Kiran Bedi- सिखों पर जोक मारने की वजह से किरण बेदी फंसी विवादों में, अब मांगी माफी

Picsart 22 06 15 11 21 27 652
किरण बेदी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:23 AM
bookmark
देश की पहली महिला आईपीएस वह पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) द्वारा सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर किरण बेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर 12 बजने को लेकर सिखों के ऊपर मजाकिया टिप्पणी करते हुए नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा यह वीडियो चेन्नई में आयोजित हुए एक कार्यक्रम का है, जो इनकी पुस्तक 'फीयरलेस गवर्नेंस' (Kiran Bedi Book Fearless Governess) के विमोचन का है। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह (Jarnail Singh) ने किरण बेदी के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि -"जब मुगल भारत को लूट कर, बहन, बेटियों को अगवा कर ले जा रहे होते थे, तब सिख ही उनसे डटकर लड़ते व बहन, बेटियों की रक्षा करते थे। 12 बजे था मुगलों पर हमला करने का समय। यह है 12 बजे का इतिहास। शर्म आनी चाहिए भाजपा के टुच्ची सोच वाले नेताओं को, जो उस एहसान के बदले सिखों का मजाक उड़ाते हैं।" आप नेता का कहना है कि किरण बेदी ने जानबूझकर सिखों का मजाक उड़ाया है। हालांकि अब इस पर किरण बेदी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। ट्विटर पर एक पोस्ट में किरण बेदी ने लिखा है कि-."मैं अपनी कम्युनिटी के लिए सबसे अधिक सम्मान रखती हूं। मैं बाबा नानक देव जी की भक्त हूं। मैंने जो भी अपनी ओर से दर्शकों से कहा है। कृपया उसे गलत ना समझे।मैं इसके लिए क्षमा चाहती हूं। मैं सेवा और दयालुता में विश्वास करती हूं।" किरण बेदी के वीडियो (Kiran Bedi Viral video) के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार उनपर अभद्र मैसेज और टिप्पणी की जा रही है।
Brahmastra Trailer- लंबे समय से चर्चा में चल रही मूवी का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो
अगली खबर पढ़ें

योग कोरोना काल में बना संजीवनी: सचिन कुमार

WhatsApp Image 2022 06 13 at 10.53.52 AM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:14 AM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल योगा ई कॉन्क्लेव (International Yoga E Conclave at Delhi College of Art and Commerce, University of Delhi) का भव्य आयोजन हुआ। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय योग के विभिन्न संस्थानों ने कॉन्क्लेव में भाग लिया। मुख्य योग शिक्षक पतजंलि युवा भारत योगी सचिन कुमार ने अपने उद्बोधन में योग के बारे में बहुत अहम जानकारियां दी एवं इस बार 2 साल के बाद जमीनी स्तर पर होने जा रहे ऑफलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने बताया कोरोना के कालखंड में योग ने किस प्रकार लोगों के जीवन की रक्षा की, इस समय में जिन लोगों को योग कराया गया उनकी इम्युनिटी कैसे स्ट्रांग हुई और उन्हें कोरोना से लडऩे में बहुत ही ताकत मिली, जो लोग कोरोना होने पर योग नहीं कर पाए उन्हें कोरोना के बाद बहुत ही जबरदस्त साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा। इस बार का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही भव्य रूप में मनाने का आह्वान किया।
अगली खबर पढ़ें

Cyber Attack: सायबर हमला, महाराष्ट्र की 70 समेत देश की 500 वेबसाइट पर हमला

Cyber 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 03:37 AM
bookmark
Cyber Attack : देश में मंगलवार को बड़ा सायबर हमला हुआ। देश की 500 से ज्यादा वेबसाइट को हैक किया गया है। इनमें महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की साइट समेत 70 वेबसाइट शामिल हैं। इनमें से तीन सरकारी हैं। मामले में मलेशिया व इंडोनेशिया के हैकरों पर शक जताया गया है। महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडेय ने बताया कि हमने कई वेबसाइट्स को बहाल कर लिया है। कई की बहाली का काम चल रहा है। निजी यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट्स हैक करने के बाद राज्य की 70 से ज्यादा वेबसाइट्स पर हमला किया गया। इनमें से तीन सरकारी थी। हैक की गई वेबसाइट की संख्या 500 से ज्यादा है। एडीजी पांडेय ने कहा कि देश में चल रहे सांप्रदायिक तनाव के बीच कई साइबर हैकरों ने मिलकर यह हमला बोला। देश में कई वेबसाइटों को हैक किया गया है। मामले में दो देशों मलेशिया और इंडोनेशिया के हैकरों के नाम सामने आ रहे हैं। यह गिरोह भारत में सक्रिय है या नहीं, इस बारे में हमें अभी जानकारी नहीं मिली