एक ऐसा गांव जिसके हर घर में हैं अंग्रेजी टीचर

एक ऐसा गांव जिसके हर घर में हैं अंग्रेजी टीचर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Sep 2025 10:31 AM
bookmark
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक गांव ने अपनी अनोखी पहचान से सबका ध्यान खींचा है। यह कोई सामान्य गांव नहीं बल्कि हर घर में एक अंग्रेजी टीचर मौजूद है जो कभी क्लासरूम में, कभी ऑनलाइन और कई बार विदेशों तक जाकर पढ़ाई कराता है। इसी वजह से इसे ‘इंग्लिश टीचर्स विलेज’ के नाम से भी जाना जाता है। दूर से देखे तो कालियाचक गांव एक साधारण सा गांव लगता है जहां आम और लीची के बागान हैं लेकिन यहां की गलियों में अंग्रेजी की गूंज हर तरफ सुनाई देती है। बच्चे IELTS की प्रैक्टिस करते नजर आते हैं, टीचर ऑनलाइन क्लास की तैयारी में लगे रहते हैं और अंग्रेजी इस गांव की भाषा मात्र नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। English Teachers Village

कैसे हुआ ये कमाल?

यह सब एक दिन में नहीं हुआ। वर्षों की मेहनत, लोगों की लगन और स्कूलों की निरंतर कोशिशों ने इस गांव की किस्मत बदली है। कालियाचक में फैजी अकादमी और तर्बियत पब्लिक जैसे अंग्रेजी माध्यम स्कूल हैं जहां से गांव के अधिकांश लोग स्पोकन इंग्लिश सीख चुके हैं। यहां केवल स्कूल ही नहीं बल्कि हर गली में ट्यूशन और कोचिंग सेंटर भी चलते हैं। इस गांव के टीचर न सिर्फ आसपास के शहरों में पढ़ाते हैं बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए विदेशों तक अंग्रेजी की पढ़ाई पहुंचाते हैं। गांव में उनके परिवार छोटे-छोटे ट्रेनिंग हब चलाते हैं ताकि अगली पीढ़ी भी अंग्रेजी टीचिंग में आगे बढ़ सके।

यह भी पढ़ें: इन राशियों के लिए अशुभ है 21 सितंबर! जान लें टैरो कार्ड के खतरनाक संकेत

रोजमर्रा की जिंदगी में अंग्रेजी

यहां बच्चे घर में भी अंग्रेजी बोलने के लिए प्रोत्साहित किए जाते हैं। त्योहारों और मेलों में स्पीच कॉन्टेस्ट होते हैं और यहां तक कि बाजार में दुकानदार भी ग्राहकों का स्वागत अंग्रेजी में करने की कोशिश करते हैं। कालियाचक गांव में आम-लीची की खेती, रेशम और जूट का व्यापार भी होता है लेकिन शिक्षा और खासकर अंग्रेजी टीचिंग ने गांव की किस्मत को पूरी तरह बदल दिया है। यहां के कॉलेज और टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट दूर-दूर से छात्रों को आकर्षित करते हैं और गांव एक छोटे से शिक्षण हब के रूप में उभर रहा है। कालियाचक गांव की यह कहानी शिक्षा की ताकत और मेहनत की मिसाल है जो साबित करती है कि सही दिशा और प्रयास से छोटे से गांव को भी विश्व मंच पर स्थापित किया जा सकता है। English Teachers Village
अगली खबर पढ़ें

Navratri 2025: व्रत में रहना है एनर्जेटिक? डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स

Navratri 2025: व्रत में रहना है एनर्जेटिक? डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:55 PM
bookmark
नवरात्रि सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं बल्कि यह शरीर और मन को शुद्ध करने का भी अवसर है। 9 दिन चलने वाला यह व्रत जहां श्रद्धा और उपासना का प्रतीक होता है वहीं ये शरीर को डिटॉक्स करने और हेल्दी खाने की आदत डालने का भी सही समय है। अक्सर व्रत के दौरान लोग सिर्फ फलाहार या तले-भुने पकवानों तक सीमित रह जाते हैं जिससे एनर्जी कम हो जाती है। लेकिन अगर आप स्मार्ट फूड चॉइस करें तो आप पूरे दिन न केवल एक्टिव रहेंगे बल्कि शरीर को जरूरी पोषण भी मिलेगा। यहां हम बता रहे हैं 5 ऐसे हेल्दी और टेस्टी फूड्स जो व्रत में आपका एनर्जी लेवल बनाए रखने में मदद करेंगे। Navratri Healthy Foods 

दही आलू

उबले आलू और ताजे दही का यह मिक्स व्रत में हल्का, टेस्टी और पेट को सुकून देने वाला ऑप्शन है। आलू कार्बोहाइड्रेट का अच्छा स्रोत है जो एनर्जी देता है जबकि दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं।

चुकंदर का सलाद

चुकंदर, खीरा, गाजर और नींबू के रस से बना सलाद व्रत के लिए परफेक्ट हेल्दी ऑप्शन है। इसमें भरपूर फाइबर, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो पूरे दिन फ्रेश और एनर्जेटिक बनाए रखते हैं। कुछ भुने हुए बीज (flaxseeds, sunflower seeds) या स्प्राउट्स मिलाकर इसे और ज्यादा पौष्टिक बनाया जा सकता है।

साबूदाना टिक्की

साबूदाना, आलू और मूंगफली से बनी यह कुरकुरी टिक्की व्रत में शाम के स्नैक के लिए परफेक्ट है। आप चाहें तो इसे कम तेल में फ्राई करें या बेक भी कर सकते हैं। ये स्वाद और सेहत दोनों का जबरदस्त मेल है।

