Mumbai News : सपा इन दिनों अपना वजूद बेहतर ढंग से दिखाने के चक्कर में लगा हुआ है। कभी अपने राष्ट्र स्तर पर बने गठबंधन में अपना वजूद बनाने का प्रयास करती दिखती है। कभी राज्य स्तर पर बने गठबंधन से निकलने का ऐलान करती है। वह गठबंधन के भीतर विवादित बातों के सहारे अपना वजूद और औकात दिखाना चाहती है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना (UBT) द्वारा एक समाचार पत्र में एक विज्ञापन दिया गया था जिसमें बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने पर बधाई दिया गया था। इसी बात से नाराज होकर सपा ने विपक्षी गठबंधन एमवीए (MVA) से अलग होने का ऐलान कर दिया है।
सपा का गठबंधन से अलग होने का ऐलान
समाजवादी पार्टी ने शनिवार को घोषणा की कि वह शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी द्वारा बाबरी मस्जिद के विध्वंस और एक समाचार पत्र में छपे विज्ञापन पर अपनी ओर से बधाई दिया है। जो उनकी पार्टी को मंजूर नहीं है। उनका कहना है कि जब विचार ही अलग है तो काहे का गठबंधन। हम ऐसे लोगों के साथ गठबंधन में नहीं रह सकते हैं। हमारी विचारधारा बिल्कुल अलग है इसलिए सपा विपक्षी गठबंधन एमवीए (MVA) से खुद को अलग करने का ऐलान करती है। समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने इस बधाई संदेश के तत्काल बाद अपने पोस्ट द्वारा विपक्षी गठबंधन एमवीए से सपा के अलग होने का ऐलान कर दिया।
बाबरी विध्वंस की बरसी पर रही सतर्कता
दूसरी ओर बाबरी विध्वंंस की बरसी पर यूपी में हाई अलर्ट था। संभल में भी सतर्कता बढ़ा दी गई थी, साथ ही अयोध्या में भी भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया था। जो हर वक्त सतर्क और चौकन्ने थे। हालांकि कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार नहीं सुनाई दिया। सुरक्षा को लेकर स्थिति बेहतर नजर आई। सभी अमन चैन से अपने नित प्रति के कामों में लगे रहे। हां महाराष्ट्र में इस संबंध में दिए गए विज्ञापन और बधाई संबंधी बयान को लेकर सपा ने नाराज होकर विपक्षी गठबंधन एमवीए (MVA) से अपना नाता तोड़ लिया। महाराष्ट्र में सपा के दो विधायक हैं,जो अभी तक एमवीए का हिस्सा बने हुए थे।
सपा गठबंधन की राजनीति में अहम रोल के चक्कर में
विपक्ष की गठबंधन की राजनीति में सपा इन दिनों अपना वजूद बनाने के चक्कर में लगा है। केंद्र की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है कि सपा गठबंधन स्तर पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए किसी भी मुद्दे पर किनारा बनाए हुए है, और उसका साथ ममता बनर्जी भी बखूबी दे रही हैं। इंडिया गठबंधन में अंदरखाने लगातार कशमकश जारी है। इसी तरह महाराष्ट्र में भी सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने ‘शिवसेना (UBT) द्वारा एक समाचार पत्र में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने को लेकर दिए गए विज्ञापन और बधाई संदेश को लेकर विपक्षी गठबंंधन एमवीए (MVA) से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है। Mumbai News