दिमाग को स्वस्थय रखने के लिए जरुरी है व्यायाम, सोच में बदलाव से स्वभाव रहेगा ठीक

Mental health
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 08:40 PM
bookmark

आजकल तनाव भरी जीवन में स्ट्रेस (Stress) होना काफी आम बात हो गई है। खुद को मानसिक (Mentally) तरह से स्वस्थय रखना भी एक चुनौती हो सकती है। ऐसा करने के लिए हमें खुद को टेंशन से दूर रखना होगा औऱ साकारात्मक (Positive) सोच पर चिंतन करने की आवश्यकता है। मस्तिष्क को सही रखने के लिए हमें सही सोच यानी की माइंडसेट को स्थिर रखना चाहिए।

हमारे माइंडसेट (Mindset) भी सोच पर निर्भर करता है लेकिन ज्यादा सोचने से हमको बहुत नुकसान हो सकता है। इसको सही तरीके से अपने दिनचर्या (Routine) में इस्तेमाल करें। उन चीजों को महत्व देना सीखे जिनकी मदद से आप स्वंय को फ्रेश अनुभव करवाते हैं। अगर आपको सैर करना पसंद है तो उसको प्रतिदिन करना शुरु दें। कुछ लोगों को किताबें पढ़ना, खेलना, फिल्म देखना और इंटरनेट चलाना पसंद होता है। हमें फिजिकल एक्टिविटी पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरुत है। कुछ बातें जानते हैं जिनसे आप दिमाग को बेहतर और फिट रखने में मदद मिलती है। कुछ नया सीखने का करते रहें प्रय़ास

हमें हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करनी चाहिए जिससे हमारा दिमाग स्वस्थय (Health) रहता है। इससे हमारे ब्रेन की सेल में विकास होता है। इसका मतलब ये है कि हमें निरंतर सीखते रखने चाहिए जिससे हमें दिमाग के विकास और याद्दाश्त बढ़ाने में मदद मिल सके। इससे आपको काफी आनंद मिलेगा और आप खुद को व्यस्थ रखने में सक्षम हो सकते हैं।

शरीर का रखें पूरी तरह से ध्यान

शरीर (Body) को स्वस्थ रखने से दिमाग भी काफी ठीक रहता है। स्वस्थ रहने के लिए आपको व्यायाम करना चाहिए। इसके साथ खान पान का ध्यान रखें और खूब पानी पीते रहना जरुरी है। जिससे आपका शरीर काफी स्वस्थ हो जाता है। नींद पूरी होना काफी अहम है।

साकारात्मक लोगों का पकड़े साथ

हमें सदैव साकारात्मक लोगों के साथ रहना चाहिए। इससे हमारे दिमाग में साकारात्मक विचार (Positive Thoughts) की उतपत्ति होती है। विचार से ही हमारा स्वभाव में सुधार होता है। क्योंकि हर विचार से हमारा मसतिष्क प्रभावित होता है। लोगों का मानना है कि अधिक सोचना भी सही नहीं है।

अगली खबर पढ़ें

दिमाग को स्वस्थय रखने के लिए जरुरी है व्यायाम, सोच में बदलाव से स्वभाव रहेगा ठीक

Mental health
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 08:40 PM
bookmark

आजकल तनाव भरी जीवन में स्ट्रेस (Stress) होना काफी आम बात हो गई है। खुद को मानसिक (Mentally) तरह से स्वस्थय रखना भी एक चुनौती हो सकती है। ऐसा करने के लिए हमें खुद को टेंशन से दूर रखना होगा औऱ साकारात्मक (Positive) सोच पर चिंतन करने की आवश्यकता है। मस्तिष्क को सही रखने के लिए हमें सही सोच यानी की माइंडसेट को स्थिर रखना चाहिए।

हमारे माइंडसेट (Mindset) भी सोच पर निर्भर करता है लेकिन ज्यादा सोचने से हमको बहुत नुकसान हो सकता है। इसको सही तरीके से अपने दिनचर्या (Routine) में इस्तेमाल करें। उन चीजों को महत्व देना सीखे जिनकी मदद से आप स्वंय को फ्रेश अनुभव करवाते हैं। अगर आपको सैर करना पसंद है तो उसको प्रतिदिन करना शुरु दें। कुछ लोगों को किताबें पढ़ना, खेलना, फिल्म देखना और इंटरनेट चलाना पसंद होता है। हमें फिजिकल एक्टिविटी पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरुत है। कुछ बातें जानते हैं जिनसे आप दिमाग को बेहतर और फिट रखने में मदद मिलती है। कुछ नया सीखने का करते रहें प्रय़ास

हमें हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करनी चाहिए जिससे हमारा दिमाग स्वस्थय (Health) रहता है। इससे हमारे ब्रेन की सेल में विकास होता है। इसका मतलब ये है कि हमें निरंतर सीखते रखने चाहिए जिससे हमें दिमाग के विकास और याद्दाश्त बढ़ाने में मदद मिल सके। इससे आपको काफी आनंद मिलेगा और आप खुद को व्यस्थ रखने में सक्षम हो सकते हैं।

