Karnataka Election : अधिकारियों ने ली अन्नामलाई की तलाशी, नहीं मिला आचार संहिता का उल्लंघन

Ec 1
Officials searched Annamalai, found no violation of code of conduct
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Apr 2023 04:43 PM
bookmark
मेंगलुरु (कर्नाटक)। निर्वाचन अधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई के कमरे, वाहनों और हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। उसके बाद कहा कि उनकी तरफ से आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने जिस हेलीकॉप्टर की तलाशी ली, उससे अन्नामलाई उडुपी आए थे।

Karnataka Election

Special Story : आसमान से आ रही माली पर आफत, हेलमेट पहन कर रहे काम

हेलीकॉप्टर की भी तलाशी

उडुपी की निर्वाचन अधिकारी सीता ने एक बयान में कहा कि अन्नामलाई सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर हेलीकॉप्टर से उडुपी पहुंचे। अधिकारियों के एक दल ने हेलीकॉप्टर और उनके पास मौजूद एक बैग की तलाशी ली, लेकिन उसमें ऐसा कोई सामान नहीं मिला, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हो। होटल से रवाना होने तथा कौप निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने के इरादे की घोषणा करने के बाद निर्वाचन अधिकारियों के एक दल ने उदयवार जांच चौकी पर फिर तलाशी ली। अन्नामलाई दोपहर करीब दो बजे कादियाली के समीप ओशियन पर्ल होटल पहुंचे और हर स्तर पर तलाशी ली गयी लेकिन कोई उल्लंघन नहीं पाया गया।

Karnataka Election

Delhi : दिल्ली में अब मोहल्ला बस सेवा शुरू करने की तैयारी : कैलाश गहलोत

कांग्रेस उम्मीदवार ने लगाए थे आरोप

निर्वाचन अधिकारियों ने कौप से कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुमार सोराके के आरोपों के बाद यह बयान जारी किया है। सोराके ने आरोप लगाया था कि अन्नामलाई उडुपी में लोगों को पैसा बांटने के लिए हेलीकॉप्टर से अच्छी खासी नकदी लेकर आए थे। अन्नामलाई कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के चुनाव सह-प्रभारी हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi : दिल्ली में अब मोहल्ला बस सेवा शुरू करने की तैयारी : कैलाश गहलोत

Bus
Now preparing to start Mohalla bus service in Delhi: Kailash Gehlot
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:01 AM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की जरूरतों और मांगों को समझने के लिए सरकार ने मार्ग युक्तिकरण अध्ययन कराया है। इससे राष्ट्रीय राजधानी में मोहल्ला बस सेवा शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

Delhi

Noida News : ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटी बस, 2 की मौत, 10 घायल

परिवहन के लिए दुनिया के शीर्ष देशों में शुमार होगी दिल्ली

कैलाश गहलोत ने कहा कि बसें कम दूरी के लिए चलेंगी। मेट्रो स्टेशन जैसे अहम परिवहन केंद्रों समेत रुचि के महत्वपूर्ण स्थलों को आपस में जोड़ेंगी। मोहल्ला बसों की शुरुआत और विभिन्न परिवहन साधनों के एकीकरण के साथ, हमारा उद्देश्य दिल्ली को सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष 10 शहरों में से एक बनाना है। हम इलेक्ट्रिक बसों को खड़ा करने के लिए नए स्थान खोजने सहित परेशानी मुक्त संचालन सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठा रहे हैं। गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार परिवहन के अलग अलग साधनों का आने वाले वर्षों में विश्वसनीय, किफायती, सुविधाजनक और ‘हाई फ्रीक्वेंसी मल्टी-मॉडल’ परिवहन प्रणाली में एकीकृत करने की योजना बना रही है।

Delhi

USA : कैलिफोर्निया : गुरुद्वारों में गोलीबारी के 17 आरोपी गिरफ्तार, मशीनगन, एके-47 बरामद

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ बैठक

मोहल्ला बस योजना को लेकर मंत्री की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ एक बैठक हुई है। डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे, डीटीसी और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के अधिकारियों तथा भारत, कोलंबिया और अमेरिका के सार्वजनिक परिवहन विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। मोहल्ला बस योजना सभी इलाकों के निवासियों, खासकर शहर के बाहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को सस्ती और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने की एक पहल है। छोटी और मध्यम आकार की बसें निर्धारित मार्गों पर चलेंगी, जिससे सभी इलाके परिवहन सुविधा के दायरे आ जायेंगे। इस योजना की इस साल शुरू में घोषणा की गई थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Nagpur : स्वायत्तता के बगैर सरकारी विभाग बनकर रह जाएंगे केरल के विवि : राज्यपाल

Khan
Kerala universities will remain government departments without autonomy: Governor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:26 AM
bookmark
नागपुर (महाराष्ट्र)। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि सार्थक स्वायत्तता के बगैर केरल में विश्वविद्यालय महज सरकारी विभाग बनकर रह जाएंगे। उनकी डिग्रियों को राज्य के बाहर या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मान्यता नहीं दी जाएगी। खान का विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को लेकर केरल सरकार से टकराव चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह दक्षिणी राज्य में उच्च शिक्षा के इन संस्थानों की स्वायत्तता बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

Nagpur

Noida News : ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटी बस, 2 की मौत, 10 घायल

उच्च शिक्षा संस्थानों की स्वायत्तता पर कब्जे की कोशिश में राज्य सरकार

आरिफ मोहम्मद खान नागपुर में हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ द्वारा आयोजित ‘भारत की संप्रभुत्ता और आज’ विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने पिछले साल कहा था कि केरल सरकार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ राज भवन के टकराव के बाबत एक सवाल के जवाब में खान ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के संस्थानों की स्वायत्तता पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है। वह ऐसा होने नहीं देंगे।

Nagpur

सूडान में बेकाबू हुए हालात : हिंसक वारदातों में 180 की मौत, 1800 घायल

पूरी दुनिया को राह दिखाती है हमारी सांस्कृतिक विरासत

उन्होंने कहा कि राज्यपाल को विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति नियुक्त किया जाता है ताकि वह उनकी स्वायत्तता की रक्षा कर सकें और उन्हें सरकार की दखलअंदाजी से बचा सके। खान ने कहा कि वह महज संविधान का पालन कर रहे हैं। इससे पहले, कार्यक्रम में खान ने देश की समृद्ध संस्कृति की प्रशंसा की और कहा कि भारतीय सभ्यता दुनिया में इकलौती है जिसे ज्ञान और बुद्धि के संरक्षण के लिए जाना जाता है। राज्यपाल ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत न केवल हमारी अपनी समस्याओं को हल कर सकती है, बल्कि यह पूरी दुनिया को नयी राह दिखाती है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।