सिर्फ ₹2.73 लाख में बन सकते हैं निवेशक, जानिए पूरी डिटेल

महामाया लाइफसाइंसेज लिमिटेड का IPO 11 नवंबर से खुलने जा रहा है जिसमें कंपनी ₹70.44 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह एसएमई आईपीओ किसानों से जुड़ी इस तेजी से बढ़ती एग्रोकेमिकल कंपनी का है जो खेती और मिट्टी की सेहत सुधारने वाले उत्पाद बनाती है। निवेशकों के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है।

महामाया आईपीओ हुआ ओपन
महामाया लाइफसाइंसेज IPO में करें स्मार्ट इन्वेस्ट
locationभारत
userअसमीना
calendar12 Nov 2025 02:19 PM
bookmark

अगर आप शेयर मार्केट में नए-नए IPOs पर नजर रखते हैं तो आपके लिए एक और बढ़िया मौका आने वाला है। महामाया लाइफसाइंसेज लिमिटेड का IPO आज (11 नवंबर 2025) से खुल गया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू से करीब 70.44 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह एक SME IPO है और इसके शेयर 18 नवंबर 2025 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपने फॉर्मुलेशन प्लांट के विस्तार, नए तकनीकी संयंत्र की स्थापना और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। साफ शब्दों में कहें तो कंपनी अपने बिजनेस को और बड़ा और मजबूत बनाने जा रही है।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹108 से ₹114 प्रति शेयर तय किया है। निवेश करने के लिए एक लॉट में 1200 शेयर होंगे। अगर आप एक रिटेल निवेशक हैं तो आपको कम से कम दो लॉट यानी 2400 शेयर लेने होंगे। वहीं HNI निवेशकों को कम से कम तीन लॉट यानी 3600 शेयर लेने होंगे जिन पर करीब ₹4.10 लाख रुपये खर्च होंगे।

आईपीओ की तारीखें

यह IPO 11 नवंबर को खुलेगा और 13 नवंबर 2025 को बंद होगा। निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 14 नवंबर तक पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद कंपनी के शेयर 18 नवंबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे। महामाया लाइफसाइंसेज लिमिटेड की शुरुआत साल 2002 में हुई थी। कंपनी का काम खेती और मिट्टी की सेहत से जुड़ा है। यह किसानों के लिए ऐसे प्रोडक्ट बनाती है जो फसल की गुणवत्ता बढ़ाने और कीटों से सुरक्षा में मदद करते हैं। कंपनी मुख्य रूप से कीटनाशक (Pesticides) और बायो-प्रोडक्ट्स बनाती है और इन्हें भारत की बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनियों और मल्टीनेशनल ब्रांड्स को सप्लाई करती है।

विदेशों में भी फैल चुकी है बिजनेस

महामाया लाइफसाइंसेज न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अपना बिजनेस फैला चुकी है। इसके प्रोडक्ट्स डोमिनिकन रिपब्लिक, मिस्र, इथियोपिया, जॉर्डन, यूएई और तुर्की जैसे देशों में उपलब्ध हैं। इन देशों में कंपनी ने अपने उत्पादों का रजिस्ट्रेशन कराया है और डेटा सपोर्ट भी देती है। यही वजह है कि इसकी ग्लोबल पहचान काफी मजबूत हो गई है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

अब बात करते हैं कंपनी के फाइनेंशियल ग्रोथ की। वित्त वर्ष 2024 और 2025 के बीच कंपनी की कुल आय में 64% की वृद्धि हुई है जबकि नेट प्रॉफिट (कर के बाद लाभ) में 148% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल आय ₹162.83 करोड़ थी जो बढ़कर 2025 में ₹267.17 करोड़ हो गई। वहीं मुनाफा ₹5.22 करोड़ से बढ़कर ₹12.94 करोड़ पहुंच गया। कंपनी का EBITDA भी ₹13.36 करोड़ से बढ़कर ₹24.64 करोड़ तक पहुंच गया है। अगर हम 30 जून 2025 तक के आंकड़े देखें तो कंपनी ने सिर्फ पहली तिमाही में ही ₹84.04 करोड़ का रेवेन्यू और ₹4.10 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया है। यानी ग्रोथ का ट्रेंड काफी पॉजिटिव है।

कहां खर्च होगी IPO की रकम

कंपनी IPO से जुटाए गए पैसे को कई हिस्सों में लगाएगी। इसमें प्लांट एक्सपेंशन, नई मशीनरी की खरीद, तकनीकी संयंत्र का निर्माण, गोदाम बिल्डिंग और वर्किंग कैपिटल की जरूरतें शामिल हैं। करीब ₹29.42 करोड़ नए तकनीकी प्लांट पर खर्च किए जाएंगे और ₹18 करोड़ वर्किंग कैपिटल के लिए रखे जाएंगे।

