Political News : सिब्बल ने आईटी नियमों में संशोधन को लेकर सरकार पर बोला हमला

Political News : सिब्बल ने आईटी नियमों में संशोधन को लेकर सरकार पर बोला हमला
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:00 AM
bookmark
Political News : पूर्व सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री कपिल सिब्बल ने आईटी संशोधन नियमों के फैक्ट चेक (तथ्य-जांच) प्रावधानों को लेकर केंद्र पर शनिवार को हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब सरकार तय करेगी कि क्या फर्जी है और क्या नहीं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में नहीं है।

Political News :

  इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी इंटरनेट कंपनियां अगर सरकार द्वारा अधिसूचित फैक्ट चेकर (तथ्य-अन्वेषक) द्वारा किसी जानकारी को गलत या भ्रामक बताने के बाद उसे हटाने में नाकाम रहती हैं, तो वे अपना संरक्षण गंवा सकती हैं। राज्यसभा के सदस्य सिब्बल ने कहा, “अब सरकार तय करेगी कि क्या फर्जी है और क्या नहीं। और अमित शाह जी कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में नहीं है।” शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ब्रिटेन में की गई हालिया टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा था क‍ि लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि ‘आपका परिवार’ तथा परिवारवाद की राजनीति खतरे में है। सिब्बल इसी टिप्पणी का हवाला दे रहे थे। चंद्रशेखर ने कहा था कि आईटी मंत्रालय एक संस्था को अधिसूचित करेगा, जो सरकार के संबंध में डाली गई ऑनलाइन सामग्री को झूठी सूचना के तौर पर चिन्हित करेगी। आईटी नियम 2021 के तहत दिशा-निर्देश जारी करते हुए मंत्री ने कहा था कि फैक्ट चेक पर काम अभी जारी है। उन्होंने नियमों को लेकर हो रही आलोचना को ‘‘जानबूझकर फैलाई गई गलत सूचना’’ बताकर उन्हें शुक्रवार को खारिज कर दिया था। चंद्रशेखर ने ट्विटर पर कहा, ‘‘कोई व्यापक अधिकार नहीं हैं, न ही यह ‘दमन’ है। आईटी नियमों में अक्टूबर 2022 से ही ऐसे प्रावधान हैं, जो सोशल मीडिया मध्यवर्ती (संस्थानों) को आईटी अधिनियम की धारा 79 के तहत छूट प्राप्त कुछ खास प्रकार की सामग्री को प्रसारित नहीं का निर्देश देते हैं।’’

Gujrat News : गुजरात पुलिस ठग किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर से अहमदाबाद लेकर आई

अगली खबर पढ़ें

तेजी से आगे बढ़ता ‘ब्लैक होल’ अचानक हब्बल दूरबीन से देखा गया

30 5
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Apr 2023 03:08 AM
bookmark

Delhi News :  अमेरिका के नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के मुताबिक करीब दो करोड़ सूर्य के आकार वाले एक अत्यधिक विशालकाय ‘ब्लैक होल’ ने नये तारों की दो लाख प्रकाश वर्ष की दूरी जितना लंबा एक संघनित निशान छोड़ा है।

नासा के हब्बल स्पेस टेलीस्कोप (दूरबीन) द्वारा अचानक देखे गये ब्लैक होल को हमारे सौर मंडल के अंदर इतनी तीव्र गति से आगे बढ़ते देखे जा सकता है कि हमारे सौरमंडल में यह 14 मिनट में पृथ्वी से चंद्रमा तक की यात्रा कर सकता है।

Delhi News

अमेरिका के कनेक्टिकट में न्यू हैवन स्थित येल यूनिवर्सिटी के पीटर वैन डोकुम ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हम ब्लैक होल के पीछे-पीछे एक निशान देख रहे हैं, जहां गैस ठंडी अवस्था में है और यह तारे का निर्माण करने में सक्षम है। इसलिए हम ब्लैक होल के पीछे-पीछे तारे का निर्माण होते देख रहे हैं।’’

डोकुम ने कहा, ‘‘हम जो कुछ भी देख रहे हैं वह परिणाम है। जैसा कि (समुद्र में) जहाज के गुजरने के बाद उसके पीछे के जल को देखते हैं, हम वैसी ही आकृति ब्लैक होल के पीछे देख रहे हैं।’’

शोधार्थियों ने द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में अपना अध्ययन प्रकाशित किया है।

डोकुम ने कहा कि एक छोर पर ब्लैक होल है और दूसरे छोर पर इसकी मूल आकाशगंगा है। उन्हें लगता है कि गैस ब्लैक होल की गति के कारण गर्म हो रही है, या इसका कारण ब्लैक होल के चारों ओर मौजूद एक ‘डिस्क’ से हुआ विकिरण रहा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था।’’

खगोलविदों को संदेह है कि यह घटनाक्रम अत्यधिक विशालकाय ब्लैक होल की कई टक्करों के परिणामस्वरूप हुआ होगा।

उन्होंने कहा कि अगला कदम, ब्लैक होल के विस्तार की पुष्टि करने के लिए नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप और चंद्र एक्सरे वेधशाला से इस घटनाक्रम पर नजर रखना होगा।

Noida News : PM मोदी, CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला छात्र गिरफ्तार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Himachal Pradesh : हमीरपुर में आग से घर जलकर खाक, लाखों की संपत्ति का नुकसान

29 3
Himachal Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:57 PM
bookmark

Himachal Pradesh : हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के मनसई गांव में आग लगने से एक मकान जलकर खाक हो गया और लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Himachal Pradesh

उन्होंने बताया कि घर में चार भाइयों सुभाष चंद, अर्जुन कुमार, सुरेंद्र और संजू के परिवार रहते थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और दमकल की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी।

जिला प्रशासन ने पंचायत को प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। नायब तहसीलदार कंगू बलवंत ठाकुर ने बताया कि संबंधित पटवारी को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने को कहा गया है।

प्रभावित भाइयों ने दावा किया कि आग में उनकी लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उप संभागीय अधिकारी (नादौन) अपराजिता चंदेल ने बताया कि पीड़ितों को 20,000 रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की गई है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।