International News : हवाईअड्डा के भूमि पूजन में शामिल हुए जयशंकर और मालदीव के राष्ट्रपति

Jaishankar
Jaishankar and Maldivian President participated in Bhoomi Pujan of the airport
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jan 2023 06:50 PM
bookmark
माले। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने हनिमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पुनर्विकास परियोजना के भूमिपूजन समारोह में संयुक्त रूप से भाग लिया। भारत-मालदीव की मजबूत विकास साझेदारी में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। जयशंकर भारत के दो प्रमुख समुद्री पड़ोसियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करने के लिए मालदीव और श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

International News

भूमिपूजन समारोह में जयशंकर ने कहा कि मालदीव के साथ भारत की साझेदारी एक दूसरे के कल्याण और हितों के लिए मिलकर काम करने की वास्तविक इच्छा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह एक साझेदारी है, जिसने हमें चुनौतियों का तेजी से और प्रभावी ढंग से जवाब देने में सक्षम बनाया है, जैसा हमने हाल ही में कोविड महामारी के दौरान देखा। यह एक साझेदारी है, जिसने हमें परिणाम देने और हमारे लोगों को उनकी इच्छाओं, अकांक्षाओं और प्राथमिकताओं के अनुसार ठोस लाभ लाने में सक्षम बनाया है। अब हम सभी जानते हैं कि मौजूदा जटिल भू-राजनीतिक माहौल ने नए व्यवधान पैदा किए हैं जो दुनिया के हर देश को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सहयोग और सहभागिता की आवश्यकता और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

UP News : रोडवेज बस पुल की रेलिंग से टकराकर पलटी, 40 यात्री घायल

भारत ने उभरती हुई आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए मालदीव को समर्थन दिया है, जिसमें आपातकालीन वित्तीय सहायता भी शामिल है। यह माले को निरंतर सहयोग के लिए नई दिल्ली की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। जयशंकर ने कहा कि हनिमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा विकास परियोजना की शुरुआत मजबूत भारत-मालदीव विकास साझेदारी में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।

International News

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हनिमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकास परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में राष्ट्रपति सोलिह, उनके मंत्रियों और स्थानीय नेताओं के साथ शामिल हुआ। यह परियोजना उत्तरी मालदीव और बाकी दुनिया के लोगों के बीच की खाई को पाट देगी। हमारे लोगों को एक साथ लाएगी। इसके कार्यान्वयन के लिए मालदीव के साथ होना भारत के लिए सौभाग्य की बात है।

Lakhimpur Kheri Case: उत्तर प्रदेश सरकार ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका का किया विरोध

राष्ट्रपति सोलिह ने हवाई अड्डा विकास परियोजना को एक सुनियोजित, सुविचारित और क्रियान्वित परियोजना बताया। ऐतिहासिक परियोजना माले क्षेत्र के बाहर शुरू की गई, सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है। सोलिह ने कहा कि एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया से एमवीआर 2.1 अरब के ऋण के माध्यम से वित्तपोषित इस परियोजना का अनुबंध भारत स्थित फर्म जेएमसी प्रोजेक्ट्स से किया गया है। राष्ट्रपति सोलिह ने कहा कि परियोजना के पूरा होने पर उत्तरी क्षेत्र में आर्थिक प्रगति देखने को मिलेगी, क्योंकि इससे गेस्ट हाउस और शहर के होटलों सहित पर्यटन सुविधाओं में वृद्धि होगी, उत्तरी प्रवाल द्वीपों में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा तथा यह क्षेत्र एक आर्थिक केंद्र में बदलेगा। जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को मालदीव पहुंचे थे। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

International Trade : अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए खुला है यूरोप, भारत के साथ एफटीए की कोशिश : शॉल्त्स

Olaf
Europe is open for international trade, trying FTA with India: Scholtz
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:21 AM
bookmark
दावोस। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने कहा कि यूरोप अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए खुला है। वह भारत तथा कुछ दूसरे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

International Trade

गौरतलब है कि यूरोपीय संघ ने पिछले साल भारत के साथ एक एफटीए के लिए फिर से बातचीत शुरू की है। इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच एक निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेतों (जीआई) पर एक समझौते के लिए अलग से बातचीत चल रही है। यूरोपीय संघ के भीतर जर्मनी भारत के सबसे बड़े व्यापार भागीदारों में एक है।

Weather Update : दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप थमा, आज रात बूंदाबांदी के आसार

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक 2023 में यहां विशेष संबोधन में चांसलर ने कहा कि हमने कनाडा, कोरिया, जापान, न्यूजीलैंड और चिली के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर सफलतापूर्वक बातचीत की है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं कि जल्द ही इसमें नए देश शामिल हों- भारत, इंडोनेशिया और कुछ दक्षिण अमेरिकी देश। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के साथ औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक टैरिफ समझौते पर चर्चा करने के लिए भी तैयार हैं। यूरोपीय संघ भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वर्ष 2021 में कुल भारतीय व्यापार में इसकी लगभग 11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दूसरी ओर भारत यूरोपीय संघ का 10वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