बाकी राशि कंपनी अपने कॉर्पोरेट कामों और भविष्य की जरूरतों में लगाएगी।

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस IPO का लीड मैनेजर है वनव्यू कॉर्पोरेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, रजिस्ट्रार के रूप में काम करेगा केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और मार्केट मेकर है मानसी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड। कुल मिलाकर देखा जाए तो महामाया लाइफसाइंसेज लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो एग्रोकेमिकल और बायो-प्रोडक्ट्स सेक्टर में लगातार बढ़ रही है। इसका बिजनेस मॉडल साफ और भविष्य के हिसाब से स्ट्रॉन्ग दिखता है। हालांकि यह एक SME IPO है इसलिए इसमें थोड़ा रिस्क फैक्टर हमेशा रहता है। लेकिन कंपनी की ग्रोथ, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और एक्सपेंशन प्लान देखकर यह IPO निवेशकों के लिए दिलचस्प विकल्प बन सकता है।

अगली खबर पढ़ें

स्टॉक मार्केट में टाटा मोटर्स की बड़ी एंट्री, पहले दिन ही तगड़ा मुनाफा

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर एनएसई पर 335 रुपये और बीएसई पर 330.25 रुपये पर लिस्ट हुआ। निवेशकों के चेहरे खिल उठे क्योंकि शेयर ने 346 रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया।

टाटा का जलवा
टाटा मोटर्स ने मार्केट में मचाई धमाल
locationभारत
userअसमीना
calendar12 Nov 2025 12:18 PM
bookmark

आज शेयर बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) की शानदार एंट्री रही। लिस्टिंग के पहले ही दिन इस शेयर ने ऐसा धमाका किया कि निवेशक झूम उठे। कंपनी का शेयर अपनी अनुमानित कीमत से करीब 28% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यानी जिसने भी इसमें दांव लगाया था उसके लिए ये एक सुनहरा मौका साबित हुआ। एनएसई पर शेयर की लिस्टिंग ₹335 रुपये पर हुई जबकि बीएसई पर इसका शुरुआती प्राइस ₹330.25 रुपये रहा। यह कीमत कंपनी के इश्यू प्राइस ₹260.75 रुपये से काफी ऊपर थी।

शुरूआती घंटों में ही जबरदस्त तेजी

थोड़ी ही देर में यह शेयर ₹346.75 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि उसके बाद कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर थोड़ी गिरावट के साथ ₹333 रुपये के आस-पास ट्रेड करता दिखा। लेकिन इसके बावजूद ये अब भी अपनी लिस्टिंग प्राइस से ऊपर बना रहा जो मार्केट में इसकी पॉपुलैरिटी और भरोसे को दिखाता है। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड को लेकर निवेशकों में पहले से ही काफी उत्साह था। आखिरकार ये देश की सबसे बड़ी ट्रक और बस बनाने वाली कंपनी है। ऐसे में इसकी अलग लिस्टिंग का मतलब है कि अब कंपनी अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को और मजबूती से बढ़ा सकती है और निवेशकों को उसका सीधा फायदा मिलेगा।

कंपनी का स्ट्रक्चर पहले से ज्यादा क्लियर

दरअसल, इस साल की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल कारोबार को अलग करने का फैसला लिया था। इसके लिए कंपनी ने 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय की थी। यह विभाजन आधिकारिक तौर पर 1 अक्टूबर से लागू हो चुका है। अब कंपनी का स्ट्रक्चर पहले से ज्यादा क्लियर है पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल दोनों बिजनेस अलग-अलग चलेंगे। इससे कंपनी को अपने दोनों सेगमेंट पर अलग-अलग फोकस करने का मौका मिलेगा जिसेसे परफॉर्मेंस और प्रॉफिट दोनों बेहतर होने की उम्मीद है।

मार्केट में जबरदस्त है टाटा ब्रांड की वैल्यू

आज की लिस्टिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टाटा ग्रुप पर निवेशकों का भरोसा आज भी वैसा ही है जैसा हमेशा से रहा है। जिस तरह टाटा मोटर्स सीवी का शेयर प्रीमियम पर खुला, वह बताता है कि मार्केट में टाटा ब्रांड की वैल्यू कितनी मजबूत है। कुल मिलाकर आज का दिन टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए बेहद खुशियों भरा रहा। जो निवेशक इसमें जुड़े थे उनके पोर्टफोलियो में बढ़त की चमक साफ दिखाई दी और अगर कंपनी आने वाले दिनों में अपने कमर्शियल सेगमेंट को तेजी से बढ़ाने में कामयाब रहती है तो ये स्टॉक निवेशकों के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकता है।

