Political News : जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र ने डाली है यूसीसी की गुगली : सचिन

14 12
To divert attention from public issues, the center has put the googly of UCC: Sachin
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 11:31 PM
bookmark
नयी दिल्ली। देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा है कि बिना किसी ठोस प्रस्ताव के इस पर बात करना ‘हवा में तीर चलाने’ जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह ‘गुगली’ डाली है।

Political News

जितनी मुंह, उतनी बातें सचिन पायलट ने एक साक्षात्कार में यह आरोप भी लगाया कि सरकार यूसीसी को लेकर अब तक कोई प्रस्ताव या खाका लेकर सामने नहीं आई है, लेकिन वह इसका राजनीतिक टूल के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने यूसीसी पर छिड़ी बहस और इस पर कांग्रेस के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि समान नागरिक संहिता क्या है, क्या कोई विधेयक आया है, क्या कोई प्रस्ताव आया है, क्या कोई खाका तैयार किया गया है, पता ही नहीं है। यूसीसी के नाम पर अलग-अलग लोग, अलग-अलग दल, अलग-अलग धर्मगुरु अपनी राय दे रहे हैं।

Bulandshahr Latest News : घर में अकेली 11 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास

क्या है सरकार का प्रस्ताव राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सवाल किया कि सरकार का प्रस्ताव क्या है, संसद की स्थाई समिति क्या बोल रही है, क्या संसद में कोई विधेयक आया है, यूसीसी की परिभाषा क्या है? पायलट ने कहा कि बिना किसी ठोस प्रस्ताव के यूसीसी पर बात करना ‘हवा में तीर चलाने’ जैसा है। इन्होंने (सरकार) एक गुगली डाल दी है, अब इस पर चर्चा करते रहिए, बहस करते रहिए। किसी प्रस्ताव के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है।

Political News

यूसीसी सिर्फ एक राजनीतिक टूल पायलट ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर ध्यान भटकाने का काम करती है, ताकि महंगाई और जनता से जुड़े अन्य मुद्दों पर पर चर्चा नहीं हो। मैं समझता हूं कि अगर किसी वंचित, चाहे वह पुरुष हो या महिला, को अधिकार देना है या मान-सम्मान देना है, संपत्ति का अधिकार देना है, सशक्त बनाना है, तो फिर किसे आपत्ति हो सकती है, लेकिन इसे लेकर कोई खाका ही नहीं है, सिर्फ राजनीतिक टूल का इस्तेमाल किया गया है।

Jammu and Kashmir : डोडा में भूस्खलन की चपेट में आई बस, दो यात्रियों की मौत

विधि आयोग ने यूसीसी पर मांगी राय यूसीसी विवाह, तलाक और उत्तराधिकार पर समान कानून लागू करने के लिए है। अमल में आने पर यह देश के सभी नागरिकों पर लागू होगा। धर्म, जाति, समुदाय या स्थानीय परंपराओं के आधार पर कानून में भेदभाव नहीं किया जाएगा। विधि आयोग ने यूसीसी पर लोगों से राय मांगी है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #politicalnews #congress #sachinpilot #congressleader
अगली खबर पढ़ें

Tripura Political News : टिपरा मोथा में फूट डालने की रची जा रही साजिश : प्रद्योत किशोर

8 5
Conspiracy being hatched to create division in Tipra Motha: Pradyot Kishore
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jul 2023 05:04 PM
bookmark
अगरतला। त्रिपुरा में टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्टी के कार्यकर्ताओं में फूट डालने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा और दावा किया कि त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद के लिए बजटीय खर्च का सिर्फ दो प्रतिशत आवंटित किया गया है।