शरीर का रखें पूरी तरह से ध्यान

शरीर (Body) को स्वस्थ रखने से दिमाग भी काफी ठीक रहता है। स्वस्थ रहने के लिए आपको व्यायाम करना चाहिए। इसके साथ खान पान का ध्यान रखें और खूब पानी पीते रहना जरुरी है। जिससे आपका शरीर काफी स्वस्थ हो जाता है। नींद पूरी होना काफी अहम है।

साकारात्मक लोगों का पकड़े साथ

हमें सदैव साकारात्मक लोगों के साथ रहना चाहिए। इससे हमारे दिमाग में साकारात्मक विचार (Positive Thoughts) की उतपत्ति होती है। विचार से ही हमारा स्वभाव में सुधार होता है। क्योंकि हर विचार से हमारा मसतिष्क प्रभावित होता है। लोगों का मानना है कि अधिक सोचना भी सही नहीं है।

अगली खबर पढ़ें

Beauty Tips : ये ब्यूटी फूड्स स्किन प्रॉब्लम का करते हैं इलाज 

Glowing skin
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Oct 2021 05:12 AM
bookmark

निकिता चौहान

महिलाओं के लिए ग्लोइंग स्किन का खास महत्व होता है। अगर आप भी ग्लोइंग और हेल्थि स्किन पाना चाहती हैं तो हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।

ग्लोइंग स्किन पाना हर महिला की चाहत होती है। ग्लोइंग स्किन के लिए आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट और होम रेमेडी का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बहुत ही कम महिलाएं स्किन की देखभाल के लिए अपनी डाइट में कोई बदलाव करती हैं। सही भोजन और डाइट में कई हेल्थि फूड्स को शामिल करना त्वचा की सेहत के लिए महत्वपूर्ण है। अगर आप खूबसूरत त्वचा पाने का रास्ता खोज रहीं हैं तो यह आपकी डाइट में ही मौजूद है। हम यहां बता रहे हैं कुछ फायदेमंद फूड्स जो आपकी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज करने में फायदेमंद हैं।

फर्मेन्टेड फूड से एक्ने को कहें बाय

 अगर आप दही, किमची, योगर्ट, टेम्प और अन्य किसी फर्मेन्टेड फूड्स (खमीरीकरण की प्रक्रिया से तैयार किए गए खाद्य पदार्थ हैं ) का सेवन करते हैं तो उनमें मौजूद अच्छे बैक्टीरिया आपके शरीर में माइक्रोबियल बैलेंस को बनाए रखने में मदद करते हैं जिससे एक्ने जैसी समस्या से लड़ने में मदद मिलती है।

ढीली त्वचा के लिए बेस्ट है ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो फ्री रेडिकल्स को बेअसर करते हैं। इसके अलावा, यह त्वचा के कसाव को बनाए रखते हैं। हमारी स्किन सेल्स में अधिकतर प्रोटीन होते हैं। इसे पीने से इसमें मौजूद कैटेचिन प्रोटीनों को टूटने से रोकते हैं और इसके इस्‍तेमाल से आपके चेहरे की खोई हुई रौनक वापस लौट आती है।

जवां दिखने के लिए टमाटर-गाजर

गाजर में भरपूर कैरोटीनॉयड होते हैं। ये सन डैमेज से भी त्वचा को बचाते हैं। कैरोटीनॉयड एक प्रकार के फाइटोकेमिकल्स हैं जिन्हें हमारा शरीर विटामिन A में बदल लेता है। इनका मुख्य काम त्वचा की कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाना है। टमाटर में लाइकोपीन होते हैं, ये सेल्स भी ऐसा करते हैं। इसलिए अपने सलाद में इन्हें जरूर शामिल करें।

शाइनिंग स्किन के लिए एवोकैडो

अपने होठों को गुलाबी और कोमल बनाए रखने के लिए आप एवोकैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन के सारे डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है। रोजाना एवोकैडो का सेवन करने से आंखों के नीचे झाईं या फिर झुर्रियों की समस्या भी नहीं होती।

खूबसूरती को बनाए रखने के लिए बादाम का तेल

हम सभी जानते हैं कि बादाम हमारे दिमाग को तेज बनाता है। इसका भरपूर इस्‍तेमाल खूबसूरती को बनाए रखने के भी काम आता है। बादाम में विटामिन-ए, ई, डी, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, आयरन, मैंगनीज, फास्फोरस और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये सभी हमारी स्‍किन और हेयर को हेल्‍दी बनाने का काम करते हैं। यदि आप चाहती हैं कि आपकी स्‍किन से दाग-धब्‍बे मिटे और चेहरा चमकदार बने, तो रोज रात में सोने से पहले अपने चेहरे की बादाम के तेल से मालिश करें।

स्किन को मॉइस्‍चराइज करने के लिए खाएं खीरा

खीरा पोषक तत्‍वों, विटामिन और खनिज पदार्थों से भरपूर होता है। खीरा त्‍वचा काे कई तरह से लाभ पहुंचाता है। खीरे में 96 फीसदी पानी होता है जो कि स्किन को मॉइस्‍चराइज करने के लिए पर्याप्‍त है। खीरे का इस्तेमाल आप फेस मास्क बनाकर और रोजाना इसे खाकर कर सकती हैं।

नेहा राणा कॉस्मेटोलॉजी से बातचीत पर आधारित