Kalkata News : हवाई जहाज में युवक ने बोले बस 'दो शब्द' और फ्लाइट छोड़कर भागे पैसेंजर, जानें क्यों ?

01 5
Kalkata News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:29 AM
bookmark

Kalkata News : भारत से कतर जा रही कतर एयरवेज (Qatar Airways) की एक फ्लाइट उड़ने ही वाली थी कि अचानक ऐसा कुछ हो गया कि सभी यात्रियों को आनन फानन में फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। फ्लाइट में सवार एक युवक ने जहाज के उड़ान भरने से पहले ऐसा कुछ बोल दिया, जिससे फ्लाइट सवार सभी यात्री बुरी तरह से घबरा गए। सभी यात्री यह सोचने लगे कि अब क्या होगा, कैसे वह अपनी यात्रा को पूरा करेंगे। युवक की बात से यात्रियों के दिमाग में कई सवाल अचानक ने कौंधने लगे। आखिर इस युवक ने ऐसा क्या बोल दिया कि सभी यात्रियों को आनन फानन में फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया और पूरे जहाज को खाली करा दिया गया।

Kalkata News - India to Doha flights

दरअसल, हम आपको बताते हैं​ कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट से कतर एयरवेज की एक फ्लाइट दोहा जा रही थी। कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी थी। इसी दौरान फ्लाइट में सवार एक युवक जोर जोर से चिल्लाने लगा। उसके चिल्लाने की वजह किसी को समझ में नहीं आई और फ्लाइट सवार यात्रियों को नीचे उतार दिया गया और आनन फानन में फ्लाइट की तलाशी ली गई। यह युवक इतना जोर से बम बम कहकर चिल्लाया कि सभी यात्रियों के कान खड़े हो गए और वह भयभीत हो गए।

आनन फानन में फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने इसकी शिकायत सीआईएसएफ से की। फ्लाइट की तलाशी ली गई। युवक के पिता ने अधिकारियों को बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है।

कोलकाता से दोहा जा रही थी फ्लाइट

आपको बता दें कि कोलकाता एयरपोर्ट से कतर एयरवेज की फ्लाइट QR541 कोलकाता से दोहा जा रही है। उसकी उड़ान में देरी हो रही है क्योंकि एक युवक उसमें बम होने की बात को लेकर चिल्लाने लगा। फ्लाइट के क्रू मेंम्बर्स ने इसकी शिकायत सीआईएसएफ को दी। सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया।

पूछताछ के दौरान उस युवक ने दावा किया कि उसे किसी ने विमान के अंदर बम के बारे में बताया था, जिसके बाद एयरक्राफ्ट को स्निफर डॉग्स के जरिए चेक किया गया। हालांकि उस युवक के पिता ने अधिकारियों को बताया कि उसके बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इसको लेकर उन्होंने सीआईएसएफ अधिकारियों को डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए।

फ्लाइट में बम की अफवाह की वजह से उड़ान में देरी हो रही है। पहले सीआईएसएफ ने सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया था और अब उन्हें वापस विमान में बैठना होगा, जिसके बाद ही फ्लाइट टेकऑफ होगी। अभी तक फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर ही है।

विदेशों में भी हो चुकी है इस तरह की घटना

कुछ समय पहले अमेरिका में अपनी फ्लाइट छूटने से नाराज एक यात्री ने बम की अफवाह उड़ा दी थी। उसने कॉल कर फ्लाइट के कर्मचारियों को बताया कि उसके सामान में बम है। इससे फ्लाइट में विस्फोट हो सकता है। ऐसे अफवाह उड़ाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमेरिकी न्यूज एजेंसी फॉक्स न्यूज के अनुसार, यात्री को 5 मई 2023 को लास वेगास से लॉस एंजिलिस जाने वाली फ्लाइट में सवार होना था, लेकिन ट्रैफिक में फंसे होने के कारण उसकी फ्लाइट मिस हो गई। इस बात से नाराज यात्री ने लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 2 बजे धमकी दी, उसने बताया की फ्लाइट में बम हो सकता है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता वहां पहुंचा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट कर्मचारी ने बताया कि आपकी फ्लाइट में बम है। इतना कहने के बाद शख्स ने फोन कट कर दिया। फ्लाइट में बम की तलाश की गई, लेकिन बम नहीं मिला। पता चला कि बम होने की बात झूठी थी।