Tripura Political News

समुदाय की एकता में खलल डालने की कोशिश देबबर्मा ने पश्चिम त्रिपुरा के माधबबाड़ी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समुदाय में ‘थांसा’ (एकता) में खलल डालने के प्रयास किए जा रहे हैं। हममें से कई लोग उपाध्यक्ष, महासचिव, मंत्री या कार्यकारी सदस्य बनना चाहते हैं, लेकिन हम अगर सिर्फ निजी महत्वाकांक्षाओं के बारे में सोचेंगे, तो हमारी अगली पीढ़ी का क्या होगा? त्रिपुरा के राजघराने से ताल्लुक रखने वाले देबबर्मा ने यह भी कहा कि वह पार्टी में पद हासिल करने के लिए लोगों को उन्हें ब्लैकमेल करने की अनुमति नहीं देंगे।

New Delhi News : दिल्ली में 41 साल बाद जमकर बरसा सावन, एक दिन में रिकार्ड हुई सर्वाधिक बारिश

जो जाना चाहते हैं, चले जाएं देबबर्मा ने कहा कि कई लोगों ने मुझसे फोन पर बात की है। पार्टी में पद की मांग की है। उन्होंने मुझे धमकी भी दी है कि अगर मैंने उनकी मांग नहीं मानी, तो वे पार्टी छोड़ देंगे। मैंने उनसे कहा है कि अगर वे जहां जाना चाहते हैं, तो चले जाएं। अगर उनमें दम है, तो वे उन लोगों को ब्लैकमेल करें, जो कोकबोरोक की जगह बांग्ला लिपी थोपते हैं। कोकबोरोक त्रिपुरा की एक जनजातीय भाषा है।

Tripura Political News

देबबर्मा ने किया भाजपा पर कटाक्ष जनजातीय क्षेत्र परिषद के लिए कम बजट आवंटन को लेकर राज्य सरकार की निंदा करते हुए देबबर्मा ने सवाल किया कि क्या यही ‘सबका साथ, सबका विकास’ का उदाहरण है? भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अक्सर ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे का इस्तेमाल करती है। त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 27,654 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा के CEO पद से हटायी गई रितु माहेश्वरी, NG रवि कुमार बने नए सीईओ

15 जुलाई से पार्टी का पूर्ण अधिवेशन देबबर्मा ने ‘टिपरासा’ (जातीय मूल के लोगों) को आश्वस्त किया कि वह मरते दम तक उनके साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से पार्टी के दो दिवसीय पूर्ण अधिवेशन के बाद टिपरा मोथा वृहद ‘टिपरालैंड’ की मांग को लेकर एक आंदोलन शुरू करेगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #tripuranews #tripurapoliticalnews #pradautkishore #tipramotha
अगली खबर पढ़ें

Political News : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जुड़ 10 नए सदस्य

2 2
10 new members join BJP's National Executive
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jul 2023 03:08 PM
bookmark
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की कुछ राज्य इकाइयों के पूर्व प्रमुखों समेत 10 नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया है।

Political News

Rajasthan News : केंद्रीय मंत्री के काफिले की कार की चपेट में आया युवक हार गया जिंदगी की जंग

इन नेताओं पर पार्टी ने जताया भरोसा पार्टी ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नए सदस्यों में बंडी संजय कुमार, दीपक प्रकाश, सतीश पूनिया और संजय जायसवाल शामिल हैं। कुमार पार्टी की तेलंगाना इकाई, प्रकाश झारखंड इकाई, पूनिया राजस्थान इकाई और जायसवाल बिहार इकाई के प्रमुख रह चुके हैं। सुरेश कश्यप, विष्णुदेव साय और अश्वनी शर्मा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है। कश्यप पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई, साय छत्तीसगढ़ इकाई और शर्मा पंजाब इकाई के प्रमुख रहे हैं।

Political News

सरकारी खजाने में सेंधमारी में शामिल है पूरा गिरोह, कई राज्यों में नोएडा पुलिस की दबिश Noida News

इन लोगों ने पाई जगह पार्टी के बयान में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता धर्मलाल कौशिक, आंध्र प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सोमू वीरराजू और राजस्थान के नेता किरोड़ी लाल मीणा कार्यकारणी में शामिल अन्य सदस्य हैं। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #politicalnews #bjp #jpnadda