CRICKET : खराब रोशनी, धवन और वशिष्ठ की साझेदारी ने उत्तराखंड को किया परेशान

Capture8 9
CRICKET
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Dec 2022 01:29 AM
bookmark
CRICKET : देहरादून। खराब मौसम और हिमाचल प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाजों आकाश वशिष्ठ और रिषि धवन ने उत्तराखंड के गेंदबाजों को परेशान करते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन हिमाचल को चार विकेट पर 327 रन तक पहुंचा दिया ।

CRICKET

पहली पारी में 49 रन पर आउट होने के बाद उत्तराखंड के 336 रन के जवाब में हिमाचल पारी से हार की कगार पर था । दूसरी पारी में हालांकि उसने अपनी बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और अब सिर्फ 40 रन पीछे है । कल के स्कोर चार विकेट पर 277 रन से आगे खेलते हुए हिमाचल ने कोई विकेट नहीं गंवाया । वशिष्ठ अपने शतक से आठ रन पीछे है जबकि धवन ने अर्धशतक पूरा कर लिया । खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन 14 ओवर ही फेंके जा सके । दोनों अब तक 144 रन की साझेदारी कर चुके हैं । कटक में हरियाणा के 338 रन के जवाब में ओडिशा ने 414 रन बनाकर बढत ले ली । कार्तिक बिस्वाल ने 101 रन बनाये । हरियाणा के लिये युजवेंद्र चहल ने 107 रन देकर तीन विकेट लिये । तीसरे दिन के आखिर में हरियाणा ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 119 रन बना लिये थे । सोविमा में बंगाल ने नगालैंड को एक पारी और 161 रन से हराया । नगालैंड के 166 रन के जवाब में बंगाल ने पहली पारी चार विकेट पर 450 रन पर घोषित की थी । नगालैंड की टीम दूसरी पारी में 123 रन पर आउट हो गई । वडोदरा में उत्तर प्रदेश के 258 रन के जवाब में बड़ौदा ने 249 रन बनाये । उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 177 रन ही बना सकी । बड़ौदा ने चार विकेट 72 रन पर खो दिये और वह अभी भी 115 रन पीछे है ।

Bharat-Nepal News : भारत, नेपाल में नई सरकार के साथ काम करने को उत्सुक:विदेश मंत्रालय

अगली खबर पढ़ें

Ind Vs Pak: भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी करना चाहता है मेलबर्न

Images 2022 12 29T112134.858
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Dec 2022 05:00 PM
bookmark
Ind Vs Pak। भारत और पाकिस्तान के दौरान बात करें तो इस साल टी20 विश्वकप में खेले जाने वाले मैच की सफलता को देखने के साथ मेलबर्न क्रिकेट दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार हो चुके हैं।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा मुकाबला

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बात करें तो प्रबंधन देखने वाले एमसीसी और विक्टोरिया को लेकर सरकार ने भारत और पाकिस्तान के दौरान टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चर्चा किया है। एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स की बात करें तो अक्टूबर में यहां खेले गए टी20 विश्व कप मैच की जबरदस्त सफलता को देखने के साथ भारत और पाकिस्तान के दौरान टेस्ट मैच के आयोजन में दिलचस्पी दिखाना शुरू किया है। इन दोनों देशों के बीच खेले गए इस मैच में 90 हजार से अधिक दर्शक मौजूद है। फॉक्स ने एसईएन रेडियो से बताया है कि,‘‘ निश्चित तौर पर एमसीजी में लगातार तीन टेस्ट मैचों का आयोजन शानदार होने जा रहा है। हर बार स्टेडियम खचाखच भरा होगा। हमने इस बारे में जानकारी ली है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमने इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात किया है। मैं जान रहा हूं कि सरकार ने भी ऐसा किया है। मैं जानता हूं कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच यह बेहद जटिल है इसलिए मेरा मानना है कि संभवत: यह बहुत बड़ी चुनौती है।’’ फॉक्स ने कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बात करनी चाहिए।

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट करेगा चर्चा

उन्होंने कहा,‘‘ उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बारे में आईसीसी से बात करता रहेगा और इस पर जोर रहेगा। जब आप दुनिया भर में कई स्टेडियमों को खाली देखते हैं तो ऐसे में मुझे लगता है खचाखच भरा स्टेडियम और वहां का माहौल खेल के लिए बेहतर होने वाला है।’’ भारत और पाकिस्तान के दौरान द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला आखिरी बार 2007 में खेली जा चुका है। इसके बाद उनका सामना आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट में हो चुका है। पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र में 2023 में एमसीजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है। फॉक्स को उम्मीद है कि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के इस मैच में भारत और पाकिस्तान के दौरान टी20 विश्व कप के मैच की तरह ही स्टेडियम दर्शकों से भरा होगा। उन्होंने बताया है कि‘‘ जिस तरह का माहौल भारत और पाकिस्तान के उस मैच में था, मैंने वैसा माहौल एमसीजी में पहले कभी नहीं देखा था। प्रत्येक गेंद के बाद शोर उठना अभूतपूर्व था। लोगों ने अपने परिवार और बच्चों के साथ इसका पूरा लुत्फ उठा लिया था।’’
अगली खबर पढ़ें

World Cup : हौसलाअफआई के लिये हॉकी इंडिया ने किया पुरस्कार का ऐलान

Capture7 13
World Cup
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:18 AM
bookmark
World Cup: नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने भुवनेश्वर और राउरकेला में अगले महीने होने वाले एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप से पहले भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ की हौसलाअफजाई के लिये नकद पुरस्कारों का ऐलान किया है । भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ 13 जनवरी को पहला मैच खेलेगी ।

World Cup

हॉकी इंडिया ने स्वर्ण पदक जीतने पर टीम के हर सदस्य को 25 लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ को पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है । वहीं रजत पदक जीतने पर खिलाड़ियों को 15—15 लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ को तीन लाख रूपये दिये जायेंगे । कांस्य पदक जीतने पर खिलाड़ियों को दस—दस लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ को दो लाख रूपये मिलेंगे। हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने 24 दिसंबर को आनलाइन बैठक में यह फैसला किया । हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, सीनियर पुरूष विश्व कप में पदक जीतना आसान नहीं है। हमें उम्मीद है कि इस घोषणा से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ेगा। भारत ने आखिरी बार 1975 में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था। भारत 1971 में कांस्य और 1973 में रजत पदक जीत चुका है। भारतीय टीम पूल डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ है ।

National Politics : जगन ने की पीएम से मुलाकात, आंध्र के मुद्दों पर की चर्चा