Saturday, 11 January 2025

शरद पवार ने संघ की तारीफ की, सीएम ने भी चाणक्य बोला

Politics Of Maharashtra : वैसे तो कहा ही जाता है कि राजनीति में सब कुछ संभव है, लेकिन आजकल महाराष्ट्र…

शरद पवार ने संघ की तारीफ की, सीएम ने भी चाणक्य बोला

Politics Of Maharashtra : वैसे तो कहा ही जाता है कि राजनीति में सब कुछ संभव है, लेकिन आजकल महाराष्ट्र की राजनीति में वहां के नेताओं की बयानबाजी पर तमाम राजनीतिक विश्लेषक भी हैरान परेशान हैं। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के बाद में विपक्ष के बड़े और प्रभावशाली नेता शरद पवार का ताजा बयान सबको कुछ सोचने को विवश कर रहा है। भाजपा की नई सरकार काम में भी लग गई लेकिन नेताओं के बयानों कयासों का दौर जारी है। अभी हाल में विपक्ष के धुरंधर नेता और एनसीपी पवार के सुप्रीमो शरद पवार ने आरएसएस की तारीफ करके एक नई बहस छेड़ दी। पवार ने तो अप्रत्याशित बयान दिया ही, उसपर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर बयान देते हुए पवार को चाणक्य बता दिया। साथ ही यह भी कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है।

आखिर शरद पवार ने क्या बयान दे दिया

दरअसल हुआ यह कि एकाएक शरद पवार ने आरएसएस के गुणगान करने शुरू कर दिये। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि आरएसएस की कार्यप्रणाली और उसकी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय है। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने तारीफ की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आरएसएस के कार्यकर्ता अपनी विचारधारा के प्रति जिस निष्ठा के साथ काम करते हैं, वह उनकी सबसे बड़ी ताकत है। पवार ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी राजनीतिक शक्ति को समझने के लिए उसकी मूल विचारधारा का अध्ययन करना जरूरी है, और आरएसएस इस मामले में एक विशिष्ट संगठन है। पवार के इस बयानबाजी के बाद महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने शरद पवार को चाणक्य बता डाला।

फडणवीस ने राजनीति की चाणक्य नीति से जोड़ा

शरद पवार के बयान आने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे हाथों हाथ लिया और कहा कि इसे ऐसे समझना चाहिए कि राजनीति में हर पक्ष का महत्व समझा जाना चाहिए। फडणवीस ने शरद पवार के इस बयान को राजनीति की चाणक्य नीति से जोड़ते हुए कहा कि पवार के बयान का विश्लेषण उनकी राजनीतिक सूझबूझ को दशार्ता है। फडणवीस ने कहा कि शरद पवार साहब ने निश्चित रूप से इस पहलू का अध्ययन किया होगा कि आरएसएस केवल एक राजनीतिक शक्ति नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी आंदोलन है। वैसे इस तरह की बयानबाजी वो भी शरद पवार द्वारा, इससे निकट भविष्य में महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ विशेष होने का अनुमान विश्लेषक लगा रहे हैं।

महाराष्ट्र में बदलते समीकरण

राजनीतिक विशेषज्ञों को भी महाराष्ट्र की राजनीति के योद्धा शरद पवार का अभी दिया गया बयान और फडणवीस की उसपर प्रतिक्रिया, महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले बदलते राजनीतिक समीकरणों का संकेत हो सकते हैं। दूसरी तरफ जब हम उद्धव की शिवसेना को देख रहे हैं जो पहले ही विपक्षी गठबंधन से अलग राह पर चलती नजर आ रही है। और अब शरद पवार के आरएसएस के प्रति नरम तेवर और झुकाव महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ तो खिचड़ी पकने की ओर इशारा कर रही है। हालांकि अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दी होगा, लेकिन यह तो निश्चित है कि महाराष्ट्र में आगे कोई भी चुनाव एक नई गणित के साथ लड़ी जाएगी।

सोशल मीडिया पर ईसी की कड़ी नजर, जानें क्या बरतें सावधानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post