Tuesday, 26 November 2024

Adani Group : अडाणी एंटरप्राइजेज चार प्रतिशत टूटा

Adani Group : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को सुबह के कारोबार में भी गिरावट का सिलसिला…

Adani Group : अडाणी एंटरप्राइजेज चार प्रतिशत टूटा

Adani Group : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को सुबह के कारोबार में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर चार प्रतिशत से अधिक टूट गया। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने समूह की चार कंपनियों के परिदृश्य को ‘स्थिर’ से ‘नकारात्मक’ कर दिया है। इसका असर सुबह के कारोबार में समूह की कंपनियों पर दिखा।

Adani Group :

 

बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सुबह के कारोबार में 4.32 प्रतिशत के नुकसान से 1,767.60 रुपये पर आ गया।अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन 2.56 प्रतिशत के नुकसान से 568.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए।अडाणी पावर 156.10 रुपये पर, अडाणी ट्रांसमिशन 1,126.85 रुपये पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी 687.75 रुपये पर और अडाणी टोटल गैस 1,195.35 रुपये पर आ गया। इन सभी शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट आई।बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स 3.34 प्रतिशत टूटकर 349 रुपये, अडाणी विल्मर 3.31 प्रतिशत टूटकर 421.65 रुपये, एनडीटीवी 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 203.95 रुपये पर आ गया। एसीसी का शेयर 1.49 प्रतिशत के नुकसान से 1,853 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

MP News किशोरी को गोली मारने वाले युवक का श​व रेल पटरी पर मिला

Related Post