Friday, 17 May 2024

सरकारी खजाने में सेंधमारी में शामिल है पूरा गिरोह, कई राज्यों में नोएडा पुलिस की दबिश Noida News

Noida News : नोएडा विकास प्राधिकरण के सरकारी खजाने में सेंधमारी करने वाले की तलाश में नोएडा पुलिस कई राज्यों…

सरकारी खजाने में सेंधमारी में शामिल है पूरा गिरोह, कई राज्यों में नोएडा पुलिस की दबिश Noida News

Noida News : नोएडा विकास प्राधिकरण के सरकारी खजाने में सेंधमारी करने वाले की तलाश में नोएडा पुलिस कई राज्यों में दबिश दे रही है, लेकिन वह अभी तक भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। ताजा अपडेट के अनुसार, नोएडा प्राधिकरण के खाते से 3 करोड़ 90 लाख रुपये निकालने वाला कोई अकेला व्यक्ति नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक गिरोह काम कर रहा है। इस गिरोह में आधा दर्जन लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है।

Noida News

वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अब्दुल खदर को कोर्ट में पेश किया गया, जिसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले में एक अन्य नाम भी सामने आया है, ​जो मनु पोला है। मनु पोला भी ​रुपये निकाले जाने की गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मनु पोला इस गिरोह का सरगना है। मनु पोला और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में नोएडा पुलिस एक स्टेट से दूसरे स्टेट में दबिश दे रही है। इन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कुल छह टीमों को लगाया गया है, जो गुजरात, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल से लेकर अन्य राज्यों में दबिश दे रही है। गुजरात के गांधीनगर, जामनगर और सूरत में भी इस मामले की जांच चल रही है। पुलिस की टीमों ने शनिवार को भी कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि जल्द ही सरगना समेत अन्य जालसाज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बैंक और प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछताछ

नोएडा पुलिस अभी भी बैंक और प्राधिकरण के अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच में जालसाजों के करीब दो माह से नोएडा व एनसीआर में सक्रिय होने की बात सामने आई है। वहीं पुलिस यह पता लगा रही है कि प्राधिकरण के 200 करोड़ की एफडी की जानकारी आरोपियों के पास कैसे पहुंची। इस कारण फर्जीवाड़ा में इस्तेमाल कागजात को बनाने का समय मिल गया। आशंका जताई जा रही है कि वारदात में कई लोग परोक्ष रूप से भी शामिल हो सकते हैं।

शनिवार को खोला गया गया प्राधिकरण कार्यालय

शनिवार को छुट्टी के दिन प्राधिकरण कार्यालय खोला गया। नोएडा प्राधिकरण की गठित कमेटी ने शनिवार को वित्त विभाग की एफडी और बैंक खाते खुलवाने वाली फाइल अपने कब्जे में ली है। कमेटी ने वित्त विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पूछताछ आगे भी जारी रहेगी। शनिवार को प्राधिकरण के वित्त विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया गया था।

Noida News

इस मामले के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष एसीईओ मानवेंद्र सिंह ने वित्त विभाग के वित्त नियंत्रक, सीएफओ और अकाउंट्स ऑफिसर से पूछताछ की। उन्होंने फिक्स डिपोजिट केस के सभी दस्तावेज देखे। पूछताछ के बाद उन्होंने एफडी देने वाली और बैंक खाता खुलवाने वाली फाइल कब्जे में ली। अब इस फाइल की गहनता से जांच करने की बात सामने आ रही है। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि प्राधिकरण की कौन सी कमी का फायदा इस वारदात में उठाया गया। Noida News

Noida Weather Today : नोएडा में जमकर बरस रहा सावन, जानें आज कैसा रहेगा मौसम ?

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post