इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अधिकारियों ने देश में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पार्टी नेता फर्रुख हबीब ने बताया कि चौधरी को लाहौर में उनके आवास से हिरासत में लिया गया। हबीब ने ट्वीट कर कहा कि ‘यह आयातित सरकार पागल हो गयी है।’
Big News: लखीमपुर खीरी हिंसा में आशीष मिश्रा को जमानत
International News : Pakistan’s senior opposition leader Fawad Chaudhry
पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ वीडियो भी डाले गये, जिनमें पुलिस की गाड़ियां दिखाई दे रही हैं। पार्टी ने दावा किया कि इनमें पुलिस चौधरी को गिरफ्तार कर ले जा रही है। चौधरी (52) को इन अटकलों के बीच गिरफ्तार किया गया है कि सरकार पीटीआई के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है।
Anil Antony : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता A.K. Antony के बेटे ने छोड़ी कांग्रेस, BBC Documentry का किया था विरोध
International News : Political Tension in Pakistan
इन अटकलों के बाद खान के लाहौर स्थित जमान पार्क आवास पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जमा हो गये। चौधरी की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है, जहां इमरान खान के नेतृत्व में विपक्ष मध्यावधि चुनाव कराने की मांग कर रहा है। पाकिस्तान में आम चुनाव अगस्त में होने हैं। हालांकि, खान आकस्मिक चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida #ChetnaManch #चेतनामंच