जिस यात्री की फ्लाइट मिस हुई थी उसने सूचना देते हुए कहा कि लॉस एंजिल्स जाने वाली जेटब्लू फ्लाइट में उसके सामान में विस्फोटक हो सकता है। लास वेगास पुलिस विभाग ने अफवाह उड़ाने यात्री को गिरफ्तार कर लिया था।

Kalkata News - हैदराबाद में भी उड़ाई गई थी झूठी अफवाह

फ्लाइट में बम होने की झूठी अफवाह की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के वारदात सामने आ चुकी है। फरवरी के महीने में हैदराबाद से चेन्नई से जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। आनन-फानन में फ्लाइट की जांच कराई गई। हालांकि बम विरोधी दस्ते को कोई बम नहीं मिला। बम की अफवाह फैलाने वाले शख्स को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। Kalkata News

Baba Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर को अपना प्राणनाथ बना बैठी यह MBBS स्टूडेंट, बस 16 जून का है इंतजार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Baba Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर को अपना प्राणनाथ बना बैठी यह MBBS स्टूडेंट, बस 16 जून का है इंतजार

Capture e1685982967242
Baba Bageshwar Dham
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jun 2023 03:08 AM
bookmark

Baba Bageshwar Dham: डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही शिवरंजनी तिवारी ने गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक के लिए सिर पर कलश रखकर पदयात्रा शुरू की है। शिवरंजनी अभी 20 साल की हैं और MBBS की स्टूडेंट हैं। उनका कहना है कि इस यात्रा का मकसद क्या है, इसका खुलासा 16 जून को धीरेंद्र शास्त्री खुद कर देंगे, क्योंकि वो मन की बात जान लेते हैं। इस दौरान शिवरंजनी ने धीरेंद्र शास्त्री को प्राणनाथ कहकर संबोधित किया।

Baba Bageshwar Dham

चित्रकूट में साधु-संतों से लिया आशीर्वाद

गौरतलब है कि शिवरंजनी तिवारी मूल रूप से मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली है और जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के परिवार से ताल्लुक रखती है। उसने खैरागढ़ से 8 साल तक संगीत की शिक्षा हासिल की है। शनिवार (3 जून) को उसकी पदयात्रा चित्रकूट के संतोषी अखाड़ा पहुंची। यहां उसने साधु-संतों से आशीर्वाद लिया। साथ ही मंझ हुई गायिका की तरह भजनों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यात्रा के मकसद का खुलासा 16 जून को होगा

इस दौरान कहा कि किस मकसद से गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक कलश लेकर पदयात्रा शुरू की है, इसका खुलासा 16 जून को धीरेंद्र शास्त्री और वो खुद करेगी। मन की बात जानने वाले बागेश्वर धाम सरकार उसके मन की बात भी बताएंगे। यात्रा में उसके साथ पिता, भाई और अन्य लोग भी शामिल हैं।

हर कोई कहता है कि मैंने यात्रा इसलिए शुरू की

शिवरंजनी का कहना है कि गंगा कलश यात्रा गंगोत्री धाम से शुरू की है। जब से ये कलश रखा है, तब से तरह-तरह की बातें हो रही हैं। हर कोई कहता है कि मैंने ये यात्रा इसलिए शुरू की है क्योंकि मनचाहा वर पाना चाहती हूं। कई लोग कह रहे हैं कि मैं अपने हाथों में फूलों की माला लेकर जा रही हूं, जिसे धीरेंद्र शास्त्री के गले में डालने वाली हूं। लोगों को बताना चाहूंगी कि महाराज श्री अंतर्यामी हैं... प्राणनाथ हैं... भगवान हैं... वो मन की बात जान लेते हैं। मैं सभी से कहना चाहती हूं कि 16 जून तक का इंतजार कीजिए।

