यूपी पेपर लीक मामले में विधायक बेदी राम समेत 18 के खिलाफ वारंट जारी

Bedi
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:08 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा लीक मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। दरअसल पेपर लीक और भर्ती घोटाले के मामले में आरोपी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम (MLA Bedi Ram) और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे (Vipul Dubey) के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी हुआ है। इस केस में विधायक बेदी राम और विपुल दुबे समेत 18 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।

UP News

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की जखनियां सीट से सुभासपा विधायक बेदी राम और भदोही के ज्ञानपुर सीट से निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है। यह वारंट विशेष न्यायधीश पुष्कर उपाध्याय ने दोनों विधायकों समेत एक दर्जन आरोपियों के अदालत में हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। वहीं कोर्ट ने कृष्णा नगर इंस्पेक्टर को 26 जुलाई तक गिरफ्तारी वारंट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसटीएफ ने बेदी राम को रंगे हाथों क‍िया था ग‍िरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी 2006 को एसटीएफ ने पता लगाया कि अगले दिन होने वाली रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया है। जांच पड़ताल कर रही एसटीएफ की टीम ने आलमबाग के एक मकान में छापा मारकर बेदीराम व उसके अन्य साथियों को प्रश्नपत्र सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। मौके से बेदीराम के चचेरे भाई दीनदयाल उर्फ दीना सहित एक अन्य आरोपी फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि बेदी राम पर दर्ज कुल 9 मुकदमे दर्ज है, जिनमें आठ पेपर लीक से जुड़े हैं। साल 2009 में जयपुर में एसओजी ने रेलवे भर्ती पेपर लीक मामले में बेदी राम पर एफआईआर दर्ज की थी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का पेपर लीक कराने के मामले में भी एसटीएफ भोपाल ने मामला दर्ज किया था।

कोर्ट ने जारी क‍िया गैर जमानती वारंट

वहीं न्यायालय ने आरोपी विधायक बेदीराम, दीनदयाल, शिव बहादुर सिंह, संजय श्रीवास्तव और अवधेश सिंह के दाखिल हाजिरी माफी के प्रार्थना पत्र को खारिज करके इस मामले में गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। इसके साथ ही पहले से गैरहाजिर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध भी गैर जमानती वारंट जारी किया। इस मामले में 18 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। UP News

पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग के वांछित चारों बदमाशों को पुलिस ने दबोाचा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

माँ ने अपने 3 साल के बच्चे को दिया जहर, खुद भी खाकर की आत्महत्या

Postion
up News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:46 PM
bookmark
Uttar Pradesh News: हर माता अपने बच्चों से काफी ज्यादा प्यार करती है, किन्तु कभी ऐसी खबर भी सामने आ जाती है जो साफ तौर पर मजबूरी को प्रदर्शित करती है। उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ मे स्थित सिधारी थाना क्षेत्र के जाफ़रपुर ग्राम में सोमवार की रात को एक माँ ने अपने 3 साल के बच्चे को तो जहर दिया ही साथ ही खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिगड़ती हालत को देखते हुए माँ और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन माँ ने रात को ही तो वहीं बेटे ने अगले दिन सुबह मंगलवार को दम तोड़ दिया।