Disclaimer : यहां एक शेयर की लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है। चेतना मंच बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।

अगली खबर पढ़ें

शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार

आज भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त शुरुआत की है। सेंसेक्स 464 अंकों की छलांग लगाकर 84,000 के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी भी 25,800 के ऊपर कारोबार कर रहा है। रिलायंस, इंफोसिस और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली।

शेयर बाजार में लौटी रौनक
शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल
locationभारत
userअसमीना
calendar12 Nov 2025 11:25 AM
bookmark

भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को जबरदस्त शुरुआत की। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में 464 अंकों की तेजी और निफ्टी 25,800 के पार पहुंच गया। जिसके बाद निवेशकों का मूड आज काफी पॉजिटिव दिख रहा है। दरअसल, इस तेजी के पीछे कई वजहें हैं। सबसे पहले तो वैश्विक स्तर पर जो मजबूत संकेत मिले हैं उन्होंने भारतीय बाजार का माहौल खुशनुमा बना दिया। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। साथ ही भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर जो सकारात्मक उम्मीदें हैं उन्होंने भी निवेशकों के भरोसे को और मजबूत किया है।

मार्केट ने पकड़ा तेजी का रुख

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 464 अंक बढ़कर 84,335 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 134 अंक चढ़कर 25,829 के पार निकल गया। यानी मार्केट ने शुरुआत से ही तेजी का रुख पकड़ा हुआ है। अगर सेंसेक्स की कंपनियों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, रिलायंस, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, आईटीसी और सन फार्मा जैसी कंपनियों के शेयरों में थोड़ी कमजोरी नजर आई।

अभी होगी और मजबूती की जरूरत

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तेजी के पीछे सिर्फ एक-दो फैक्टर नहीं, बल्कि कई पॉजिटिव डेवलपमेंट्स हैं। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी.के. विजयकुमार के मुताबिक, भारत-अमेरिका ट्रेड डील के जल्द फाइनल होने की खबर और बिहार के एग्जिट पोल में एनडीए की जीत के संकेतों ने बाजार की भावना को मजबूत किया है। हालांकि वे मानते हैं कि ये शॉर्ट-टर्म तेजी है लंबी रैली के लिए अभी और मजबूती की जरूरत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी निवेशक (FII) अभी भी ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली कर सकते हैं, लेकिन भारत की जीडीपी ग्रोथ और आने वाले वर्षों की अर्निंग ग्रोथ उम्मीद जगाती है। वहीं, वित्तीय और डिफेंस सेक्टर के शेयर आगे तेजी की अगुवाई कर सकते हैं।

निफ्टी की जोरदार वापसी ने डाली मार्केट में नई जान

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि निफ्टी ने मंगलवार को जिस तरह जोरदार वापसी की थी उसने मार्केट में नई जान डाल दी। बिहार चुनाव के एग्जिट पोल, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते और अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में संभावित कटौती को लेकर जो माहौल बना है उससे निवेशकों में भरोसा लौटा है। हालांकि एफआईआई की बिकवाली और दिल्ली बम धमाके की खबरों से थोड़ा एहतियात भी दिख रहा है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो वहां मिला-जुला रुख देखने को मिला। कोरिया और हांगकांग के बाजार बढ़त में थे जबकि जापान और चीन के इंडेक्स थोड़े कमजोर नजर आए। अमेरिकी बाजार भी बीती रात अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे जिसका असर आज भारतीय बाजार पर साफ दिखा। तेल के मोर्चे पर भी हल्की राहत दिखी। ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.23 प्रतिशत गिरकर 65.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। वहीं, मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने जहां 803 करोड़ रुपये के शेयर बेचे वहीं घरेलू निवेशकों ने 2,188 करोड़ रुपये की खरीदारी की यानी इंडियन इन्वेस्टर्स ने इस बार मार्केट को संभाल लिया।

निवेशकों का भरोसा बरकरार

कुल मिलाकर, आज का दिन शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ग्रीन जोन में बढ़त के साथ ओपनिंग की और फिलहाल ट्रेंड यही दिखा रहा है कि निवेशकों का भरोसा अभी बरकरार है। आगे क्या होगा, ये तो आने वाले दिनों में साफ होगा लेकिन आज मार्केट ने जो मूड दिखाया वो काफी बुलिश है।