पर्दा शीशमहल में, लाखों के टॉयलेट सीट बा, पहिले रहले आम आदमी अब भईले एलीट बा, का बा। यमुना जी में सीधे जाता कचरा गंदे नाले का, छठ मनाना दूभर हो गया दोष है मफलर वाले का, काबा। वोट मिला पूर्वांचलियों का सत्ता में आई सरकार, लेकिन उनके गली मुहल्ले अब भी कच्चे बदबूदार, काबा। पुलिस है जुमलेवाली की, पर शासन दारूवाले का, रेप कैपिटल बनी है दिल्ली, दिल्ली को तुम संभाले क्या, काबा।" बिहार की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहु नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) अपने गानों के माध्यम से अक्सर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालती रहती हैं। अपने गानों से यह समय-समय पर सरकार पर भी निशाना साधते नजर आई हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान अपने गाए हुए गाने ‘ यूपी में काबा से’ पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद ये आज जाना माना नाम बन चुकी है। अपनी बिंदास गायकी से जिस तरह ये समाज के विभिन्न मुद्दों को उठाती हैं। इसे लोग बेहद पसंद करते हैं। यूपी में काबा’ वाली Neha Singh Rathore का नया गाना हुआ सुपरहिट, मचा रहा है धूम
अगली खबर पढ़ें

Viral Video of Tomato: गटर से टमाटर निकाल कर बेचने का वीडियो वायरल, आप भी देखें

Picsart 23 07 12 11 34 43 964
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jul 2023 05:13 PM
bookmark
By: Supriya Srivastava, 12 July
Viral Video of Tomato: इस समय पूरे देश में सब्जियों के दाम आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे हैं खासतौर से बात की जाए टमाटर की तो ₹140 किलो का टमाटर इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सब्जियां खरीदने में लोगों की जेब ढीली हो रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इसके बावजूद लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर सब्जियों से जुड़ा हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ठेले पर सब्जी बेचने वाला एक शख्स गटर के गंदे पानी में से टमाटर निकालकर ठेले पर बेचने के लिए सजा रहा है। लोग आंख बंद कर सब्जी वालों पर विश्वास कर महंगे दामों में सब्जियां खरीद रहे हैं। इस वायरल वीडियो को देखकर यही कहा जा सकता है कि सब्जियां खरीदने से पहले हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो किस जगह का है, अभी यह बात सामने नहीं आ पाई है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह के रिस्पांस देखने को मिल रहे हैं।

आप भी देखें वीडियो :

Baba Bageshwar : बाबा की एक झलक पाने के लिए पूरी तरह पैक हुई नोएडा मेट्रो, हर स्टेशन पर भीड़ ही भीड़, लग रहे जयश्रीराम के नारें

#ViralVideo #SocialMediaviralVideo