Bholaa- 'एक चट्टान, सौ शैतान' अजय देवगन ने नए अंदाज में शेयर किया फिल्म का मोशन पिक्चर, सोशल मीडिया पर छाया

Picsart 22 12 20 12 29 21 807
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Dec 2022 06:06 PM
bookmark
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म भोला (Bholaa) का मोशन पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गौरतलब है अभी पिछले महीने ही अभिनेता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के सुपर डुपर हिट होने के बाद अब इनकी अपकमिंग फिल्म भोला का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म को लेकर अभी से सोशल मीडिया पर काफी क्रेज है। फिल्म भोला (Bholaa Movie Teaser) का ट्रेलर दो हफ्ते पहले ही रिलीज हो गया था आज अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म का एक नया मोशन पिक्चर एक नए अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म के मोशन पिक्चर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा है कि -"एक चट्टान, सौ शैतान. इस कलयुग में आ रहा है भोला# bholaa, 30  मार्च 2023"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

भोला एक 3D एक्शन मूवी है, जो साउथ मूवी कैथी का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म में साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने लीड रोल निभाया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हुई थी। अब इसके हिंदी रिमेक में अभिनेता अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अजय शिवभक्त के रोल में दिखेंगे, जिस कारण इस फिल्म का टाइटल भोला रखा गया है। फिल्म भोला (Bholaa) का टीजर नवंबर में ही रिलीज हो गया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था। टीजर की शुरुआत लखनऊ के एक अनाथालय से हुई है, जिसमें ज्योति नाम की एक लड़की रहती है। फिशर में भोला की एंट्री जेल में होती है जिसमें वह श्रीमद्भागवत गीता पढ रहा होता है। अजय देवगन का लुक फिल्म में हाथों में श्रीमद्भागवत गीता लिए हुए और माथे पर भस्म लगा कर आगे की तरफ बढ़ते हुए दिखाया गया है। मुख्य तौर पर यह फिल्म एक ऐसे शिव भक्त की कहानी पर आधारित है जो लोगों को मुसीबत से बचाने का काम करता है। फिल्म के मोशन पिक्चर और टीजर को देखकर यह साफ है कि यह एक एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म की टीचर और मोशन पिक्चर को देखकर दर्शक जिस तरह से उत्साहित हो रहे हैं इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शक कितने बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरेगी, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा।
Bholaa Teaser Out : अजय देवगन की फिल्म भोला का टीज़र हुआ ज़ारी
अगली खबर पढ़ें

Suresh Oberoi Birthday Special- सुरेश ओबेरॉय जेब में मात्र 400 रुपये लेकर आए थे हीरो बनने

Picsart 22 12 17 08 41 32 134
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Dec 2022 02:14 PM
bookmark
Suresh Oberoi Birthday Special- बॉलीवुड में सुरेश ओबेरॉय का बहुत नाम है। अपने अभिनय से इन्होंने सबको अपना दीवाना बनाया है। आज सुरेश अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 17 दिसंबर, 1946 में पाकिस्तान में हुआ था। फिर जब भारत- पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, उसके बाद इनकी फैमिली पाकिस्तान से भारत के हैदराबाद में आकर बस गई थी। सुरेश को शुरू से ही अभिनय का बहुत शौक था। इसीलिए ये मुंबई हीरो बनने की राह पर निकल पड़े थे। जब वो हैदराबाद से मुंबई गए तब उनकी जेब में मात्र 400 रुपये ही थे। मेहनत और लगन की वजह से सुरेश ने बहुत नाम कमाया और आज करोडों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं।

