Chhattisgarh: माओवादी हमले में शहीद पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार, परिवार के लिए गर्व का मौका

26 17
Chhattisgarh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:19 PM
bookmark
Chhattisgarh: रायपुर। रायपुर के बाहरी इलाके में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन में शिवाजी सोढ़ी नियमित प्रशिक्षण अभ्यास में व्यस्त थे तभी उनकी बहन ने टेलीफोन कर बताया कि उनके पिता हेड कांस्टेबल नारायण सोढ़ी को मरणोपरांत कीर्ति चक्र प्रदान किया गया है। छह माह पहले ही अनुकंपा के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस में शामिल हुए शिवाजी सोढ़ी के लिए यह बड़ा भावुक और गर्व का पल था। फिलहाल उनका प्रशिक्षण चल रहा है।

Chhattisgarh News

जब छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) यूनिट के हेड कांस्टेबल नारायण सोढ़ी 2021 में बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में शहीद हुए तब नारायण सोढ़ी महज 17 साल के थे। दो और पुलिस कर्मियों उपनिरीक्षक दीपक भारद्वाज एवं हेड कांस्टेबल श्रवण कश्यप को भी नक्सलियों के साथ संघर्ष में अदम्य साहस प्रदर्शित करने के लिए कीर्ति चक्र से नवाजा गया है। ये दोनों भी उसी हमले में शहीद हुए थे। शिवाजी सोढ़ी ने कहा कि मेरे पिता मेरे नायक हैं और मुझे गर्व महसूस होता है। मैंने अन्य प्रशिक्षुओं एवं दोस्तों को यह खबर दी। नारायण सोढ़ी बीजापुर जिले के अवापल्ली क्षेत्र के पूनुर गांव के निवासी थे । उनका परिवार फिलहाल बीजापुर शहर में रहता है। वह पांच बेटों में सबसे बड़ी संतान थे और उनके तीन भाई भी बीजापुर में पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं। शिवाजी सोढ़ी ने कहा कि अपने पिता एवं चाचा की तरह मैं भी सदैव पुलिसकर्मी बनना चाहता था और अपनी मातृभूमि बस्तर की सेवा करना चाहता था। उसकी बड़ी बहन 22 वर्षीय सुक्रिया ने बताया कि उसके पास शुक्रवार को एक स्थानीय पत्रकार से पुरस्कार की घोषणा का फोन आया था। सुक्रिया ने कहा कि वैसे कोई भी पुरस्कार मेरे पिता की शहादत से बड़ा नहीं हो सकता लेकिन पूरा परिवार इस बात से खुश है कि बस्तर के लाल को उसके बलिदान को लेकर ऐसा सम्मान मिला है। विज्ञान स्नातक की पढ़ाई कर रही सुक्रिया ने कहा कि उसकी मां पेट रोग के कारण अस्वस्थ रहती हैं और वह 26 जनवरी को इलाज के लिए चेन्नई गयीं। उपनिरीक्षक दीपक भारद्वाज का परिवार भी इस वीरता पुरस्कार के बारे में मिली जानकारी के बाद बेहद प्रसन्न है। उनके पिता सरकारी विद्यालय के शिक्षक राधेलाल ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं एक शहीद का पिता हूं। मैं उसके लिए आंसू नहीं बहाता हूं क्योंकि उसने जो किया है उसके लिए साहस एवं पराक्रम की जरूरत है। यह वाकई मेरे और पूरे गांव के लिए गर्व का पल है। भारद्वाज परिवार नवगठित जिले शक्ति के पिहरीड गांव में रहता है। दीपक भारद्वाज 2013 में पुलिस में शामिल हुए थे और 2020 में उनकी शादी हुई थी। इस दंपति की कोई संतान नहीं है। राधेलाल ने कहा कि दीपक की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी मायके चली गयी और फिर उसने हमसे कभी संपर्क नहीं किया। र्कीति चक्र पुरस्कार से अन्य सम्मानित पुलिसकर्मी श्रवण कश्यप बस्तर जिले के नागरनार क्षेत्र के बनियागांव के थे। ये तीनों उन 22 सुरक्षाकर्मियों में शामिल थे जो तीन अप्रैल, 2021 को बीजापुर जिले में जोनागुडा और तेकुलगुदेम गांवों के बीच माओवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में शहीद हुए। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि यह सम्मान उन हजारों वीर सिपाहियों के लिए पथप्रदर्शक का काम करेगा जो नक्सलियों के साथ लोहा ले रहे हैं और बस्तर क्षेत्र की शांति एवं विकास के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम इस घटना में अपने बहादुर सिपाहियों को गंवा बैठे लेकिन उनके वीरतापूर्ण कृत्य को उन्हें मरणोपारांत र्कीर्ति चक्र देकर एक पहचान दी गयी है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि डीआरजी कर्मियों को उनके बलिदान के लिए मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है।

