Accident : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में दूसरी बस जा घुसी, 9 की मौत, तीन दर्जन घायल

Bus accident in barabanki final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:19 PM
bookmark
Lucknow : लखनऊ। बिहार के सीतामढ़ी (Sitamadhi) से दिल्ली (Delhi) जा रही वोल्वो बस (Volvo bus) बाराबंकी (Barabanki) जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस (Purvanchal Express) वे पर पहले से खड़ी डबल डेकर बस में जा घुसी। सोमवार को तड़के करीब 04 बजे हुई दुर्घटना में 09 मुसाफिरों की मौत हो गई। जबकि तीन दर्जन से अधिक यात्री जख्मी (wounded) हो गए। घायलों को हैदरगढ़ और गोसाईगंज के अस्पतालों दाखिल कराया गया है। गंभीर रूप से जख्मी लगभग एक दर्जन मुसाफिरों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी कस्बे से दिल्ली के लिए रविवार को रवाना हुई थी। वोल्वो बस सोमवार की सुबह कराीब 04 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के दयाराम पुरवा गांव के पास पहले से किनारे खड़ी दूसरी डबल डेकर बस से जा टकराई। दूसरी बस भी बिहार से दिल्ली जा रही थी। दयाराम पुरवा के पास बस चालक ने गाड़ी रोक दी और उसमें सवाल अधिकतर यात्री वही खुले यूपी डाक की कैंटीन में नाश्ता करने लगे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में वोल्वो बस में सवार दो महिला एक बच्ची समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई। तीन दर्जन से अधिक घायल हो गए। जिस समय हादसा हुआ, उस समय बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। सूचना पर एएसपी मनोज पांडे और लोनी कटरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया। क्रेन की मदद से बसों को हटाया गया और यातायात शुरू किया गया। तड़के हुए इस हादसे की सूचना पर आसपास के गांव के लोग भी एकत्र हो गए। बसों में फंसे लोगों को निकालने और अस्पताल ले जाने के लिए वाहनों में ले जाने में भी मदद ग्रामीणों ने की। एएसपी मनोज पांडे ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या पीछे से आ रही बस के चालक को झपकी आना हादसे का कारण मालूम हो रहा है। शवों की शिनाख्त की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Monkeypox In Delhi : दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पहला मामला, अस्पताल में भर्ती

Monkeypox
Monkeypox In Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:16 PM
bookmark

Monkeypox In Delhi : कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स (Monkeypox In Delhi) बीमारी भी भारत में प्रवेश कर चुकी है। राजधानी दिल्ली में भी मंकीपॉक्स का मामला सामने आ गया है। मरीज को मौलाना आजाद मेडिल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

Monkeypox In Delhi

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक, डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने रविवार को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार को दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र के देशों से मंकीपॉक्स के लिए निगरानी और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को मजबूत करने का आह्वान किया है, इस बीमारी को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स तेजी से उन देशों में फैल रहा है जिन्होंने इसे पहले नहीं देखा है। पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में मामले केंद्रित हैं। हमारे उपाय संवेदनशील या भेदभाव से रहित होने चाहिए।

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। मरीज को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 31 वर्षीय व्यक्ति को बुखार और त्वचा पर घाव होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक संक्रमण है। यह बीमारी संक्रमित जानवरों के जरिए इंसानों में फैलती है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, मंकीपॉक्स का अभी तक कोई प्रमाणित उपचार नहीं है। केवल लक्षणों को देखकर सहायक उपचारों से ही इस पर काबू पाया जा सकता है।

मंकीपॉक्स में आमतौर मरीज में बुखार, दाने और गांठ दिखती हैं। इसके लक्षण दो से चार हफ्तों में दिखाई पड़ते हैं। हालांकि, ये खुद ही ठीक भी हो जाते हैं। हाल के वक्त में इस बीमारी से मृत्यु दर का अनुपात लगभग 3-6 फीसदी रहा है।

अगली खबर पढ़ें

Political News : कांग्रेस के आरोपों से तिलमिलाई ईरानी ने कहा, अब कोर्ट में मांगूंगी जवाब

Smriti
Smriti Irani. (File Photo: IANS)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:25 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली बेटी पर कांग्रेस (Congress) की ओर से लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी (Smriti Zubin Irani) फूट पड़ीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिस सरगना के इशारे पर उनकी बेटी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) की गई, उनसे अब मैं कोर्ट में जवाब मांगूंगी। इससे पहले शनिवार की सुबह कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्मृति ईरानी की बेटी जोएश ईरानी (Joesh Irani) पर गोवा में फर्जी लाइसेंस (Fake license) पर बार चलाने का आरोप लगाया था। कांग्रेस के आरोपों से तिलमिलाई स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी बेटी 18 साल की है और वह पढ़ाई करती है। उनकी बेटी कोई बार नहीं चलाती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने सोनिया और राहुल पर 5000 करोड़ के घपले का आरोप लगाया था, उससे बौखलाकर कांग्रेस ने उनकी बेटी पर बेबुनियाद आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस 18 साल की लड़की पर आक्रमण किया है, वह स्टूडेंट है। वह बार नहीं चलाती है। उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का नाम लेकर हमला बोला और कहा कि मैं पवन खेड़ा से कहना चाहती हूं कि मेरी बेटी बार नहीं चलाती है। वह जिस आरटीआई के जवाब में बेटी पर अवैध बार चलाने का आरोप लगा रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि उस कागज में बेटी का नाम कहां है? उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश से कहा कि वह जिस आरटीआई के आधार पर बेटी पर आरोप लगा रहे हैं उसमें उनकी बेटी का नाम वह दिखा नहीं सकते हैं, इसलिए कि उसमें लड़की का नाम है ही नहीं। स्मृति ईरानी ने कहा कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती रहेंगी। मेरे 5000 करोड़ घोटाले के आरोपों पर कांग्रेस उनकी बेटी को बदनाम कर रही है, और मुझसे सवाल पूछ रही है। उसका जवाब मैं जरूर दूंगी। और अब मैं उनसे सवाल पूछूंगी और उसका जवाब कांग्रेस को कोर्ट में देना होगा। उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती दी कि हिम्मत है तो वह 2024 के लोकसभा चुनाव में अमठी से चुनाव लड़कर दिखाएं। मैं उन्हें 2019 की तरह फिर धूल चटा दूंगी।