लखनऊ के मुक्तेश बने यूपी टॉपर, आल इंडिया में रैंक 36वीं

661 अंकों के साथ यूपी में पहले स्थान पर
मुक्तेश को कुल 720 में से 661 अंक प्राप्त हुए हैं और उनकी आल इंडिया रैंक 36वीं रही। उनके अलावा यूपी के तीन और छात्रों अनंत चौरसिया (एआईआर 44), आयुष गौतम (एआईआर 53) और तन्मय जग्गा (एआईआर 74) ने टॉप-100 में जगह बनाई है। हालांकि, इस बार भी टॉप-10 या टॉप-20 में यूपी का प्रतिनिधित्व नहीं हो पाया, जो चिंता का विषय है।3.33 लाख परीक्षार्थियों में 1.70 लाख हुए सफल
प्रदेश में 4 मई को 744 परीक्षा केंद्रों पर नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 3,33,088 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से 1,70,684 को सफल घोषित किया गया है। अब प्रवेश प्रक्रिया मेरिट और काउंसलिंग के माध्यम से होगी।महेश केसवानी बने देश के टॉपर, आगरा में की थी तैयारी
इस बार नीट-यूजी में देशभर में पहला स्थान राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी को मिला, जिन्होंने 720 में से 686 अंक प्राप्त किए। विशेष बात यह है कि महेश ने तीन साल तक यूपी के आगरा में रहकर परीक्षा की तैयारी की। उनके माता-पिता हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में सरकारी शिक्षक हैं।महिलाओं और आरक्षित वर्ग को नहीं मिला टॉप-20 में स्थान
फीमेल कैटेगरी, एससी और एसटी वर्ग से यूपी का कोई भी छात्र/छात्रा देश की टॉप-20 रैंकिंग में स्थान नहीं बना सका है। यह सामाजिक प्रतिनिधित्व और अकादमिक पहुंच के लिहाज से सोचने का विषय है। अब मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा नीट स्कोर के आधार पर विभिन्न मेडिकल कोर्सेज के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। 15% सीटें अखिल भारतीय कोटा के तहत, जबकि 85% सीटें राज्य कोटा से भरी जाएंगी।इजराइल-ईरान टकराव के मद्देनज़र भारत ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को किया सतर्क
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
661 अंकों के साथ यूपी में पहले स्थान पर
मुक्तेश को कुल 720 में से 661 अंक प्राप्त हुए हैं और उनकी आल इंडिया रैंक 36वीं रही। उनके अलावा यूपी के तीन और छात्रों अनंत चौरसिया (एआईआर 44), आयुष गौतम (एआईआर 53) और तन्मय जग्गा (एआईआर 74) ने टॉप-100 में जगह बनाई है। हालांकि, इस बार भी टॉप-10 या टॉप-20 में यूपी का प्रतिनिधित्व नहीं हो पाया, जो चिंता का विषय है।3.33 लाख परीक्षार्थियों में 1.70 लाख हुए सफल
प्रदेश में 4 मई को 744 परीक्षा केंद्रों पर नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 3,33,088 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से 1,70,684 को सफल घोषित किया गया है। अब प्रवेश प्रक्रिया मेरिट और काउंसलिंग के माध्यम से होगी।महेश केसवानी बने देश के टॉपर, आगरा में की थी तैयारी
इस बार नीट-यूजी में देशभर में पहला स्थान राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी को मिला, जिन्होंने 720 में से 686 अंक प्राप्त किए। विशेष बात यह है कि महेश ने तीन साल तक यूपी के आगरा में रहकर परीक्षा की तैयारी की। उनके माता-पिता हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में सरकारी शिक्षक हैं।महिलाओं और आरक्षित वर्ग को नहीं मिला टॉप-20 में स्थान
फीमेल कैटेगरी, एससी और एसटी वर्ग से यूपी का कोई भी छात्र/छात्रा देश की टॉप-20 रैंकिंग में स्थान नहीं बना सका है। यह सामाजिक प्रतिनिधित्व और अकादमिक पहुंच के लिहाज से सोचने का विषय है। अब मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा नीट स्कोर के आधार पर विभिन्न मेडिकल कोर्सेज के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। 15% सीटें अखिल भारतीय कोटा के तहत, जबकि 85% सीटें राज्य कोटा से भरी जाएंगी।इजराइल-ईरान टकराव के मद्देनज़र भारत ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को किया सतर्क
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