Noida News : नोएडा में फिर गूंजा श्रीकांत त्यागी प्रकरण

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Hindenburg Report: MSCI ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर Adani Group से जानकारी मांगी

25 17
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:54 AM
bookmark
Hindenburg Report: नई दिल्ली। सूचकांक प्रदाता MSCI ने शनिवार को कहा कि अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर भाव को गलत तरीके से बढ़ाने का आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर उसने समूह की प्रतिभूतियों से जानकारी मांगी है।

Hindenburg Report Adani Group

एमएससीआई ने कहा कि वह अडाणी समूह और उसकी कंपनियों के कामकाजी तौरतरीकों के बारे में आई इस रिपोर्ट से अवगत है। उसने एक बयान में कहा कि एमएससीआई इस स्थिति के बारे में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचना पर करीबी नजर रखे हुए है। सूचकांक प्रदाता ने कहा कि एमएससीआई वैश्विक निवेश-योग्य बाजार सूचकांक के लिए प्रासंगिक प्रतिभूतियों की योग्यता को प्रभावित कर सकने वाले कारकों एवं मौजूदा हालात पर हमारी निगाह है। उसने कहा कि इन मुद्दों पर बाजार प्रतिभागियों से समय पर फीडबैक आने का वह स्वागत करती है। वर्तमान में अडाणी समूह से जुड़ी आठ कंपनियां एमएससीआई स्टैंडर्ड सूचकांक का हिस्सा हैं। बाजार जानकारों का मानना है कि कोई भी प्रतिकूल जानकारी मिलने पर एमएससीआई सूचकांक में अडाणी समूह की कंपनियों के भारांक को कम किया जा सकता है या फिर उसे सूचकांक से बाहर भी किया जा सकता है। अगर इस तरह का कोई कदम उठाया जाता है तो फिर अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और तेज हो सकती है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से दो कारोबारी दिनों में ही अडाणी समूह के बाजार पूंजीकरण में 4.17 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आ चुकी है। हालांकि जानकारों को लगता है कि अडाणी समूह से फीडबैक आने और उसकी समीक्षा की प्रक्रिया पूरी न होने तक एमएससीआई कोई भी कदम नहीं उठाएगी। अमेरिका की एक्टिविस्ट निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि अडाणी समूह की कंपनियों ने शेयरों के भाव बढ़ाने के लिए गलत तरीके अपनाए हैं। इसके अलावा समूह की कंपनियों पर लेखांकन में धोखाधड़ी करने के आरोप भी लगाए गए हैं। यह रिपोर्ट अडाणी समूह की प्रतिनिधि कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) आने के ऐन पहले आई है। कंपनी का एफपीओ के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है लेकिन शुक्रवार को निर्गम खुलने पर भारी बिकवाली होने से कंपनी के शेयर काफी नीचे चले गए। अडाणी समूह ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि इसे गलत इरादे से उसके एफपीओ को नुकसान पहुंचाने के मकसद से जारी किया गया है। इसके साथ ही उसने कानूनी विकल्प आजमाने पर विचार करने की भी बात कही है।

Politics: ‘मीर जाफर’ और ‘वोट कटवा’ हैं आजाद, जिन्हें भाजपा ने खड़ा किया है: जयराम रमेश

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Mumbai Metro : दूसरा फेज़ खुलने पर दस लाख पहुंची यात्रियों की संख्या

IMG 20230128 185201
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Jan 2023 12:28 AM
bookmark
Mumbai Metro लाइन के बारे में एमएमआरडीए (मुंबई का क्षेत्रीय नियोजन निकाय) ने शनिवार को यह जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 19 जनवरी को जन परिवहन प्रणाली के दूसरे चरण का शुभारम्भ किया गया था। जिसके बाद से Mumbai Metro लाइन के 2A और 7 का प्रयोग किया। इन लाइन्स पर यात्रियों की संख्या दस लाख तक पहुँच गयी। एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने बताया कि 2 अप्रैल 2022 के बाद से पहला चरण होने के बाद से Mumbai Metro लाइन की रेड और येलो लाइन पर यात्रियों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है।  

लोग चुन रहे हैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट

मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के महानगर आयुक्त एस वी आर श्रीनिवास ने यह बताया कि अब लोग पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए निजी वाहनों की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग कर रहे हैं और Mumbai Metro अब मात्र एक साधन का जरिया ही नहीं बल्कि यहां के लोगों के लिए एक नयी जीवन रेखा बन चुकी है। उन्होंने बताया कि लोग अब पर्यावरण के अनुकूल साधनों का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं।

Pakistan Weak Economy : पाकिस्तान के बजटीय अनुमानों में IMF ने 2000 अरब रूपये का उल्लंघन पाया।