International Trade

शॉल्त्स ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील अर्थव्यवस्था बनाने की ओर बदलाव इस सदी का सबसे महत्वपूर्ण काम है। रूसी युद्ध के कारण यह प्रक्रिया तेज हुई है। उन्होंने कहा कि युद्ध शुरू होन के कुछ महीनों के भीतर ही जर्मनी ने रूसी गैस, तेल और कोयले पर अपनी निर्भरता को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि खासतौर से सर्दियों को देखते हुए ऊर्जा की कमी की शुरुआती आशंका निराधार साबित हुई। हमने एशिया, अफ्रीका और अमेरिका के साथ नई साझेदारी की है, जिससे हमारी निर्भरता कम हुई है।

Wrestler On Protest – पहलवान सड़क पर ….फेडरेशन के अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

आधुनिक आप्रवासन कानून के बारे में शॉल्त्स ने कहा कि अगर हम एक अग्रणी औद्योगिक राष्ट्र के रूप में प्रतिस्पर्धी बने रहना चाहते हैं, तो हमें अनुभवी चिकित्सकों, योग्य इंजीनियरों और व्यापारियों की जरूरत है। चांसलर ने कहा कि जो लोग मेहनत करने के लिए तैयार हैं, उनका जर्मनी में स्वागत है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Big Breaking :आजादी के 75 वर्ष बाद मिला भारत को नया संसद भवन, 31 को होगा उदघाटन

IMG 20230118 WA0019
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:18 AM
bookmark
Big Breaking : नई दिल्ली। भारत की आजादी के 75 वर्ष बाद देश को उसका नया संसद भवन मिल गया है। आपको बता दें कि इसी महीने के आखिरी दिन यानि 31 जनवरी 2023 को भारत के नए संसद भवन (New parliament house) का विधिवत उद्घाटन हो जाएगा। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू (President Mrs. Draupadi Murmu) 31 जनवरी को नए संसद भवन में ही संसद के नए सत्र को संबोधित करेंगी। आपको बता दें कि जिसका इंतजार था वह घड़ी अब आ गई है। लंबे समय से सेंट्रल विस्टा के तहत नए संसद भवन का निर्माण कार्य चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  का बजटीय भाषण नए संसद भवन (Parliament House) में ही होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Mrs. Draupadi Murmu) 31 जनवरी को संसद के नए भवन से संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी और 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  वर्ष 2023- 24 के लिए बजट पेश करेंगी ।

Big Breaking 

करोना काल में भी नहीं रुका था निर्माण कार्य 2020 में इस नए संसद भवन की आधारशिला रखी गई थी दिलचस्प बात यह है कि करोना काल में भी सेंट्रल विस्ता का निर्माण कार्य रुका नहीं था करोना काल में भी सेंट्रल विस्ता का निर्माण कार्य रुका नहीं था तब इस सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन की लोगों ने आलोचना भी की थी लेकिन आज यह नया संसद भवन भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत की नई पहचान बनेगा। 1200 करोड़ से ज्यादा का हुआ खर्च नए संसद भवन के निर्माण के दौरान ही इसकी निर्माण लागत में लगभग 30 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा भी हुआ 977 करोड़ के संसद भवन की लागत 282 करोड़ बढक़र 1200 करोड़ से भी ऊपर पहुंच गई। शानदार संसद भवन लगभग 13 एकड़ में फैला है। आपको बता दें कि नया संसद भवन, (Central Vista Redevelopment Project) का हिस्सा है। जिसमें राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट (India Gate) तक तीन किलोमीटर लंबे कर्तव्य पथ का कायाकल्प, साझा केंद्रीय सचिवालय, प्रधानमंत्री का नया कार्यालय और आवास, एक नया उपराष्ट्रपति एनक्लेव का निर्माण भी (CPWD) द्वारा किया जाना है। जानकारी के मुताबिक ये भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिसमें भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान है। संसद के इस सत्र पर सबकी नजऱ रहेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Nirmala Sitharaman)  का बजट 2023-24 इस सत्र का मेन हाई लाइट होगा।

Big Breaking 

  1 फरवरी को नए भवन में पेश होगा केंद्रीय बजट 2023-24 जानकारी के मुताबिक ये भवन पूरी तरह से भूकंप रोधी है और आधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है। पुरानी संसद और उसके आसपास की तमाम इमारतें ब्रिटिश काल में तैयार की गई थी जो लगभग अपने जीवन की शताब्दी पूरा कर रही हैं। नई संसद को तैयार करने के पीछे दलील थी कि वक्त बदला और अब प्रतीकों को बदलने का दौर भी आ गया है। गुलामी की निशनिया अब बदलनी चाहिए। हालांकि इस संसद भवन और सेंट्रल विस्टा को कहने वालों ने बेवजह का खर्च भी बताया था। लेकिन देश की अपनी स्वतंत्र छाप और लोकतंत्र की नई कहानी कहने को अब यह नया संसद भवन अगली शताब्दियों के लिए एक नया रूप गढऩे को तैयार खड़ा है और जनता के लिए जाने वाले नए सत्र के नए फैसले अब इस नए भवन से निकल कर आएंगे।

बड़ी खबर: आत्महत्या करना चाहती है विश्व विख्यात पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler)