सुपर ओवर में भारत का जलवा, सूर्या ब्रिगेड ने श्रीलंका को हरा रचा नया इतिहास

सुपर ओवर में भारत का जलवा, सूर्या ब्रिगेड ने श्रीलंका को हरा रचा नया इतिहास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Sep 2025 09:35 AM
bookmark

शुक्रवार की रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-चार का आखिरी मुकाबला दर्शकों के लिए किसी हॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं था। पल-पल बदलते हालात और नाटकीय मोड़ों के बीच भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में धूल चटा दी और लगातार छठी जीत दर्ज कर अपने विजयी अभियान को और मजबूत किया। अब पूरी दुनिया की निगाहें 28 सितंबर को होने वाले फाइनल पर टिकी हैं, जहां सूर्या ब्रिगेड पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरने जा रही है।  Asia Cup 2025

मुकाबले का रोमांच

26 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सुपर-चार के अंतिम मुकाबले में रोमांच उस वक्त चरम पर पहुंचा जब भारत और श्रीलंका दोनों ने 20-20 ओवर में समान 202 रन ठोक डाले. मैच सुपर ओवर तक खिंचा और यहीं से कहानी पलट गई. श्रीलंका महज 2 रन पर सिमट गया और भारत ने पहली ही गेंद पर लक्ष्य हासिल कर जीत पर मुहर लगा दी. यह जीत न सिर्फ भारत की श्रीलंका पर 23वीं टी20I जीत रही, बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी नया अध्याय जोड़ गई. दरअसल, किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत की सूची में अब भारत संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर आ चुका है. इस सूची में शीर्ष पर पाकिस्तान है, जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

रिकॉर्ड बुक में नया अध्याय

  • यह भारत की श्रीलंका पर टी20 इंटरनेशनल में 23वीं जीत रही.

  • इस जीत के साथ टीम इंडिया किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में पाकिस्तान (24, बनाम न्यूजीलैंड) के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.

  • भारत ने अब तक खेले गए सभी टाई मैचों में जीत हासिल की है – 5 सुपर ओवर से और एक बार बॉल आउट से.

एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत (टी20I)

  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – 24 (49 मैच)

  • भारत बनाम श्रीलंका – 23 (33 मैच)*

  • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – 23 (49 मैच)

  • इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – 21 (31 मैच)

200+ टोटल वाले टाई मैच (फुल मेम्बर टीम्स)

  • 214 – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्राइस्टचर्च, 2010 (न्यूजीलैंड जीता)

  • 212 – भारत बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2024 (भारत जीता)

  • 202 – भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, 2025 (भारत जीता)*

निसंका की ऐतिहासिक पारी

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज पथुम निसंका ने इस मुकाबले में नाबाद 101 रन ठोककर इतिहास रच दिया. वे टी20 एशिया कप में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले हांगकांग के बाबर हयात (2016) और भारत के विराट कोहली (2022) यह उपलब्धि हासिल कर चुके थे.

यह भी पढ़े: चोटों से जूझ रही टीम इंडिया, फाइनल से पहले कप्तान और कोच ने दी बड़ी अपडेट

टी20 एशिया कप में शतक

  • बाबर हयात – 122 बनाम ओमान, 2016

  • विराट कोहली – 122* बनाम अफगानिस्तान, 2022

  • पथुम निसंका – 101* बनाम भारत, 2025

श्रीलंका के टी20I शतक

  • महेला जयवर्धने – 100 बनाम जिम्बाब्वे, 2010

  • तिलकरत्ने दिलशान – 104* बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2011

  • कुसल परेरा – 101 बनाम न्यूजीलैंड, 2025

  • पथुम निसंका – 101* बनाम भारत, 2025    Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

चोटों से जूझ रही टीम इंडिया, फाइनल से पहले कप्तान और कोच ने दी बड़ी अपडेट

चोटों से जूझ रही टीम इंडिया, फाइनल से पहले कप्तान और कोच ने दी बड़ी अपडेट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Sep 2025 09:16 AM
bookmark

एशिया कप 2025 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला जाना है। लेकिन इस हाईवोल्टेज टक्कर से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से एक चिंता भरी खबर सामने आई है। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में टीम के तीन अहम खिलाड़ी—अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा—हल्की-फुल्की चोटों की चपेट में आ गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद खिलाड़ियों की हालत पर अपडेट दी, जबकि बाद में बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर और बड़ा बयान देकर फैंस की धड़कनें तेज कर दीं।    IND vs PAK Final

कौन खिलाड़ी हुए चोटिल?

