MP News: जाबांज मां, सवा साल के बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ी महिला, फिर हुआ ये

MP copy
MP News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:19 AM
bookmark

MP News: खबर मध्य प्रदेश के उमरिया से है, जहां पर एक महिला अपने बच्चे के लिए जाबांज मां बन गई। सवा साल के बच्चे को बाघ से जबड़ों से बचाने के लिए महिला बाघ से भीड़ गई। बाघ और महिला के बीच करीब 20 मिनट तक युद्ध हुआ। अंतत: मां की ममता विजयी हुई और इस जाबांज मां ने बाघ से अपने मासूम बच्चे को बचा लिया। इस लड़ाई में महिला घायल हो गई, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP News

घटना उमरिया के रोहनिया गांव की है। एमपी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मानपुर बफर जोन से लगी ज्वालामुखी बस्ती निवासी भोला चौधरी की पत्नी अर्चना सुबह लगभग 10 बजे अपने सवा साल के बच्चे राजवीर को नजदीक की बाड़े में शौच के लिए ले गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपा बाघ बाहर निकल आया और और बच्चे को अपने जबड़े में दबा लिया।

बेटे को बचाने अर्चना बाघ से भिड़ गई। इस दौरान बाघ के नाखून अर्चना के फेफड़े तक घुसे, लेकिन वो लड़ती रही। इस दौरान शोर शराबा सुनकर बस्ती के लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे तो बाघ जंगल की ओर भाग गया। महिला और उसे बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एलएन रूहेला ने बताया कि महिला की पीठ पर नाखून के गहरे घाव थे। टांके लगाने के बाद भी खून नहीं रुक रहा था। बच्चे के सिर में चोट आई है, लेकिन वह खतरे से बाहर है।

आपको बता दें कि टाइगर रिजर्व के अधिकारी गांव में लगातार अलर्ट रहने के लिए मुनादी करा रहे हैं। उन्होंने लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है। खेत में छिपे बाघ को जंगल में खदेड़ने के लिए हाथियों की मदद ली जा रही है।

अगली खबर पढ़ें

Maharashtra News : राउत को राहत नहीं, अभी 19 तक रहेंगे जेल में

Sanjay 1 final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:54 PM
bookmark
Mumbai : मुंबई। सियासी खींचतान (political tussle) अब पुलिस (Police) और अदालत (Court) के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने का विवश है। पात्रा चाल भूमि घोटाले (Patra Chal Land Scam) में शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) को कोर्ट से एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी है। अदालत ने उन्हें 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विशेष पीएमएलए अदालत में सोमवार को पात्रा चॉल भूमि घोटाले मामले की सुनवाई हुई। आज ही संजय राउत की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने एक बार फिर से उन्हें 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसका मतलब साफ है कि अभी भी संजय राउत को राहत नहीं मिल रही है। इससे पहले 22 अगस्त को संजय राउत की न्यायिक हिरासत को 5 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था। मुंबई के एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी कड़ी में पूरा मामला विशेष अदालत में चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को एक अगस्त को गिरफ्तार किया था। 8 अगस्त को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। ईडी ने अदालत को बताया कि मामले में उसकी जांच अब भी जारी है। संजय राउत को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उन्हें उन पर गर्व है, क्योंकि वह किसी दबाव के आगे नहीं झुके। ठाकरे ने राउत को शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का कट्टर शिवसैनिक करार दिया और कहा कि वह एक पत्रकार हैं, एक शिवसैनिक हैं, निडर हैं।
अगली खबर पढ़ें

National News : बेटी की क्लॉस के टॉपर को जहर देकर मार डाला

Murder final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:59 AM
bookmark
Puducherry : पुडुचेरी। किसी के प्रति जलन इस हद तक हो सकता है कि कोई किसी की जान तक ले ले? आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन एक ऐसी ही सन्न कर देने वाली घटना उजागर हुई है। पुडुचेरी (Puducherry) के कराईकल (Karaikal) इलाके में 42 वर्षीय एक महिला ने अपनी बेटी की क्लास के टॉपर (topper) को जहर (Poison) देकर मार डाला। महिला को इस बात से जलन थी कि 13 वर्षीय छात्र उसकी बेटी की क्लास का टॉपर था। आरोपी महिला ने टॉपर को कोल्ड ड्रिंक में जहर डालकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल वो जेल की सलाखों की पीछे है। कराईकल के एसएसपी आर लोकेश्वरन ने बताया कि महिला इस बात से चिढ़ती थी कि 13 साल का बाल मणिकंदन पढ़ाई में हमेशा उसकी बेटी से बेहतर प्रदर्शन करता था। दोनों आठवीं क्लास के छात्र थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह के दौरान महिला ने बाल मणिकंदन को कोल्ड ड्रिंक में जहर डालकर पिला दिया। महिला ने वाचमैन से कहा था कि वो मणिकंदन की मां है, महिला ने वाचमैन को कोल्ड ड्रिंक की दो बोतल दी और कहा कि ये बाल मणिकंदन को समारोह के बाद दे दे। बाल मणिकंदन ने कोल्ड ड्रिंक की दोनों बोतल पी ली। उसे पीते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। घर पहुंचते ही उसे उल्टी होने लगी। माता-पिता उसे नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गए। इलाज के बाद वह घर आ गए, लेकिन शनिवार को अचानक उसकी तबीयत फिर खराब हो गई और उसे कराईकल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मणिकंदन ने अपनी मां को बताया कि उसे चौकीदार ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल दी थी, जिसे पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी है। छात्र की मां को कुछ शक हुआ। उसने कराईकल थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी लोकेश्वरन ने कहा कि पुलिस ने जांच की और दौरान आरोपी महिला से पूछताछ की और शनिवार रात उसे उठा लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने कोल्ड ड्रिंक में दस्त की दवा मिलाने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और एक स्थानीय अदालत ने उसे जेल भेज दिया।