डॉ. रेड्डीज ऑस्ट्रेलिया की मेने फार्मा के अमेरिकी जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करेगी

06 22
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:19 PM
bookmark

Delhi News: डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की एक अनुषंगी ने आस्ट्रेलिया की कंपनी मेने फार्मा की अमेरिका के जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए करार किया है। डॉ. रेड्डीज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह सौदा 10.5 करोड़ डॉलर में हुआ है।

Delhi News

हैदराबाद की दवा कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी डॉ.  रेड्डीज लैबोरेटरीज एसए ने सैलिसबरी की मेने फार्मा के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है। समझौते की शर्तों के तहत, डॉ. रेड्डीज लगभग नौ करोड़ डॉलर नकद के अग्रिम भुगतान के साथ डेढ़ करोड़ डॉलर का आकस्मिक भुगतान करेगी।

अधिग्रहण वाले पोर्टफोलियो में 45 वाणिज्यिक उत्पाद, चार पाइपलाइन वाले उत्पाद और 40 स्वीकृत गैर-विपणन वाले उत्पाद शामिल हैं। इनमें महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित कई जेनेरिक उत्पाद शामिल हैं। 30 जून, 2022 को समाप्त साल में मेने फार्मा ने अधिग्रहण वाले पोर्टफोलियो के लिए 11.1 करोड़ डॉलर का राजस्व कमाया था।

Mathura Holi Utsav: मथुरा में आज मनाई जाएगी लड्डूमार होली, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी

Delhi News: सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर मध्य दिल्ली में बढ़ाई सुरक्षा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Maharashtra News : ठाणे के एक इलाके में लगी आग से पांच वाहन जलकर खाक

Screenshot 2023 02 27 110219
Maharashtra News: Fire in an area of Thane gutted five vehicles
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Feb 2023 04:33 PM
bookmark
Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक इलाके में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से पांच वाहन जलकर खाक हो गए। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि वर्तक नगर इलाके में तड़के करीब चार बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Maharashtra News :

  उन्होंने बताया कि इलाके में एक इमारत के सामने खुले मैदान में कई वाहन खड़े थे।सावंत के मुताबिक, सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पांच वाहन जलकर खाक हो चुके थे। सावंत ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Health & Beauty : संतरे के सेवन से पाएँ निखरी और गोरी रंगत

अगली खबर पढ़ें

National Protein Day 2023 : शरीर के लिए प्रोटीन की जरुरत को समझें!

IMG 20230227 103506
Know the importance of protein for your body
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:57 PM
bookmark
आज भारत में चौथा प्रोटीन राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस (National Protein Day 2023) मनाया जा रहा है। हम सभी अपनी रोज़ की डाइट में तरह -तरह के आवश्यक पोषक तत्वों को शामिल करते हैं जैसे कि मिनरल और विटामिन आदि। इन सभी में प्रोटीन भी शरीर की बेहतर ग्रोथ में एक अहम भूमिका निभाता है। प्रोटीन के बिना कोशिकाओं और ऊतकों की मरम्मत और नयी कोशिका का निर्माण आदि सम्भव ही नहीं है। ऐसे में आम लोगों को प्रोटीन की महत्ता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 27 फ़रवरी को राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस (National Protein Day 2023) मनाया जाता है।

इन सरल भोज्य पदार्थों में है भरपूर प्रोटीन

शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के भोज्य पदार्थों में ही प्रोटीन की भरपूर मात्रा पायी जाती है। अगर आप शाकाहारी भोजन लेते हैं तो आपकी थाली में मौजूद दाल की एक कटोरी आपको लगभग 10-15 ग्राम प्रोटीन उपलब्ध कराती है। वहीं इसके अलावा पनीर और सोयाबीन भी प्रोटीन के अच्छे स्रोत माने गए हैं। नॉनवेज खाने में अंडे और मछली को प्रोटीन का बेहतर स्रोत माना गया है।

National Protein Day 2023

एक व्यक्ति अगर निश्चित मात्रा में प्रोटीन का सेवन हर रोज़ कर रहा है तो आप उसके बालों, स्किन और नाख़ून में इसकी चमक देख सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रोटीन आपके इम्युनिटी सिस्टम को भी मजबूत बनाता है जिससे आपका शरीर हर तरह की बीमारियों से लड़ सके।

जरूरत से ज्यादा प्रोटीन भी है नुकसानदेह

जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किये गए राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस (National Protein Day 2023) का एक अहम उद्देश्य यह भी है कि लोग यह बात समझ सकें कि जरूरत से ज्यादा प्रोटीन उनके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। शोध के अनुसार 45-60 ग्राम प्रोटीन की जरूरत एक स्वस्थ व्यक्ति को होती है। लेकिन अगर आप इससे ज्यादा प्रोटीन ग्रहण कर रहे हैं तो यह आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। आप थकान, वजन बढ़ना, कब्ज होना आदि के शिकार भी हो सकते हैं।

World NGO Day – आज विश्व एनजीओ दिवस, जानें इस दिन का इतिहास