Mumbai Fire: 29 मंजिला इमारत में लगी आग, चार लोग अस्पताल में भर्ती

04 18
Mumbai Fire
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 09:20 PM
bookmark

Mumbai Fire: मुंबई। मुंबई की 29 मंजिला एक आवासीय इमारत में मंगलवार की देर रात आग लगने के बाद चार लोगों का दम घुट गया। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Mumbai Fire

अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी के लोखंडवाला परिसर में शिवशक्ति भवन की 24वीं मंजिल पर देर रात करीब पौने दो बजे आग लग गई।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कम से चार दमकल वाहन, पांच बड़े टैंकर और अन्य दमकल वाहनों को भेजा गया था तथा आग पर तड़के सवा पांच बजे काबू पा लिया गया था।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग 24वीं मंजिल पर इमारत के एक गलियारे में बिजली के तारों में लगी और धुआं इमारत की 23वीं मंजिल तक फैल गया।

अधिकारी ने बताया कि दम घुटने की समस्या के कारण दो वरिष्ठ नागरिकों समेत चार लोगों को पास के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति की आयु 85 वर्ष है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Mumbai भर्ती अभियान के तहत शारीरिक परीक्षा के दौरान 147 अभ्यर्थी घायल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Mumbai भर्ती अभियान के तहत शारीरिक परीक्षा के दौरान 147 अभ्यर्थी घायल

03 18
Mumbai News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:45 AM
bookmark
Mumbai News:  मुंबई दमकल विभाग के लिए जारी भर्ती अभियान के तहत आयोजित शारीरिक परीक्षा के दौरान 147 अभ्यर्थी घायल हो गए। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी।

Mumbai News

बीएमसी ने कहा कि 142 अभ्यर्थियों को मामूली चोट आईं, जबकि पांच अभ्यर्थियों को फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि अधिकांश उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के तहत 19 फुट ऊंचे मंच से कूदने के दौरान चोट आईं। इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थियों को मंच से जमीन पर नहीं बल्कि प्रशिक्षित दमकल कर्मियों द्वारा पकड़ी गई जंपिंग शीट पर कूदना होता है। मुंबई दमकल विभाग ने फायरमैन के 910 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है। 13 जनवरी, 2023 से, कुल 7,532 अभ्यर्थियों ने पश्चिमी उपनगर के दहिसर के एक मैदान में शारीरिक परीक्षा दी है। इनमें से 147 उम्मीदवारों को चोट आई हैं। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस से नगर निगम के अस्पतालों में ले जाया गया। बीएमसी ने कहा कि पांच उम्मीदवारों को छोड़कर, जिन्हें फ्रैक्चर के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अन्य सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया। इसमें कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।

Uttar Pradesh: लखनऊ में बिल्डर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

UP News : जमीन कब्जाने के आरोप में शिवसेना के पूर्व विधायक समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

India vs New Zealand: रोहित और गिल के शतक, न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर भारत आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर

31 10
India vs New Zealand
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:35 AM
bookmark
India vs New Zealand 3rd ODI: इंदौर। कप्तान रोहित शर्मा के तीन साल में पहले एकदिवसीय शतक के अलावा शुभमन गिल के आक्रामक शतक से भारत ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया जिससे वह आईसीसी टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया।

