Ukraine Russia War यूक्रेन से हरदोई लौटी छात्रा अब पड़ सकती है मुसीबत में, जानें क्यों?

Vaishaliyadav
Ukraine Russia War
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:19 AM
bookmark

Ukraine Russia War : यूक्रेन (Ukraine Russia War) में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार का ऑपरेशन गंगा (Ukraine Russia War) जारी है। अब तक हजारों बच्चों को वापस लाया जा चुका है। शुक्रवार की सुबह भी एयरफोर्स के दो C-17 विमानों से 210 छात्रों की भारत वापसी हुई है। ये दोनों विमान नई दिल्ली के करीब हिंडन एयरबेस पर उतरे। युद्ध के हालात, डर और दहशत के बीच यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं में से अगर किसी की सबसे ज्यादा हुई तो वह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली वैशाली यादव हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वैशाली यादव ग्राम प्रधान हैं और वह लंबे समय से गांव छोड़ यूक्रेन में रह रही थीं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब रूस ने यूक्रेन पर हमला कर लिया और वैशाली ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई।

Ukraine Russia War

फिलहाल, वैशाली यादव अपने देश लौट आई हैं। वह शुक्रवार को लखनऊ स्थित अपने घर पहुंची हैं। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, वैशाली के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि उनकी बेटी यूक्रेन से सकुशल वापस भारत आ चुकी है और अभी वह लखनऊ में है। साथ ही यह भी बताया कि वह वर्तमान में प्रधान है और साल में दो उपस्थिति दर्ज कराना आवश्यक होता है, इसके लिए वह एक उपस्थिति दर्ज कराकर गई थी। दूसरी के लिए अभी समय है। इस बीच जो भी काम पड़े वह इंटरनेश के जरिए हुए जैसे अन्य प्रधानों के होते हैं। उन्‍होंने बताया कि उनकी बेटी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उनकी छवि खराब हो।

बता दें, वैशाली यादव सांडी विकासखंड के तेरपुरसौली गांव की ग्राम प्रधान हैं। प्रधान चुने जाने के दौरान ही वह यूक्रेन के इवानो फ्रेंक्विस्क में मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं थीं। प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद वह दोबारा यूक्रेन चली गईं। इसको लेकर गांव में लोगों के अंदर गुस्सा था। मामला सामने आने के बाद पंचायतराज ने भी गुस्सा जाहिर किया था। एडीएम वंदना त्रिवेदी के मुताबिक, वैशाली यादव के खिलाफ पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

युद्ध के हालात के बीच वैशाली ने यूक्रेन से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। हालांकि, यूजर्स ने इसे लेकर वैशाली को ट्रोल करना शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि सपा नेता की बेटी होने के कारण वह सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि वैशाली पर कार्रवाई हुई, उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि, प्रशासन ने इस तरह की खबरों का खंडन किया।

अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022: यूपी के पूर्वांचल में किस दल की जगी छठे चरण के मतदान से उम्‍मीदें?

Up elections 2022
up elections 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:32 AM
bookmark
UP Elections 2022: नई दिल्‍ली. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) चल रहे हैं, जिनका छठा चरण समाप्त हो गया है और सातवें चरण का चुनाव (UP Elections 2022) 7 मार्च को होना हैं। वहीं इस बीच छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 55.56 फीसदी मतदान हुआ, जो 2017 के चुनाव की तुलना में एक फीसदी कम है। छठे चरण के वोटिंग ट्रेंड देखें तो दलित बहुल जिलों में बंपर वोटिंग हुई है, तो वही मुस्लिम बहुल जिलों में मतदान फीका रहा, जबकि पहले पांच चरणों में मुस्लिम जमकर वोटिंग कर रहे थे। इस चरण में ओबीसी और ब्राह्मण वोटर भी निर्णायक माने गए हैं। 2012 की तरह दिखा छठे चरण का वोटिंग ट्रेंड यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के 10 जिलों में 57 सीटों पर उतरे 676 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई हैं। अब तक के 5 चरण की तरह ही छठे चरण में भी वोटिंग परसेंटेज कम रही। वही गुरुवार को छठे फेज में पूर्वांचल के पूर्वी इलाके की सीटों पर मतदान हुए। जहां कुर्मी, यादव, निषाद, ब्राह्मण और दलित अहम भूमिका में है तो कुछ जिले में मुस्लिम भी निर्णायक साबित हो सकते हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, छठे चरण की 57 सीटों पर 55.56 फीसदी  मतदान रहा जबकि 2017 के चुनाव में इन्हीं सीटों पर 56.52 फीसदी और 2012 में 55.19 फीसदी वोटिंग रही थी। UP Election 2022- मुख्तार अंसारी के बेटे का विवादित बयान ‘6 महीने तक ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं’ किस जिले में कितनी रही वोटिंग यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के वोटिंग ट्रेंड को देखा जाये, तो पिछले चुनाव से एक फीसदी वोटिंग कम हुई है और 2012 के आसपास ही मतदान किस जिले में कितनी वोटिंग रही। इस फेज में अंबेडकरनगर में 62.22 फीसदी, बलिया में 53.93 फीसदी, बलरामपुर में 48.73 फीसदी, बस्ती में 56.81 फीसदी, देवरिया में 54.60 फीसदी, गोरखपुर में 56.23 फीसदी, कुशीनगर में 57.28 फीसदी, महराजगंज 59.63 फीसदी, संत कबीर नगर 54.39 फीसदी और सिद्धार्थ नगर 50.19 फीसदी मतदान रहा।
अगली खबर पढ़ें

HVPNL Recruitment 2022: बिना परीक्षा दिए इस विभाग में पा सकते हैं नौकरी

Hr
HVPNL Recruitment 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Mar 2022 06:52 PM
bookmark

HVPNL Recruitment 2022: हरियाणा पावर यूटिलिटीज (HVPNL Recruitment 2022) यानी हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL Recruitment 2022), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड  और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड  ने असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों (HVPNL Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हो गई है।

HVPNL Recruitment 2022

भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 62 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 02 मार्च 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2022

रिक्ति विवरण

[caption id="attachment_18366" align="alignnone" width="700"]HVPNL Recruitment 2022 HVPNL Recruitment 2022[/caption]

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 62 पद

HVPNL – 5 UHBVNL – 17 DHBVNL – 40

योग्यता मानदंड

केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में BE/B.Tech या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 20 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

पुरुष उम्मीदवारों के लिए सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के सभी आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए: रु. 500/- पुरुष एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस / सभी राज्यों की सभी (सामान्य और आरक्षित) श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए – रु. 125/- केवल हरियाणा राज्य के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: शून्य

 वेतन

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 53100- 167800 पे मैट्रिक्स लेवल-9 के तहत भुगतान किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

गेट परीक्षा: 80 अंक [सामान्यीकृत गेट अंक (100 में से) को 0.8 से गुणा करके 80 अंकों में से परिवर्तित/स्केल किया जाएगा] सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव: 20 अंक

आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट hvpn.org.in

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://hvpn.org.in/#/ पर क्लिक करके भी इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही इस लिंक https://hvpn.org.in:8443/profile/1646214243393Advt-02-03-2022.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन  को भी देख सकते हैं।

Read Also- UP Police Recruitment 2022 : यूपी पुलिस में 2430 पदों पर निकली भर्ती