CRICKET : देहरादून। खराब मौसम और हिमाचल प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाजों आकाश वशिष्ठ और रिषि धवन ने उत्तराखंड के गेंदबाजों को परेशान करते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन हिमाचल को चार विकेट पर 327 रन तक पहुंचा दिया ।
CRICKET
पहली पारी में 49 रन पर आउट होने के बाद उत्तराखंड के 336 रन के जवाब में हिमाचल पारी से हार की कगार पर था । दूसरी पारी में हालांकि उसने अपनी बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और अब सिर्फ 40 रन पीछे है ।
कल के स्कोर चार विकेट पर 277 रन से आगे खेलते हुए हिमाचल ने कोई विकेट नहीं गंवाया । वशिष्ठ अपने शतक से आठ रन पीछे है जबकि धवन ने अर्धशतक पूरा कर लिया । खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन 14 ओवर ही फेंके जा सके । दोनों अब तक 144 रन की साझेदारी कर चुके हैं ।
कटक में हरियाणा के 338 रन के जवाब में ओडिशा ने 414 रन बनाकर बढत ले ली । कार्तिक बिस्वाल ने 101 रन बनाये । हरियाणा के लिये युजवेंद्र चहल ने 107 रन देकर तीन विकेट लिये । तीसरे दिन के आखिर में हरियाणा ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 119 रन बना लिये थे ।
सोविमा में बंगाल ने नगालैंड को एक पारी और 161 रन से हराया । नगालैंड के 166 रन के जवाब में बंगाल ने पहली पारी चार विकेट पर 450 रन पर घोषित की थी । नगालैंड की टीम दूसरी पारी में 123 रन पर आउट हो गई ।
वडोदरा में उत्तर प्रदेश के 258 रन के जवाब में बड़ौदा ने 249 रन बनाये । उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 177 रन ही बना सकी । बड़ौदा ने चार विकेट 72 रन पर खो दिये और वह अभी भी 115 रन पीछे है ।