महाराज जी 16 जून को लाइव होंगे, खुद बता देंगे मेरे मन की बात

शिवरंजनी ने आगे कहा, "16 जून को महाराज जी मेरे साथ लाइव होंगे तो खुद ही बता कि देंगे मेरे मन में क्या है। वो खुद ही बता देंगे कि मैंने ये यात्रा क्यों निकाली। मैं ये क्यों बताऊं कि मेरे मन में क्या है। महाराज जी खुद बताएंगे। कुछ बातें राज ही अच्छी लगती हैं। मैं के भाव अभी प्रकट नहीं कर सकती । " कलश यात्रा तो करनी ही है, तो सोचा क्यों ना बागेश्वर धाम चली जाऊं ' शिवरंजनी ने कहा कि "मैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बहुत सालों से फॉलो कर रही हूं। साल 2021 से उनके हर वीडियो देखती है। इसी वजह से मेरे मन में भक्ति जगी। इसके बाद मैंने सोचा कि मुझे कलश यात्रा तो करनी ही हैं, तो क्यों ना बागेश्वर धाम चली जाऊं।

जया किशोरी से जुड़ चुका है बाबा का नाम

आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी से भी जुड़ चुका है। सोशल मीडिया पर तो यहां तक चर्चा फैल गई थी कि जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री एक दूसरे को पसंद करते हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं और जया किशोरी को बकायदा एक टीवी चैनल पर आकर अपने बारे में सफाई देनी पड़ी थी। जया किशोरी ने कहा है कि वह कभी बाबा से नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि उनका नमा बाबा के साथ जोड़ा जाना गलत है। जया किशोरी ने कहा कि उन्हें और बाबा को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। (Baba Bageshwar Dham)

https://www.youtube.com/shorts/N6fagQMlFpg

Noida News : साइबर ठगी होते ही तुरंत करें यह काम, वापस मिलेंगे आपके सारे दाम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Excise Scam : कोर्ट ने लुकआउट सर्कुलर को रद्द करने पर CBI से जवाब मांगा

32 2
Delhi Excise Scam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jun 2023 01:51 AM
bookmark

Delhi Excise Scam : नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में एक सरकारी गवाह द्वारा उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) वापस लेने के अनुरोध वाली अर्जी पर सोमवार को सीबीआई से जवाब मांगा। कोर्ट ने पूछा कि आरोपी को माफ कर दिए जाने के बाद भी एलओसी कैसे जारी रह सकता है।

Delhi Excise Scam

विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने आरोपी से सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई की खिंचाई की। न्यायाधीश ने सीबीआई के वकील से कहा कि किस प्रावधान के तहत एलओसी को जारी रखा जा सकता है ? बेहतर होगा कि आप इसे वापस ले लें। अगर अदालत कोई आदेश पारित करती है, तो वह इसे कड़ाई के साथ पारित करेगी।

सीबीआई के वकील ने दलील दी कि देश में अरोड़ा की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एलओसी को जारी रखा गया। इस पर कोर्ट ने जांच अधिकारी और वकील को एलओसी जारी करने और वापस लेने संबंधी दिशा-निर्देश प्रस्तुत करने के लिए कहा।

अदालत इस मामले की अगली सुनवाई आठ जून को करेगी। अपनी अर्जी में अरोड़ा ने कहा कि वह 15 जून को नीदरलैंड की यात्रा करने वाले हैं। अदालत ने पिछले साल 16 नवंबर को पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कथित करीबी सहयोगी अरोड़ा को मामले में सरकारी गवाह बनाने और उन्हें माफ करने की सीबीआई की याचिका को स्वीकार कर लिया था।

Delhi Excise Scam - क्या है दिल्‍ली का शराब घोटाला ?

