Site icon चेतना मंच

प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद: गहराया दोनों नेताओं के बीच का विवाद

प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद

प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद

प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद: कांग्रेस के दो नेताओं रणदीप सुरजेवाला और आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस के इन दो नेताओं की आपसी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। इसी बीच बीजेपी को भी इस विवाद का फायदा उठाने का मौका मिल गया है। चुनावी मौसम में इस अवसर को वो छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है।

सेमीफाइनल लाइन अप तय हुआ, भारत का सामना सेमीफाइनल में इस टीम से होगा

प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद: प्रमोद कृष्णम का सुरजेवाला पर फिर पलटवार

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज एक ट्वीट कर अपनी ही पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला। रणदीप सुरजेवाला को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस के ‘भाग्य’ की विडंबना यही है कि एक ऐसे ‘लफंडर’ को पार्टी का महासचिव बना रखा है, जिसने राज्य सभा के चुनाव में ‘विधायक’ रहते हुए, भाजपा के उम्मीदवार और जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का ‘पाप’ सिर्फ एक ‘अश्लील’ CD के ‘प्रसारण’ को रुकवाने के लिए किया।”

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

इससे पहले सुरजेवाला ने भी बोला था कृष्णम पर हमला, प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम पर निशाना साधा था और उनके पार्टी के बड़े नेताओं को हिंदू शब्द से नफरत वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकारों से कहा था कि “आपको ऐसे महत्वहीन लोगों को छोड़ देना चाहिए। आप इस तरह के उलजलूल लोगों को छोड़िए। आप ऐसे लोगों को बयानों पर मत जाइए।” सुरजेवाला मध्यप्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए इंदौर में थे।

इसलिए दिया था रणदीप सुरजेवाला ने रिएक्शन

रणदीप सुरजेवाला ने ये प्रतिक्रिया आचार्य प्रमोद कृष्णम के एक बयान पर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “कांग्रेस के कुछ नेता राम को नहीं मानते और हिंदू से नफरत करते हैं। यह लोग हिंदू नहीं हो सकते। सारी दुनिया जानती है कि राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए कितने प्रयास हुए, जिससे सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। अब ये सवाल है कि कौन भगवान राम से नफरत करता है या कौन उनसे प्रेम करता है और भगवान राम के प्रति श्रद्धा रखता है, तो मुझे नहीं लगता कि इस रहस्य पर कोई पर्दा पड़ा हुआ है।”

प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version