Stock Market:तेज़ी के बाद सेंसेक्स 56,663 पर खुला, बाजार में 150 अंक की हुई बढ़त

Share market update omcs rise ig
(Stock Market) Source; The Economic Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Mar 2022 04:38 PM
bookmark
मुंबई:शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्ते के दूसरे दिन तेज़ी हो चुकी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 150 पॉंइंट्स की बढ़त करने के बाद 56,618 पर कारोबार कर रहा है। इसके सभी 30 में से 26 शेयर्स ऊपर पहुंच गए हैं।पेटीएम का शेयर 3% नीचे हो गया है।

177 अंक ऊपर खुल गया था सेंसेक्स

आज सेंसेक्स (Stock Market) 177 अंक ऊपर 56,663 पर खुल गया था। पहले घंटे में इसने 56,720 का ऊपरी और 56,575 का निचला स्तर बना लिया था। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में टाटा स्टील, इंफोसिस, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा शामिल हो चुका है। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में एशियन पेंट्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक और ICICI बैंक मौजूद हैं। इनके अलावा एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, HDFC, एयरटेल, बजाज फिनसर्व, टाइटन, सनफार्मा, नेस्ले, SBI, NTPC, विप्रो, पावरग्रिड, डॉ. रेड्‌डी, HCL टेक, HDFC बैंक और ITC के भी शेयर्स तेजी में पहुंच गए हैं। इसकी कुल लिस्टेड कंपनियों में से 1,793 के शेयर्स ऊपर औऱ् 579 के नीचे हो गए हैं। 53 स्टॉक एक साल के ऊपरी और 7 निचले स्तर पर बने हुए हैं। 199 शेयर्स अपर सर्किट में और 63 लोअर सर्किट में पहुंच गए हैं। यानी इन शेयर्स की कीमतों में एक दिन में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट आ सकती है और न ही तेज़ी देखने को मिल नही सकती है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35 पॉइंट्स की तेजी करने के बाद 16,906 पर पहुंच गया है। यह 16,900 पर खुला गया था। 16,927 का ऊपरी और 16,880 का निचला स्तर बनाया। इसके चार प्रमुख इंडेक्स मिडकैप, नेक्स्ट 50, बैंक और फाइनेंशियल ऊपर कारोबार चल रहा है। इससे पहले सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 935 पॉइंट्स (1.68%) बढ़ने के बाद 56,486 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 241 अंक (1.45%) बढ़त के बाद16,871 पर बंद हो चुका था।
अगली खबर पढ़ें

Share Market: बाजार ने शुरुआत में लगाई छलांग, सेंसेक्स में 281 अंक की हुई बढ़त

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Mar 2022 04:27 PM
bookmark
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन आज बाजार (Share Market) में तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 281 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 55,831 पर कारोबार चल रहा है। बैंकिंग सेक्टर्स इसे सहायता दे रहे हैं। पेटीएम का स्टॉक 13% कम होने के बाद 672 रुपए पर पहुंचने में कामयाब हुआ था। पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने इसे नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगा दिया था दूसरी तरफ चीनी सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स जबरदस्त तेजी देखनेे को मिल रही है। बलरामपुर, धामपुर के स्टॉक 12-12% ऊपर पहुंच गए हैं। द्वारिकेश का शेयर 4% तेजी हो गया है।

64 पॉइंट उछाल पर खुला था बाजार

सेंसेक्स (Share Market) आज 64 पॉइंट्स ऊपर पहुंचने के बाद 55,614 पर खुल गया था। इसके 30 शेयर्स में से 12 गिरावट के बाद और 18 बढ़त में कारोबार जारी है। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में HDFC बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, SBI, HDFC, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और विप्रो शामिल हो गया है। इंडसइंड बैंक, NTPC, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, सनफार्मा में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।

टाटा स्टील में भी हुई बढ़त

इनके अलावा ITC, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक भी बढ़त में पहुंच गए हैं गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में डॉ. रेड्‌डी, HCL टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड शामिल हो गया है। एयरटेल, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और टाइटन में मामूली गिरावट हो चुकी है। सेंसेक्स (Sensex) में लिस्टेड कंपनियों में से 1,718 के स्टॉक तेजी के साथ और 665 गिरावट में पहुंच गया है। 50 शेयर्स एक साल के ऊपरी और 8 निचले स्तर पर बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) की बात करें तो 41 अंकों की तेजी करने के बाद 16,663 पर पहुंच गया है। यह 16,663 पर खुला था और 16,629 का निचला तथा 16,702 का ऊपरी स्तर बना लिया था। इसके चार प्रमुख इंडेक्स में से नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंक और फाइनेंशियल बढ़त में पहुंच गए हैं

निफ्टी के 18 स्टॉक पहुंचे तेजी में

निफ्टी के 50 स्टॉक में से 18 बढ़त करने के बाद और 31 गिरावट में पहुंच चुके हैं। गिरने वालों में भारत पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयल, हीरो मोटो कॉर्प और SBI लाइफ शामिल है। बढ़ने वालों में HDFC बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और ICICI बैंक सूची में मौजूद है। इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 85.90 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 55,550 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35 अंक की बढ़त के बाद 16,630 पर बंद हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Petrol-Diesel: कच्चे तेल के काम में हुई उछाल, यहाँ चेक करें शहर का रेट

915629 petrol diesel1
)Petrol-Diesel) Source: DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:17 PM
bookmark
नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Prices) में अधिक उतार-चढ़ाव होने के साथ भारत में पिछले साल (नवंबर 2021) दिवाली से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को ध्यान में ऱखकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं श्रीलंका में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भाव में भारी बढ़ोतरी हो चुकी है। चुनाव के नतीजों आने के साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel) में उछाल होने वाली अटकलों के दौरान नभारतीय तेल कंपनियों की बात करें तो, 13 मार्च को भी फ्यूल रेट्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट द्वारा जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली को देखा जाए तो पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हो चुकी है। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये में उपलब्ध है।चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपये और डीजल की कीमत 91.43 रुपये पर पहुंच गई है।

भारत में भी जल्द बढ़ने जा रहे हैं दाम

रूस और यूक्रेन जंग के कारण क्रूड ऑयल (Petrol-Diesel) के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच चुके हैं। तेल कंपनियों ने 3 नवंबर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन तब से अब तक कच्चा तेल की बात करें तो 33 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा महंगा हो गया है। जानकारी के मुतबिक, सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम को देखा जाए तो एक साथ बढ़ाने के साथ प्रतिदिन कीमतों में मामूली इजाफा करने का विचार किया जा सकता है, जिससे जनता पर एक साथ बढ़ी कीमतों को ध्यान में ऱखकर कोई बोझ नहीं होने जा रहा है। -शहर का नाम पेट्रोल डीजल -दिल्ली 95.41  86.67 -मुंबई 109.98  94.14 -कोलकाता 104.67  89.79 -चेन्नई 101.40  91.43

ऐसे चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) को देखा जाए तो कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट होना शुरु हो जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा होने के साथ रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करना शुरु हो जाती है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट किया जा सकताहै।

SMS से चेक कर सकते हैं अपने शहर का रेट

आप एक SMS की मदद से रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जानकर फायदा ले सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखने के बाद 9224992249 नंबर पर भेजने की जरुरत है।