नवंबर 2021 में दिल्‍ली सरकार ने बड़े जोर-शोर से नई आबकारी नीति लॉन्‍च की। इससे दिल्‍ली में शराब काफी सस्‍ती हो गई और रिटेलर्स को डिस्काउंट देने की छूट भी मिली। हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाए कि शराब लाइसेंस बांटने में धांधली हुई। चुनिंदा डीलर्स को फायदा पहुंचाया गया। जुलाई 2022 आते-आते आंच इतनी तेज हो गई कि उपराज्‍यपाल ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांग ली। रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच को एलजी ने मंजूरी दे दी। उसी केस की जांच करते हुए सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया है।

दिल्‍ली शराब घोटाला केस में कौन-कौन आरोपी ?

सीबीआई ने मामले में 15 लोगों और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया। सीबीआई की FIR में शामिल आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

मनीष सिसोदिया अरवा गोपी कृष्‍णा आनंद तिवारी पंकज भटनागर विजय नायर मनोज राय अमनदीप धल समीर महेंद्रू अमित अरोड़ा बडी रिटेल प्राइवेअ लिमिटेड दिनेश अरोड़ा महादेव लिकर्स सनी मारवाह अरुण रामचंद्र पिल्‍लई अर्जुन पांडेय अज्ञात सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट पर्सन

प्रवर्तन निदेशालय भी दिल्‍ली शराब घोटाला केस की जांच कर रहा है। उसने इसी महीने मामले में चार्जशीट दायर की। ईडी की चार्जशीट में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया, तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के. कविता (तस्‍वीर में) समेत कई प्रमुख व्‍यक्तियों के नाम आए हैं।

मनीष सिसोदिया पर क्या आरोप हैं ?

कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए शराब बेचने वाली कंपनियों की 144.36 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस माफ कर दी गई। एल-1 के टेंडर में शामिल एक कंपनी की 30 करोड़ रुपये की अर्नेस्ट डिपॉजिट मनी कंपनी को वापस कर दी गई। विदेशी शराब और बियर के केस पर मनमाने ढंग से 50 रुपये प्रति केस की छूट दी गई, जिसका फायदा कंपनियों ने उठाया। एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी को दो जोन के ठेके दे दिए गए। कार्टल पर पाबंदी के बावजूद शराब विक्रेता कंपनियों के कार्टल को लाइसेंस दिए गए। बिना एजेंडा और कैबिनेट नोट सर्कुलेट कराए कैबिनेट में मनमाने तरीके से प्रस्ताव पास करवाए गए। शराब विक्रेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए ड्राई डे की संख्या 21 से घटाकर 3 की गई। मास्टर प्लान के नियमों का उल्लंघन करते हुए नॉन कन्फर्मिंग इलाकों में शराब के ठेके खोलने की इजाजत दी गई। ठेकेदारों का कमीशन 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया। दो जोनों में शराब निर्माता कंपनी को रिटेल सेक्टर में शराब बेचने की इजाजत दी गई। एलजी की मंजूरी लिए बिना दो बार पॉलिसी को एक्सटेंड किया और मनमाने तरीके से डिस्काउंट ऑफर दिए गए, जिससे कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचा। नई पॉलिसी लागू करने में जीएनसीटी एक्ट-1991, ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 का उल्लंघन किया गया। टेंडर जारी होने के बाद 2021-22 में लाइसेंस हासिल करने वालों को कई तरह के गैरवाजिब लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर तय प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया।

मनीष सिसोदिया से क्या सवाल पूछे गए ? गिरफ्तारी से पहले मनीष सिसोदिया से सीबीआई के वो 8 सवाल, जिसके फेर में बुरे फंस गए!

चार्जशीट में नाम नहीं फिर अरेस्ट क्‍यों हुए सिसोदिया ?

