Bollywood- ओम पुरी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में धूम मचाने तक ऐसा रहा इनका जीवन का सफर

PicsArt 10 18 02.40.10
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar18 Oct 2021 09:14 AM
bookmark

आज यानी 18 अक्टूबर को बॉलीवुड के महान कलाकार ओमपुरी (Om puri) का जन्मदिन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनका अविस्मरणीय योगदान रहा है। जन्म दिवस के मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें और इनके संघर्ष भरे जीवन के बारे में।

संक्षिप्त जीवन परिचय-

ओम पुरी (Om puri) का जन्म 18 अक्टूबर सन 1950 को हरियाणा के अंबाला जिले में हुआ था। इनके पिता का नाम था राजेश पुरी जो भारतीय सेना में कार्यरत थे सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद इन्होंने भारतीय रेलवे में भी नौकरी की। इनकी माता तारा देवी एक गृहणी थी। अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी हाईस्कूल सनौर से पूरी करने के बाद इन्होंने उच्च स्तरीय शिक्षा भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान, पुणे व नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली से प्राप्त की। बचपन से ही अभिनय में शौक होने की वजह से इन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई भी अभिनय में ही पूरी की।

कठिनाइयों में बीता इनका बचपन- ओमपुरी (Om puri) का बचपन बेहद कठिनाइयों में बीता। जब यह मात्र 6 साल के थे तब इनके पिता रेलवे में कार्यरत थे और उन पर सीमेंट चोरी का आरोप लगा था जिसकी वजह से उन्हें नौकरी से बेदखल कर दिया गया था। इस दौरान इनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजरने लगा था। छोटी सी उम्र में ही इनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ आ गया। घर का खर्च उठाने के लिए इन्हें एक ढाबे में भी नौकरी करनी पड़ी।

करियर-

इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित 'घासीराम कोतवाल' से की। लेकिन इन्हें एक्टिंग करियर में सफलता हासिल हुई सन 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'आक्रोश' के माध्यम से। यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही। और इसके बाद से इन्हें इंडस्ट्री में बड़ी बड़ी फिल्मों का ऑफर मिलने लगा। अपने टैलेंट के बलबूते पर ओम पुरी ने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी अपना सिक्का जमाया। 200 से अधिक बॉलीवुड और अनेकों हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले ओमपुरी का एक्टिंग करियर शानदार रहा। उन्होंने फिल्म जगत में दिए जाने वाले कई पुरस्कार अपने नाम किए। इनके द्वारा हासिल किए गए पुरस्कार कुछ इस प्रकार है - 1. राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (National Film Award for Best Actor)– 1984, 1982. 2. फिल्मफेयर अवार्ड सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता (Filmfare Award for Best Supporting Actor) – 1981 3. फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Filmfare Lifetime Achievement Award) – 2009

साल 2017 में मात्र 66 साल की अवस्था में ओमपुरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जनवरी 2017 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से इनका निधन हो गया। आज ओमपुरी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अभिनीत फिल्में जब भी पर्दे पर हमारी आंखों के सामने होती है तो वो अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए हमारे दिल में जीवित हो जाते हैं। फिल्मी दुनिया में दिया गया उनका योगदान कभी नहीं भूला जा सकता।

Read This Also-

1.  Lata Mangeshkar- 92वा जन्मदिवस मना रही स्वरों की कोकिला लता मंगेशकर, जन्मदिन के मौके पर जाने इन से जुड़ी कुछ खास बातें

2. बॉलीवुड- अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ अनसुनी बाते, जन्मदिन दिवस के मौके पर जानें और भी बहुत कुछ

अगली खबर पढ़ें

इंटीमेंट सीन शूट करते समय बेकाबू हुए ये सेलेब्रिटी

1 7
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:00 AM
bookmark

टेलीविजन हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री दोनों जगह पर इंटीमेट सीन्स फिल्मों  की जरूरत बन चुके हैं। ऐसे सीन्स सीरियल और फिल्मों में मसाला ऐड करते हैं और दर्शकों को आकर्षित करने में मदद करते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में डायरेक्टर्स ग्लैमर का तड़का लगाना नहीं भूलते। फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन अब आम बात हो चले हैं। फिल्ममेकर्स अब ऐसे सीन्स को फिल्म की सक्सेस का राज मानने लगे हैं। लेकिन बदलते दौर के साथ अब टीवी सीरियल्स में भी इंटीमेट और किसिंग सीन खूब दिखाए जाने लगे हैं। कई बार ऐसी घटनाएं भी हो चुकी हैं जब एक्टर और एक्ट्रेसेस बोल्ड और इंटीमेट सीन्स करते वक्त अपने आप पर काबू नहीं रख पाए हैं। चाहे फिर बॉलीवुड फिल्म हो या टीवी शो। आज हम आपको कुछ ऐसे टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं जो इंटीमेट सीन्स के दौरान अपना आपा खो बैठी और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी अपने को-एक्टर से दूर नहीं हुईं और जिसके चलते शूटिंग बीच में ही रोकना पड़ा।

निया शर्मा 

टीवी जगत की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार निया शर्मा ने टीवी सीरियल 'जमाई राजा' में रोशनी नाम की बहू का किरदार निभाया था। टीवी जगत की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसस में शुमार निया शर्मा ने टीवी सीरियल’जमाई राजा’ में रोशनी नाम की बहू का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए उन्होंने कई बार इंटीमेट सीन किए और एक दफा तो इतनी ओपन हो गई थी कि डायरेक्टर को भी शर्म आ गई थी। बोल्डनेस के मामले में निया शर्मा खुले विचार रखती हैं और इसी का नतीजा है कि उन्हें एशिया की तीसरी सबसे ग्लैमरस महिला चुना गया था।