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में टीम इंडिया के लिए झटके पर झटका लगा। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या महज पहला ओवर डालकर ही मैदान से बाहर चले गए। वहीं, अभिषेक शर्मा को हाथ में दर्द ने परेशान कर दिया और उन्हें भी पारी के बीच खेल छोड़ना पड़ा। तिलक वर्मा की हालत तो और गंभीर दिखी, क्योंकि उनके हैमस्ट्रिंग खिंचने की खबर आई। मैच खत्म होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद खिलाड़ियों की इंजरी पर अपडेट देकर फैंस की धड़कनें और तेज कर दीं।

यह भी पढ़े: डब्ल्यूपीएसी 2025 उद्घाटन में मोदी का संदेश: ‘रुकावटों को तोड़कर नए मानक स्थापित कर रहे पैरा एथलीट्स

कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ किया कि खिलाड़ियों को सिर्फ क्रैम्प्स की समस्या हुई थी। उन्होंने भरोसा जताया कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले का एक दिन का ब्रेक टीम के लिए वरदान साबित होगा और सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट होकर मैदान पर उतरेंगे। इधर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने भी फैंस को राहत दी। उनके मुताबिक अभिषेक शर्मा पहले ही रिकवर कर चुके हैं, जबकि हार्दिक पंड्या मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनके भी समय पर फिट होने की पूरी उम्मीद है।

हालांकि, तिलक वर्मा को लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया। यानी टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि चोटें भले ही चिंता बढ़ाने वाली रही हों, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले खिलाड़ियों के फिट होकर उतरने की संभावना लगभग तय मानी जा रही है।    IND vs PAK Final

अगली खबर पढ़ें

डब्ल्यूपीएसी 2025 उद्घाटन में मोदी का संदेश: 'रुकावटों को तोड़कर नए मानक स्थापित कर रहे पैरा एथलीट्स

डब्ल्यूपीएसी 2025 उद्घाटन में मोदी का संदेश: 'रुकावटों को तोड़कर नए मानक स्थापित कर रहे पैरा एथलीट्स
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:44 AM
bookmark
भारत के लिए गुरुवार का दिन खेलों के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (WPAC 2025) का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा एथलीट्स को संबोधित करते हुए कहा कि "पैरा एथलीट्स ने बाधाएँ तोड़कर और नए मानक स्थापित करके भारत की पहचान को एक उभरते स्पोर्टिंग हब के रूप में मज़बूत किया है।"

भारत बना चौथा एशियाई देश

भारत इस ऐतिहासिक आयोजन की मेज़बानी करने वाला एशिया का चौथा देश बना है। इससे पहले कतर (2015), यूएई (2019) और जापान (2024) इस चैंपियनशिप की मेज़बानी कर चुके हैं। इस बार 104 देशों से आए 2200 से अधिक पैरा एथलीट्स भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 5 अक्टूबर को होगा।

74 भारतीय पैरा एथलीट्स उतरेंगे मैदान में

टीम इंडिया इस बार रिकॉर्ड 74 पैरा एथलीट्स के साथ मैदान में उतरेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह भारतीय खेलों की नई ताकत और नई सोच का प्रमाण है। उन्होंने कहा, "खेल लोगों को जोड़ने का सबसे बेहतरीन माध्यम है, जो धर्म, क्षेत्र और राष्ट्रीयता जैसी सारी बाधाओं से ऊपर उठाता है।"

नई सुविधाओं से सजेगा नेहरू स्टेडियम

डब्ल्यूपीएसी 2025, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बिछाए गए नए नीले मोंडो ट्रैक पर आयोजित होने वाला पहला बड़ा इवेंट है। इस ट्रैक का इस्तेमाल पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 में भी हुआ था। इसके अलावा खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने स्टेडियम परिसर में एक मोंडो वार्म-अप ट्रैक और मल्टी-स्पेशलिटी जिमनैजियम का उद्घाटन भी किया, जहाँ एक साथ 200 खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं।

भारत की बड़ी खेल महत्वाकांक्षाएँ

डॉ. मांडविया ने कहा कि यह आयोजन भारत की क्षमता और बड़े मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने की तैयारी को दर्शाता है। उन्होंने आगे बताया कि भारत अब 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2036 ओलंपिक गेम्स की मेज़बानी की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है।

एथलीट्स का उत्साह, दर्शकों की उम्मीदें

स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने उद्घाटन समारोह का गवाह बनते हुए भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के अध्यक्ष पॉल फिट्ज़गेराल्ड ने कहा, "हाँ, विश्व रिकॉर्ड टूटेंगे। हाँ, नए चैम्पियन सामने आएंगे। लेकिन हर एथलीट का संघर्ष और जज़्बा अपने आप में जीत होगी।"

मोदी का प्रेरणादायी संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, "पैराएथलीट्स के अद्भुत प्रदर्शन ने हिम्मत और संकल्प का नया अर्थ स्थापित किया है। उनकी उपलब्धियों ने यह विश्वास जगाया है कि कोई भी चुनौती असंभव नहीं है।" नोएडा की इस कंपनी की हो रही है पूरी दुनिया में चर्चा