Saturday, 4 January 2025

Sidhu Moosewala : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘मेरा ना’ मरणोपरांत किया गया जारी

Sidhu Moosewala New Song :  नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक साल पूरे होने से कुछ…

Sidhu Moosewala : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘मेरा ना’ मरणोपरांत किया गया जारी

Sidhu Moosewala New Song :  नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक साल पूरे होने से कुछ समय पहले उनका गाना ‘मेरा ना’ शुक्रवार को जारी किया गया। यह गाना दिवंगत गायक के सोशल मीडिया ‘हैंडल’ पर जारी किया गया है, जिसका संचालन उनका परिवार करता है। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 28 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 10 लाख से अधिक ‘लाइक’ मिल चुके हैं।

नाइजीरियाई गायक बर्ना ब्वॉय ने पिछले साल ब्रिटेन में मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की थी। बर्ना ने इसे ‘रैप’ का रूप दिया है। स्टील बैंगलेज ने इसका संगीत दिया है।

Sidhu Moosewala New Song

वीडियो में मूसेवाला की कई तस्वीरों और दीवारों, अखबार और ट्रकों पर लगी उनकी कई पेंटिंग को दिखाया गया है। साथ ही विभिन्न शहरों में बिलबोर्ड पर उनकी वीडियो प्रस्तुति को भी दिखाया गया है।

वीडियो में गाने के खत्म होने पर एक झंडा नजर आता है जिस पर गायक की तस्वीर के ऊपर ‘जस्टिस फॉर मूसेवाला’ लिखा नजर आता है।

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गायक-रैपर ने ‘सो हाई’, ‘सेम बीफ’, ‘द लास्ट राइड’, ‘जस्ट लिसेन’ और ‘295’ जैसे गाने गाए थे।

‘मेरा ना’ गायक का तीसरा गाना है, जो मूसेवाला की हत्या के बाद जारी किया गया है। मूसेवाला की हत्या के एक महीने बाद उनके यूट्यूब चैनल पर उनका गाना ‘एसवाईएल’’ जारी किया गया था।

आप मंत्र की शक्ति को मानते हैं तो यह मंत्र आपको कर देगा मालामाल Chamatkari Mantra

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post