रेडियो से की थी करियर की शुरुआत-

सुरेश (Suresh Oberoi) की आवाज़ से तो हम सभी वाकिफ हैं। इनकी दमदार आवाज़ के चलते इन्हें रेडियो में भी काम करने का मौका मिला था और इनके करियर की शुरुआत रेडियो से ही हुई थी। लुक्स के मामले में तो इनके क्या ही कहने थे। इनकी स्मार्टनेस और लुक्स की वजह से इन्हें बहुत ही आसानी से मॉडलिंग का काम भी मिल गया। इसके बाद इन्होंने फिल्मों में काम करने के बारे में सोचा। इन्हें पहली फ़िल्म 'जीवन मुक्त' मिली। इसमें अभिनय करने के बाद इन्होंने 1980 में आई फ़िल्म 'एक बार फिर' में लीड एक्टर के तौर पर काम किया। सुरेश ने बेहतरीन फिल्में तो की ही हैं। इसके साथ ही इन्हें कई भाषाओं में महारत हासिल है। ये हिंदी, अंग्रेजी के अलावा पंजाबी, तेलुगू, तमिल भाषा भी बोलने में परफेक्ट हैं।

विवेक ओबेरॉय हैं इनके बेटे-

सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi Marriage) की शादी यशोधरा ओबेरॉय से 1978 में हुई थी। इनके एक बेटे हैं विवेक ओबेरॉय। ये भी एक एक्टर हैं। इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम मेघना ओबेरॉय है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सुरेश अब लाइमलाइट से एकदम दूर हैं।
Raj Kapoor Birthday Special- पिता के स्टूडियो में झाड़ू लगाने वाला शख्स बन गया सुपरस्टार
अगली खबर पढ़ें

Ritesh Deshmukh Birthday Special- आखिर क्यों परिवार के नक्शे कदम पर नहीं चले रितेश देशमुख , जानें यहां

Picsart 22 12 17 08 35 11 586
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:17 AM
bookmark
Ritesh Deshmukh Birthday Special- रितेश देशमुख बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं। कॉमेडी फिल्मों में अभिनय करके इन्होंने लोगों का बहुत मनोरंजन किया है। कमाल के एक्टर रितेश देशमुख का फैमिली बैकग्राउंड बहुत तगड़ा है। लेकिन फैमिली बैकग्राउंड इतना बेहतरीन होने के बावजूद भी आखिर क्यों रितेश ने चुनी अपनी अलग राह। आइये जानते हैं। इनका जन्म मुंबई में आज ही के दिन 1978 में हुआ था। इनकी फैमिली राजनीति से जुड़ी हुई है और ऐसी वैसी राजनीति से नहीं। इनके परिवार का राजनीति के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है। इसके बावजूद रितेश (Ritesh Deshmukh) अपने परिवार से एकदम अलग रहे। इन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया। शुरुआत में इस राह में इन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी और मेहनत करते गए। आज रिजल्ट हम सभी के सामने है। रितेश एक बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी एक्टर हैं।

फ़िल्म इंडस्ट्री के फैमिली मैन के नाम से हैं पॉपुलर-

इन्होंने साल 2000 में आई फ़िल्म 'तुझे मेरी कसम' से फिल्मों में एंट्री की थी। उस समय ये ऐसा कुछ खास कमाल तो कर नहीं पाए थे। जिसकी वजह से ट्रोलर्स से इनको बहुत ट्रोल होना पड़ा था। लोगों ने इनके पिता के सीएम होने की बात को लेकर इन्हें बहुत कुछ बोला था और सबको यही लगता था कि ये कहां कुछ कर पाएंगे। लेकिन इन्होंने सबको गलत साबित किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। हम आपको बता दें कि इनको फ़िल्म इंडस्ट्री में फैमिली मैन के नाम से जाना जाता है। रितेश (Ritesh Deshmukh Bollywood Debut) ने जब फिल्मों में डेब्यू किया था तो उनके साथ मुख्य किरदार में जेनेलिया डिसूजा भी थीं। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी बाद में दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों के दो बेटे भी हैं। इनकी लव स्टोरी को परफेक्ट का एग्जामल दिया जाता है।

रितेश का फिल्मी करियर-

इन्होंने ने बॉलीवुड के साथ- साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया है। अगर इनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की बात करें तो कैश, हे बेबी, धमाल, हाउसफुल, डबल धमाल, हाउसफुल 2, हमशकल्स, एक विलेन, हाउसफुल 3, बैंजो, बैंक चोर, टोटल धमाल, मस्ती, बर्दाश्त, क्या कूल हैं हम, ब्लफमास्टर, मालामाल वीकली आदि शामिल हैं।