सुरभि ज्योति 

टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस है और हर कोई उनकी खूबसूरत आंखों का कायल हुए जा रहा है। वह कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं और बता दें कि एक वेब सीरीज में अपने को-स्टार के साथ बोल्ड सीन दिए थे। इन सीन्स की शूटिंग के दौरान वो वह इस कदर खो गई थी कि उनके को-स्टार को बीच में ही शूटिंग रुकवानी पड़ी। क्योंकि सुरभि अपना आप खो बैठी थीं।

तेजस्वी प्रकाश 

टीवी के मशहूर और विवादित टीवी सीरियल 'पहरेदार पिया' में तेजस्वी प्रकाश ने 9 साल के बच्चे की पत्नी का किरदार निभाया था। दोनों के बीच कुछ सीन ऐसे फिल्माए गए जिनपर बवाल मच गया था। बाद में मेकर्स को शो की कहानी को चेंज करना पड़ा था।

संजीदा शेख 

मशहूर टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख को इंडस्ट्री में निम्मो के नाम से पहचाना जाता है और बता दें कि वे एक की शूटिंग में इतना खो गई थी कि उनका टॉप खिसक गया था और उन्हें भनक तक नहीं लगी थी। हालांकि, वो ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं है जिनके साथ ऐसा हुआ हो। इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस वॉर्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं।

एवलिन शर्मा

एक खबर के अनुसार फिल्म ‘ये जावनी है दिवानी’ में एवलिन शर्मा के साथ इंटिमेट सीन शूट करते समय रणबीर इतने मशगूल हो गए थे कि उन्होंने डायरेक्टर के कट करने के बावजूद सीन करना चालू रखा।

रुश्लान मुमताज़ और चेतना

आय डोन्ट लव यू  यह फिल्म ज़्यादा चली नहीं थी, लेकिन अपने इंटिमेट सीन्स के कारण लोगों के बीच बहुत चर्चित थी। खबरों के अनुसार, फिल्म में सीन करते समय रुश्लाम इतने खो गए थे कि उन्होंने अनजाने में एक्ट्रेस चेतना की ड्रेस की जिप खोल दी थी। जिससे ड्रेस अचानक नीचे आ गई, हालांकि बाद में रुश्लान ने एकता से माफी मांग ली थी।

अगली खबर पढ़ें

गोरखा फिल्म के पोस्टर में गलत हथियार दिखाने पर रिटायर्ड आर्मी ऑफिस ने दी नसीहत, अक्षय कुमार ने जानकारी के लिए कहा धन्यवाद

Gorkha 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Oct 2021 03:06 PM
bookmark

बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार अक्षय जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म गोरखा में जल्द नजर आएंगे जिसके लिए उनके फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय लिजेंड्री ऑफिसर मेजर ईयान कार्डोजो की भूमिका में दिखने वाले हैं। फिल्म का ऐलान होने के बाद के मेकर्स द्वारा फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर (Poster) सामने आते ही एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर (Army Officer) ने इसमें नजर आ रही गलती को लेकर खुलासा किया। आर्मी ऑफिसर द्वारा टोके जाने पर अक्षय कुमार ने जवाब में धन्यवाद कह दिया।

रिटायर्ड ऑफिसर मानिक ने ट्विटर (Twitter) के जरिए गलत खुकरी (एक तरह का धारदार हथियार) इस्तेमाल किए जाने को लेकर ट्वीटर पर लिखा कि, 'डियर अक्षय कुमार जी, एक एक्स गोरखा ऑफिसर होने के नाते ये फिल्म बनाने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाह रहा हूं। हालांकि इसकी, डिटेल महत्व रखती है। प्लीज सही खुकरी इस्तेमाल करिए जिसकी दूसरी तरफ धार का इस्तेमाल होता है। ये तलवार नहीं हैं। खुकरी अंदर की तरफ झुकी रहती है। उदाहरण के लिए तस्वीर (Picture) डालता हूं।'

इसके जवाब में अक्षय कुमार ने लिख दिया कि, 'डियर मेजर जॉली। गलती बताने के लिए धन्यवाद। हम फिल्मिंग के दौरान पूरी सावधानी रखेंगे। मुझे गोरखा (Gorkha) फिल्म बनाने पर बहुत गर्व महसूस होता दिख रहा है हम किसी भी ऐसे सुझाव की सराहना करते हैं, जिससे फिल्म को असल दिखाने में सहायता मिल सके।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की गोरखा से पहले रिटायर्ड ऑफिसर मानिक, सैम बहादुर फिल्म के पोस्टर की गलती जिक्र कर चुके हैं। पोस्टर में विक्की कौशल गलत बैच के साथ दिखे थे। रिटायर्ड ऑफिसर ने ट्वीटर जानकारी दिया कि, 'ये एक गोरखा ऑफिसर हैं, जो काले बैच पहनते हैं ना कि गोल्डन। ये कम से कम है जो हम एक फिल्म मेकर्स से उम्मीद किया जा सकता है। इस तरह के लिजेंड्री सोल्जर की यूनिफॉर्म ठीक करिए।'