कुट्टू का पराठा

कुट्टू (buckwheat) व्रत का ट्रेडिशनल और सबसे पॉपुलर फूड है। इससे बना पराठा फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है। इसे दही या व्रत वाली आलू की सब्ज़ी के साथ खाएं। घी में सेकने से इसका स्वाद और पोषण दोनों बढ़ जाते हैं।

साबूदाना पोहा

साबूदाना पोहा एक क्लासिक फास्टिंग डिश है जो स्वाद में भी लाजवाब है और पचाने में आसान भी। इसमें डाली गई मूंगफली, हरी मिर्च और घी इसे पौष्टिक और एनर्जी से भरपूर बनाते हैं। यह खाने के बाद घंटों तक भूख नहीं लगने देता।

व्रत में इन चीजों को शामिल कर बढ़ाएं हेल्थ और एनर्जी

नवरात्रि के व्रत में आप अपनी डाइट में ये चीजें जरूर शामिल करें चुकंदर सलाद, कुट्टू के पराठे, दही आलू, साबूदाना स्नैक्स, शकरकंदी चाट और मखाने की सब्जी। ये सभी फूड्स न सिर्फ स्वादिष्ट हैं बल्कि इनमें भरपूर कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर और जरूरी विटामिन्स व मिनरल्स मौजूद होते हैं। सही डाइट अपनाकर आप व्रत के दौरान हेल्दी भी रह सकते हैं और त्योहार का पूरा आनंद भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गरबा लुक चाहिए जबरदस्त? ये 5 फैशन आइडिया देंगे आपको ट्रेंडी ट्विस्ट

नवरात्रि में रखें सेहत का भी ध्यान

त्योहार के इन खास दिनों में जरूरी है कि आप सिर्फ पूजा-पाठ ही नहीं अपने शरीर का भी ख्याल रखें। हेल्दी फूड्स के साथ पर्याप्त पानी पिएं, नींद पूरी करें और हल्की फुल्की एक्सरसाइज या योग भी करते रहें। Navratri Healthy Foods 
अगली खबर पढ़ें

दिवाली से पहले PhonePe को मिला बड़ा तोहफा, RBI ने दी बड़ी मंजूरी

दिवाली से पहले PhonePe को मिला बड़ा तोहफा, RBI ने दी बड़ी मंजूरी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:49 PM
bookmark
देश की अग्रणी फिनटेक कंपनियों में शुमार PhonePe को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से एक बड़ी मंजूरी मिल गई है। अब फोनपे ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम कर सकेगा। दिवाली से पहले यह मंजूरी फोनपे और देश के डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम दोनों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। RBI 

अब मिलेगा पेमेंट एग्रीगेटर का दर्जा

आरबीआई ने शुक्रवार को PhonePe को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस दे दिया। इसका मतलब है कि अब यह कंपनी न केवल डिजिटल पेमेंट की सुविधा देगी, बल्कि छोटे और मझोले व्यापारियों (SMEs) को पेमेंट कलेक्शन और सेटलमेंट की भी सेवाएं दे सकेगी। पहले तक फोनपे सिर्फ पेमेंट ट्रांजैक्शन की सुविधा देता था लेकिन अब यह मर्चेंट्स को पूरी पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइड कर सकेगा।

SME सेक्टर पर खास फोकस

फोनपे मर्चेंट बिजनेस के सीईओ युवराज सिंह शेखावत ने इस मौके पर कहा, “इस मंजूरी के बाद अब हम खासकर SME सेक्टर में बेहतर सर्विस दे पाएंगे, जहां अब तक व्यापारियों को सीमित और कमतर सेवाएं मिलती थीं।” फोनपे अब छोटे व्यापारियों को अपने प्लेटफॉर्म पर तेजी से ऑनबोर्ड कर सकेगा और उन्हें एक स्मूथ व सिक्योर पेमेंट अनुभव देगा।

क्या होता है ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर?

ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर ऐसी सर्विस होती है जो व्यापारियों को उनके ग्राहकों से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग और वॉलेट्स के जरिए ऑनलाइन पेमेंट लेने में मदद करती है। आइए समझते हैं यह कैसे काम करता है। मर्चेंट ऑनबोर्डिंग: कोई व्यापारी एग्रीगेटर के साथ रजिस्टर करता है, जहां उसकी KYC और बिजनेस वेरिफिकेशन होती है। पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन:  एग्रीगेटर व्यापारी की वेबसाइट या ऐप में डिजिटल पेमेंट सिस्टम जोड़ता है जिसे पेमेंट गेटवे कहते हैं। कई पेमेंट ऑप्शन: कस्टमर को UPI, कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। पेमेंट प्रोसेसिंग और सेटलमेंट: जब ग्राहक पे करता है, तो एग्रीगेटर उस पेमेंट को प्रोसेस करता है और कन्फर्मेशन या फेलियर का मैसेज भेजता है।

यह भी पढ़ें: Garba Night के लिए दिल्ली की इन लोकल मार्केट्स से करें जबरदस्त शॉपिंग

फोनपे का बढ़ता साम्राज्य

2016 में लॉन्च हुई PhonePe अब भारत की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनियों में से एक बन चुकी है। आज इसके पास 65 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स, 4.5 करोड़ से ज्यादा मर्चेंट नेटवर्क, रोजाना 36 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन। फोनपे का पोर्टफोलियो अब सिर्फ पेमेंट तक सीमित नहीं है। यह लेंडिंग, इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन, वेल्थ प्रोडक्ट्स, हाइपरलोकल ई-कॉमर्स (पिनकोड) और इंडस ऐपस्टोर जैसे क्षेत्रों में भी तेजी से विस्तार कर रहा है। RBI