Gorakhpur: अधिकारी दें ध्यान, लोग न हों परेशान : योगी आदित्यनाथ

25 22
Gorakhpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:33 AM
bookmark

Gorakhpur News उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े।

Gorakhpur News

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया जाए। जिन लोगों को इलाज के लिए सरकार से आर्थिक मदद की जरूरत है, उनके आकलन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए।”

उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

गोरक्षपीठ के महंत और मुख्‍यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर के 'महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार' के सामने आयोजित जनता दर्शन में करीब 350 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कुछ महिलाओं के साथ आए उनके बच्चों को आशीर्वाद व दुलार देने के साथ उन्होंने चॉकलेट गिफ्ट देकर खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

UP News: कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजय राय को जान का खतरा, मांगी सुरक्षा

UP News: नोएडा सहित 8 जिलों में मिलेगी MRI की सुविधा: बृजेश पाठक

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News: कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजय राय को जान का खतरा, मांगी सुरक्षा

24 19
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:14 AM
bookmark
UP News: वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वाराणसी जोन के प्रांतीय अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री अजय राय की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन से मिलकर राय के पूरे परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।

UP News

प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्‍त को बताया कि पिछले दिनों प्रयागराज में जिस तरह से विधायक हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के ऊपर हमला कर हत्या की गयी, उससे अजय राय की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। उन्होंने अधिकारी से कहा कि कांग्रेस, अजय राय और उनके परिवार की मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था चाहती है, जिनकी गवाही के कारण माफिया मुख्तार अंसारी को हाल ही में अदालत ने दंडित किया था। कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा, 'हम अपने लोकप्रिय जन नेता अजय राय की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि मुख्तार अंसारी को कोई सजा अगर सम्भव भी हो पाई है तो वो अजय राय की गवाही के कारण ही संभव हो सकी है।' उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने उच्चतम न्यायालय के गवाह सुरक्षा अधिनियम का हवाला देते हुए अजय राय समेत उनके परिवार की मुकम्मल सुरक्षा की मांग की है। अजय राय ने कहा कि अदालत ने उन्हें ए श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है जिसमें चार सुरक्षाकर्मी का प्रावधान है लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें सिर्फ एक गनर मुहैया कराया है। राय ने आरोप लगाया कि चूंकि मैं सरकार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता हूँ, सरकार मेरे खिलाफ रोज फर्जी मुकदमे लादती जा रही है और प्रशासन पर दबाव डाल कर मेरे सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है। कांग्रेस शिष्टमंडल ने हाल ही में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या का हवाला देकर राय के लिये सुरक्षा की मांग की ।

Noida News: गैंग बनाकर दिल्ली-NCR में लूटपाट से फैलाई थी दहशत

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Holi 2023 : बनारस की मशान की होली

WhatsApp Image 2023 02 28 at 3.59.16 PM
Holi 2023: Holi of the crematorium of Banaras
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Feb 2023 09:38 PM
bookmark
  Holi 2023 : होली को लेकर पूरे देश मे उत्साह का माहोल है जहाँ एक तरफ गुझिया,पापड़ और रंगो की तैयारियाँ चल रही होती है  तो वही दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश की कशी जो शिव की नगरी कही जाती है ,वहा की छटा अलग ही होती है वहा की मस्ती और उमंग देखते ही बनती है ।काशी के लोग होलिका बेसब्री से इंतजार करते है रंगभरी एकादशी से काशी मे रंगोत्सव की तैयारीशूरू हो जाती है । कहा जाता है कि होली के पाँच दिन पहले यानि की रंगभरी एकादशी को भगवान शिव अपनी पत्नी पार्वती देवी के साथ बनारस की गलियों मे घूमते हैं और वहाँ भक्तो के साथ होली खेलते है ।

Holi 2023 :

अगले दिन शिव जी अपने परिवार और अपने गणो के साथ जो श्मशान ग्जत मे रहते है ।उनके साथ होली खेलने घाट जाते है,वहाँ पर वह चिता भस्म से होली खेलते है ।जिसे मशान की होली कहते है ।जो पूरी दुनिया का आकर्षण का केंद्र होती है  ।जिसमे सभी भक्तगण शामिल होना अपना सौभाग्य मानते है । मणिकर्णिका घाट पर मसान की होली: यह होली मणिकर्णिका घाट पर खेली जाती है ।रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन सभी भक्तगण सुबह से ही घाट पर इकट्ठे हो जाते है ।दुनिया-भर यही एक ऐसा घाट है जहा चिता की भस्म से होली खेलनेकी परंपरा है ।दोपहर मे जब बाबा के स्नान का समय होता है,तब सभी का उत्साह देखते बनता है ।सबसे पहले भक्त श्मशान घाट के भगवान महाश्मशाननाथ के मन्दिर मे पूजा अर्चना करते है,पहले उनको अबीर-गुलाल लगाते है और फिर चिता भस्म लगाने के बाद घाट पर ठंडी हो चुकी चिता भस्म को वक दूसरे पर फ़ेक कर परंपरागत तरीके से होली मनाते है ।वहाँ के लोक गीतों पर नाचते भी है "खेले मसाने मे होली दिगंबर " की धुन पर खूब नाचते है ।

Samadhan Portal : भारत सरकार की ओर से सहयोग की एक ओर पहल   

अपने अराध्य देव शिव के साथ होली खेलते भक्तो का उल्लास देखते बनता है ।पूरी काशी नगरो रंग मे सरोबार हो जाती है ।गुलाल के साथ उड़ रही चिता भस्म राग वैराग और उमंग के रंगो मे सबको रंग रही होती है ।

Senior Citizen : रिटायरमेंट मतलब फ्यूज़ बल्ब, यह आप भी हो सकते हैं ध्यान रखना

लेखिका  बबिता आर्या