नवंबर 2022 में सीबीआई ने मामले में पहली चार्जशीट दायर की। हालांकि, इसमें सिसोदिया का नाम नहीं था। सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को सिसोदिया से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया से दस्तावेजी, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल सबूतों के बारे में पूछताछ हुई।

आबकारी केस में अबतक क्‍या-क्‍या हुआ ?

17 नवंबर 2021 : दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति लॉन्च हुई, बीजेपी ने घोटाला होने के आरोप लगाए।

1 जुलाई 2021 : नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल ने चीफ सेक्रेट्री से रिपोर्ट मांगी।

22 जुलाई 2022 : चीफ सेक्रेट्री के द्वारा 8 जुलाई को भेजी रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई से जांच कराने की मंजूरी दी।

28 जुलाई 2022 : विवाद बढ़ता देख दिल्ली सरकार ने नई नीति को वापस लिया। एलजी ने एक महीने का एक्सटेंशन दिया।

17 अगस्त 2022 : आबकारी मामले में सीबीआई ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया।

19 अगस्त 2022 : मनीष सिसोदिया के घर और दफ्तर पर सीबीआई ने छापे मारे और कुछ दस्तावेज व उपकरण जब्त किए।

30 अगस्त 2022 : सीबीआई की टीम ने गाजियाबाद स्थित पंजाब नैशनल बैंक में सिसोदिया के बैंक लॉकर को खंगाला।

1 सितंबर 2022 : पुरानी आबकारी नीति फिर से लागू हुई।

Delhi Excise Scam

6 सितंबर 2022 : सीबीआई के बाद ईडी ने भी नई आबकारी नीति मामले में जांच शुरू की, 35 से अधिक जगहों पर छापे मारे गए।

19 सितंबर 2022 : ईडी ने समन देकर आप विधायक और एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक को पूछताछ के लिए बुलाया, 10 घंटे तक की पूछताछ।

27 सितंबर 2022 : आबकारी मामले में पहली गिरफ्तारी हुई। आम आदमी पार्टी के कम्यूनिकेशन और सोशल मीडिया इंचार्ज के रूप में काम कर रहे विजय नायर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया।

28 सितंबर 2022 : मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ईडी ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया।

7 अक्टूबर 2022 : ईडी ने फिर से देशभर में 30 से अधिक जगहों पर छापेमारी की, एक शख्स के घर से 1 करोड़ रुपये बरामद किए।

17 अक्टूबर 2022 : सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया, 8 घंटे बाद छोड़ा।

25 नवंबर 2022 : सीबीआई ने केस में पहली चार्जशीट दाखिल की, जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के रूप में नहीं था।

30 नवंबर 2022 : ईडी की एक रिपोर्ट के जरिए पहली बार इस केस में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता का नाम सामने आया। आबकारी नीति से जुड़ी दक्षिण भारत की एक कंपनी में कविता के भी शामिल होने का दावा किया गया।

11 दिसंबर 2022 : सीबीआई की टीम ने हैदराबाद में कविता से पूछताछ की।

2 फरवरी 2023 : ईडी ने आबकारी नीति मामले में चार्जशीट दाखिल की। पहली बार इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी आया।

18 फरवरी 2023 : सीबीआई ने एक बार फिर समन भेजकर सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया।

19 फरवरी 2023 : सिसोदिया ने बजट बनाने में व्यस्तता का हवाला देते हुए सीबीआई से कुछ दिनों की मोहलत मांगी।

20 फरवरी 2023 : सीबीआई ने सिसोदिया को एक हफ्ते की मोहलत दी, 26 फरवरी को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया।

26 फरवरी 2023 : सीबीआई ने सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद अरेस्‍ट कर लिया। Delhi Excise Scam

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना ‘कवच ना रहे ट्रेन में दुर्घटना भईल भारी’ देखें वायरल वीडियो

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।