घर में चल रही कलह के कारण उठाया ये कदम

आत्महत्या करने वाली युवती का नाम कविता चौहान था जो 28 वर्षीय थी, उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व सिधारी थाना क्षेत्र के जाफ़रपुर ग्राम के निवासी पंचदेव चौहान के साथ हुई थी। कविता को 3 साल का बेटा देवांश तथा 3 माह की बेटी थी। इसके साथ ही पति पंचदेव नपा में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। परिवार वालों से पूछ ताछ के दौरान पता चला कि बीते एक सप्ताह से घरेलू विवाद चल रहा था जिसके पश्चात सोमवार कि रात को पति कमरे से बाहर सो रहा था और सास भी बरामदे मे थी। मौका पाते ही कविता ने सबसे पहले अपने बेटे को जहर दिया, उसके बाद खुद भी जहर का सेवन किया। परिवारवालों कि मानें तो रात्रि को तकरीबन 10 बजे कविता कि हालत बिगड़ने लगी जिसके पश्चात परिवार जनों ने कविता को नरौली स्थित एक अस्पताल में  भर्ती कराया। इसके पश्चात जब लोग घर पहुंचे तो बच्चे कि हालत भी नाजुक थी और वह बेसुद्ध पड़ा था। परिवार जन उसे भी लेकर अस्पताल में गए तो उन्हें बच्चों के डॉक्टर को दिखाने का सुझाव मिला जिसके पश्चात वे बच्चे को लेकर करतालपुर के निजी अस्पताल ले गए, रात के 11 बजे कविता ने दम तोड़ दिया उसके पश्चात अगली सुबह मंगलवार को बच्चे कि भी मृत्यु हो गयी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टेम के लिए भेज दिया है और आगे कि जांच में जुट गयी है।  
अगली खबर पढ़ें

लखनऊ में जेई अभ्यर्थियों का पिकप भवन पर प्रदर्शन, पुलिस ने बस में बैठाकर भेजा ईको गार्डन

Junior engineer are protesting in Picup bhawan lucknow
junior engineer are protesting in Picup bhawan lucknow
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:03 AM
bookmark
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जूनियर इंजीनियर (जेई) अभ्यर्थियों ने बुधवार को पिकप भवन पर जमकर प्रदर्शन किया। जब पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोका, तो अभ्यर्थी नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को घसीटते हुए बस में बैठाया और ईको गार्डन भेज दिया।

इसलिए नाराज हैं अभ्यर्थी

बता दें कि अभ्यर्थी 2018 में निकली जेई भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने के बाद भी परिणाम नहीं आने से नाराज हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और जनता दरबार के चक्कर लगाते हुए 6 साल बीत गए, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हर बार केवल आश्वासन ही मिलता है।

प्रर्दशनकारियों को भेजा इको गार्डेन

अभ्यर्थियों का आरोप है कि जब भी वे आयोग के सचिव से मिलते हैं, तो उन्हें बताया जाता है कि अगला रिजल्ट उनका ही होगा। लेकिन आज तक परिणाम जारी नहीं हुआ। जब अभ्यर्थी मिलने पहुंचे, तो मुलाकात नहीं हुई और पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बस में भरकर ईको गार्डन भेज दिया।

6 साल बाद भी नहीं हुई भर्ती

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बताया कि 2018 में जूनियर इंजीनियर भर्ती निकाली गई थी, जो 6 साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। अभ्यर्थी लगातार 207 दिनों से ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं। दस्तावेजों का सत्यापन हुए 9 माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन आयोग ने अभी तक अंतिम रिजल्ट जारी नहीं किया है।

जून में रिजल्ट आने की कही थी बात

अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले महीने मुख्यमंत्री और आयोग के अध्यक्ष के बीच हुई मीटिंग में जून 2024 में जेई 2018 भर्ती का अंतिम रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद, जून माह में परिणाम घोषित नहीं किया गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि वे लगातार जनता दरबार और आयोग के चक्कर लगा रहे हैं।

2018 से किया जा रहा भेदभाव

अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग द्वारा जेई 2018 भर्ती के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। जेई 2018 भर्ती का विज्ञापन ASO, Lower PCS, लेखपाल, ANM आदि भर्तियों से पहले 2018 में आया था, लेकिन अन्य सभी भर्तियों के अंतिम परिणाम जारी किए जा चुके हैं। यदि जेई 2018 का अंतिम परिणाम जल्द जारी नहीं किया जाता है, तो DEPSWA बड़ा आंदोलन करेगा।

अब आप भी ले सकते हैं सऊदी अरब के शाही महल को किराए पर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।