UP News : लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करेगी जदयू : सिंह

27 9
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Mar 2023 02:03 AM
bookmark

UP News / लखनऊ। जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करेगी।

UP News

आपको बता दें कि बिहार में अपने गठबंधन सहयोगी राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के साथ सत्तारूढ़ जदयू का उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोई निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं है।

सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करेगी। जदयू उत्तर प्रदेश में पार्टी और अपनी कार्यसमिति को मजबूत करेगी।

सत्येंद्र पटेल राज्य संयोजक नियुक्त

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जदयू अपनी कार्यसमिति को मजबूत करेगी और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेगी। अगर यूपी में गठबंधन होगा, तो वह समाजवादी पार्टी के साथ होगा।

इस बीच, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रहे अनूप पटेल ने सिंह के सामने इस्तीफा दिया और कहा कि वह निजी कारणों से पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। सिंह ने इसके बाद सत्येंद्र पटेल को राज्य संयोजक नियुक्त किया।

सिंह ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू करेगी और लगभग पांच लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

जाति आधारित जनगणना जरुरी

जाति आधारित जनगणना पर सिंह ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से इसके लिए कहा और यहां तक ​​कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जाति आधारित जनगणना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। क्षेत्रीय दलों के समर्थन से हमने जाति आधारित जनगणना शुरू की और जारी रखेंगे।

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले के मुद्दे पर सिंह ने कहा कि यह घटना फर्जी थी और भाजपा द्वारा तमिलनाडु और बिहार में सनसनी फैलाने के लिए अफवाह उड़ायी गयी थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बिहार से एक टीम तमिलनाडु गई और पता चला कि सभी घटनाएं फर्जी थीं।

Satish Kaushik Death : फार्महाउस मालिक की पत्नी ने लगाया साजिश का आरोप, पुलिस करेगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : टीचर ने कक्षा 2 के छात्र को बैंच पर पटका, BSA ने दिए जांच के आदेश

24 8
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:49 PM
bookmark

UP News / बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय, निधरिया में मानसिक रूप से कमजोर कक्षा 2 के बच्चे की पिटाई करने और उसे बेंच पर पटकने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

UP News

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने रविवार को बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए शनिवार को पता चला कि कंपोजिट विद्यालय, निधरिया की एक शिक्षिका ने एक छात्र की पिटाई की है।

उन्होंने कहा, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया, खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र को जांच कर तत्काल आख्या देने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुए एक वीडियो में कंपोजिट विद्यालय, निधरिया के दूसरी कक्षा छात्र कार्तिक (सात) कह रहा है कि मैडम ने उसे बेंच पर पटक दिया और पिटाई की। वायरल वीडियो में कार्तिक के पिता सुनील कुमार यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि शिक्षका ने कार्तिक पर नट बोल्ट की चोरी का आरोप लगा कर पहले तीन राउंड में पिटाई की तथा इसके बाद उसे बेंच पर पटक दिया।

वीडियो के अनुसार, शिक्षिका ने घटना के बाद कार्तिक को धमकाया कि वह घर पर किसी को इसके बारे में ना बताए वरना फिर पिटाई होगी। कार्तिक मानसिक रूप से कमजोर है।

UP News : UP के शाहजहाँपुर में सीधी गोलीबारी का वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : UP के शाहजहाँपुर में सीधी गोलीबारी का वीडियो हुआ वायरल

22 9
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:03 AM
bookmark

UP News : यूपी के शाहजहाँपुर से एक बड़ी ख़बर आ रही है जहां आपसी विवाद के चलते दो गुट सीधे सीधे गोलीबारी कर रहे हैं। सीधी गोलीबारी का वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। आप इस वीडियो को देखकर सोचेंगे कि यह किसी फ़िल्म का सीन है। जी नहीं यह किसी फ़िल्म का सीन नहीं है बल्कि शाहजहाँपुर ज़िले में चल रही गोलीबारी का सीधा नजारा है।

UP News

आप भी देखिए इस वीडियो को ...

[video width="640" height="352" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/03/9AHVRI1pOo5qWDNG-1.mp4"][/video]

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के गांव दियाखेड़ा में आठ मार्च को होली पर दोपहर करीब 2 बजे वीरपाल परिजनों के साथ होलिका पर आखत डालने जा रहा था। आरोप है कि जमीन विवाद की रंजिश में वीरपाल का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में पहले जमकर मारपीट हुई। इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष के चार तथा दूसरे पक्ष के दो लोगों को चोटें आई।

थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घायलों की सीएचसी लाया गया। एक पक्ष के वीरपाल की ओर से ऋषिपाल, प्रेमपाल, शिवकुमार, सुखवीर, सत्यप्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष के अजय प्रकाश की ओर से वीरपाल, भगवानदास, पप्पू, समरपाल व रूपराम, राम अवतार और भूरे सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने ऋषिपाल, सुखवीर, भगवानदास, समरपाल व रूपराम को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

UP News: यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के मुस्कुराते हुए हाथ मिलाने वाली तस्‍वीर पर सपा ने कसे तंज

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।