India vs New Zealand 3rd ODI

भारत के 386 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम डेवोन कॉनवे की 100 गेंद में 12 चौकों और आठ छक्कों से करियर की सर्वश्रेष्ठ 138 रन की पारी और हेनरी निकोल्स (42) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 106 रन की साझेदारी के बावजूद 41.2 ओवर में 295 रन पर ढेर हो गई। भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला में तीसरी बार न्यूजीलैंड का क्लीनस्वीप किया है। भारत की ओर से शारदुल ठाकुर (45 रन पर तीन विकेट) ने मध्यक्रम को ध्वस्त किया जबकि कुलदीप यादव (62 रन पर तीन विकेट) ने निचले क्रम को परेशान किया। भारत ने इससे पहले कप्तान रोहित (85 गेंद में 101 रन, नौ चौके, छह छक्के) के जनवरी 2020 के बाद पहले एकदिवसीय शतक और गिल (78 गेंद में 112 रन, 13 चौके, पांच छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 212 रन की साझेदारी से नौ विकेट पर 385 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने भी अंतिम ओवरों में तेजतर्रार पारी खेलते हुए 38 गेंद में तीन छक्कों और इतने ही चौकों से 54 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने पारी की दूसरी ही गेंद पर फिन एलेन (00) का विकेट गंवा दिया जो हार्दिक पंड्या की गेंद को विकेट पर खेल गए। कॉनवे और निकोल्स ने इसके बाद पारी को संवारा। दोनों ने 15वें ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। निकोल्स ने शारदुल पर दो छक्के मारे जबकि पंड्या और उमरान मलिक की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। कॉनवे ने वाशिंगटन सुंदर पर छक्के के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने इसके बाद गेंद कुलदीप को थमाई और बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपने दूसरे ही ओवर में निकोल्स को पगबधा कर दिया। कॉनवे अगले ओवर में 58 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर विकेटकीपर इशान किशन ने उन्हें स्टंप करने का मौका गंवा दिया। कॉनवे ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए चहल पर लगातार दो छक्कों के साथ सिर्फ 71 गेंद में शतक पूरा किया। शारदुल ने इसके बाद लगातार गेंदों पर डेरिल मिशेल (24) और कप्तान टॉम लैथम (00) को आउट करके भारत को दोहरी सफलता दिलाई। शारदुल की बाउंसर पर मैदानी अंपायर ने मिशेल को नॉटआउट करार दिया लेकिन डीआरएस लेने पर पता चला ही गेंद उनके ग्लव्स के छूकर इशान के पास पहुंची थी। शारदुल की अगली गेंद फुलटॉस थी और लैथम इसे मिडऑफ पर सीधे पंड्या के हाथों में खेल गए। शारदुल के अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स (05) भी गेंद को हवा में लहराकर कोहली को कैच दे बैठे जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 184 रन से पांच विकेट पर 200 रन हो गया। कॉनवे ने इस बीच आक्रामक तेवर जारी रखे। रोहित ने गेंद उमरान को थमाई और उन्होंने निराश नहीं करते हुए कॉनवे को मिडविकेट पर कप्तान के हाथों कैच करा दिया। टीम का दारोमदार एक बार फिर माइकल ब्रेसवेल (26) और मिशेल सेंटनर (34) की जोड़ी पर था। हालांकि इस जोड़ी के खतरा बनने से पहले ही कुलदीप ने वाइड गेंद पर ब्रेसवेल को स्टंप करा दिया और फिर लॉकी फर्ग्युसन (07) को भी पवेलियन भेजा। चहल (43 रन पर दो विकेट) ने जेकब डफी (00) और सेंटनर को आउट करके भारत की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद रोहित और गिल ने 26.1 ओवर की अपनी साझेदारी के दौरान न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों को निशाने पर रखा। गिल ने पारी के आठवें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन पर चार चौके और एक छक्के से 22 रन बनाए जो उनकी फॉर्म को दर्शाता है। गिल ने 12वें ओवर में सेंटनर पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया जबकि इसके एक ओवर बाद रोहित ने भी इसी स्पिनर पर छक्के के साथ 50 रन के स्कोर को पार किया। रोहित और गिल ने मिलकर 22 चौके और 11 छक्के मारे और 25वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। रोहित और गिल दोनों ने 26वें ओवर में शतक पूरे किए। रोहित ने तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर की गेंद पर एक रन के साथ 83 गेंद में 100 रन के आंकड़े को छुआ। टिकनर के इसी ओवर की अंतिम गेंद पर गिल ने चौके के साथ सिर्फ 72 गेंद में शतक पूरा किया। ब्रेसवेल ने टीम को पहली सफलता दिलाई। रोहित इस स्पिनर की नीची रहती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। गिल भी टिकनर के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर कॉनवे को कैच दे बैठे। इशान (17) ने खाता खोलने के लिए नौ गेंद ली। वह बिलकुल भी सहज नजर नहीं आ रहे थे और अंतत: विराट कोहली (36) के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। कोहली अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे लेकिन जेकब डफी की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में मिड ऑफ पर एलेन को कैच दे बैठे। सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ 14 रन बनाने के बाद उन्होंने डफी की गेंद पर लांग ऑन पर कॉनवे को कैच थमा दिया। पंड्या और शारदुल (25) ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम का स्कोर 380 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड की ओर से डफी और टिकनर ने क्रमश: 100 और 76 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।

Earthquake Updates नेपाल में 5.9 तीव्रता का भूकंप; 1 की मौत, दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच