Wrestler Protest: IOA का फैसला न्याय के लिए हमारी लड़ाई में पहला कदम : प्रदर्शनकारी पहलवान

16 9
Wrestler Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:30 PM
bookmark

Wrestler Protest: विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने रविवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFIई) की सभी गतिविधियों की जिम्मेदारी लेने के भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के फैसले को डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी लड़ाई का पहला कदम करार दिया।

Wrestler Protest

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित देश के शीर्ष पहलवान पिछले 22 दिनों से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये पहलवान महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

आईओए ने 12 मई को डब्ल्यूएफआई के महासचिव से सभी आधिकारिक दस्तावेज उसकी तदर्थ समिति को सौंपने के लिए कहा है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि महासंघ के संचालन में निवर्तमान पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं रहे।

डब्ल्यूएफआई ने कहा कि उसे आईओए के आदेशों का पालन करने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि वह पहले ही अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग ने कहा कि यह (मौजूदा डब्ल्यूएफआई को भंग करना) न्याय के लिए हमारी लड़ाई का पहला कदम है। हमारी लड़ाई सही दिशा में शुरू हुई है, यह हमारी जीत है। हम यह तब तक जारी रखेंगे, तब तक लड़ेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता।

सत्तारुढ सांसदों ने नहीं किया समर्थन

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने अफसोस जताया कि सत्तारूढ़ दल के एक भी सांसद ने महिलाओं के सम्मान की हमारी इस लड़ाई में समर्थन देने के लिए पहलवानों से मुलाकात नहीं की। उन्होंने कहा कि सोमवार से प्रदर्शन कर रहे पहलवान सत्ता पक्ष की सभी महिला सांसदों को हाथ से या ई-मेल के जरिए पत्र देकर इस लड़ाई में समर्थन मांगेंगे।

उन्होंने कहा कि जब वे देश में महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं तो हम भी उनकी बेटियां हैं और उन्हें सामने आकर हमारा समर्थन करना चाहिए।

विनेश ने कहा कि हम उन्हें (सत्तारूढ़ पार्टी की महिला सांसदों) एक खुला पत्र लिख रहे हैं और हमारे साथी पहलवान उन पत्रों को हाथ से वितरित करेंगे। हम ईमेल के माध्यम से भी पत्र भेजेंगे। हमें लगता है कि हमारी आवाज, हमारी शिकायतें अभी तक उन तक नहीं पहुंची हैं। विनेश ने कहा कि हमें लगता है कि पत्र मिलने के बाद वे हमारा समर्थन करेंगे।

16 मई को जिला मुख्यालयों पर दिया जाएगा ज्ञापन

विनेश ने जंतर-मंतर पर एकत्रित लोगों से 16 मई को अपने-अपने जिला मुख्यालय में जाकर पहलवानों के समर्थन में ज्ञापन देने का अनुरोध भी किया। विनेश ने कहा कि हमारा समर्थन करने वाले लोगों से हम महिलाओं के सम्मान के लिए सिर्फ एक दिन के लिए सत्याग्रह आंदोलन करने का अनुरोध करते हैं।

आईओए की तीन सदस्यीय तदर्थ समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि डब्ल्यूएफआई के नये पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया 45 दिन की समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएगी और निर्वाचित निकाय को प्रभार वापस सौंप दिया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव होने के बाद प्रशासनिक शक्तियां डब्ल्यूएफआई के पास चली जाएंगी। नवनिर्वाचित अधिकारी इस महासंघ का संचालन करेंगे। Wrestler Protest

Noida News: चार लोगों ने दो युवकों को हमला कर गंभीर रूप से घायल किया

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

CBI : कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद बने सीबीआई के निदेशक

Praveen sood
Karnataka DGP Praveen Sood becomes CBI director
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 11:38 PM
bookmark
नई दिल्ली। कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। रविवार को एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई।

CBI

Bulandshahr : पुलिस का मानवीय चेहरा, विकलांग बुजुर्ग की मदद का वीडियो वायरल

सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे प्रवीण सूद अधिकारियों ने बताया कि सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का निर्धारित कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सूद को दो साल की अवधि के लिए सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया है।

CBI

Haryana : गृहमंत्री अनिल विज का औचक निरीक्षण, थाना प्रभारी समेत 5 पुलिस कर्मचारी निलंबित

दो साल के लिए हुई सूद की नियुक्ति कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा है कि सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रवीण सूद की दो साल के लिए सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से अवगत कराया जाता है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Haryana : गृहमंत्री अनिल विज का औचक निरीक्षण, थाना प्रभारी समेत 5 पुलिस कर्मचारी निलंबित

15 12
Haryana News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:43 AM
bookmark

Haryana News: जींद। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार दोपहर को सदर थाना नरवाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं पाए जाने तथा अन्य खामियां पाए जाने पर थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Haryana News

अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री ने चेताया कि कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज रविवार दोपहर को अंबाला से हिसार जा रहे थे, उसी दौरान अचानक उनका काफिला हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने सदर थाने में घुसा, मंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान वहां रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं मिला तो कुछ अन्य खामियां भी पाई गई।

उन्होंने बताया कि इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने सदर थाना नरवाना प्रभारी तथा उप निरीक्षक बलवान सिंह, थाने के मुंशी हवलदार रामनिवास, हवलदार संदीप, सिपाही रमन तथा कंप्यूटर ऑपरेटर सिपाही कुलदीप को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि लगभग 20 मिनट तक गृह मंत्री थाने में मौजूद रहे और जब उन्होंने रिकॉर्ड खंगाला तो वह दुरुस्त नहीं पाया गया।

UP News: ननिहाल आयी किशोरी की शादी का झांसा देकर कर दी जिंदगी बर्बाद, आरोपी गिरफ्तार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।