मेंगलुरु (कर्नाटक)। निर्वाचन अधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई के कमरे, वाहनों और हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। उसके बाद कहा कि उनकी तरफ से आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने जिस हेलीकॉप्टर की तलाशी ली, उससे अन्नामलाई उडुपी आए थे।
Karnataka Election
Special Story : आसमान से आ रही माली पर आफत, हेलमेट पहन कर रहे काम
हेलीकॉप्टर की भी तलाशी
उडुपी की निर्वाचन अधिकारी सीता ने एक बयान में कहा कि अन्नामलाई सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर हेलीकॉप्टर से उडुपी पहुंचे। अधिकारियों के एक दल ने हेलीकॉप्टर और उनके पास मौजूद एक बैग की तलाशी ली, लेकिन उसमें ऐसा कोई सामान नहीं मिला, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हो। होटल से रवाना होने तथा कौप निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने के इरादे की घोषणा करने के बाद निर्वाचन अधिकारियों के एक दल ने उदयवार जांच चौकी पर फिर तलाशी ली। अन्नामलाई दोपहर करीब दो बजे कादियाली के समीप ओशियन पर्ल होटल पहुंचे और हर स्तर पर तलाशी ली गयी लेकिन कोई उल्लंघन नहीं पाया गया।
Karnataka Election
Delhi : दिल्ली में अब मोहल्ला बस सेवा शुरू करने की तैयारी : कैलाश गहलोत
कांग्रेस उम्मीदवार ने लगाए थे आरोप
निर्वाचन अधिकारियों ने कौप से कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुमार सोराके के आरोपों के बाद यह बयान जारी किया है। सोराके ने आरोप लगाया था कि अन्नामलाई उडुपी में लोगों को पैसा बांटने के लिए हेलीकॉप्टर से अच्छी खासी नकदी लेकर आए थे। अन्नामलाई कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के चुनाव सह-प्रभारी हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।