Stock Market:तेज़ी के बाद सेंसेक्स 56,663 पर खुला, बाजार में 150 अंक की हुई बढ़त

177 अंक ऊपर खुल गया था सेंसेक्स
आज सेंसेक्स (Stock Market) 177 अंक ऊपर 56,663 पर खुल गया था। पहले घंटे में इसने 56,720 का ऊपरी और 56,575 का निचला स्तर बना लिया था। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में टाटा स्टील, इंफोसिस, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा शामिल हो चुका है। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में एशियन पेंट्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक और ICICI बैंक मौजूद हैं। इनके अलावा एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, HDFC, एयरटेल, बजाज फिनसर्व, टाइटन, सनफार्मा, नेस्ले, SBI, NTPC, विप्रो, पावरग्रिड, डॉ. रेड्डी, HCL टेक, HDFC बैंक और ITC के भी शेयर्स तेजी में पहुंच गए हैं। इसकी कुल लिस्टेड कंपनियों में से 1,793 के शेयर्स ऊपर औऱ् 579 के नीचे हो गए हैं। 53 स्टॉक एक साल के ऊपरी और 7 निचले स्तर पर बने हुए हैं। 199 शेयर्स अपर सर्किट में और 63 लोअर सर्किट में पहुंच गए हैं। यानी इन शेयर्स की कीमतों में एक दिन में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट आ सकती है और न ही तेज़ी देखने को मिल नही सकती है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35 पॉइंट्स की तेजी करने के बाद 16,906 पर पहुंच गया है। यह 16,900 पर खुला गया था। 16,927 का ऊपरी और 16,880 का निचला स्तर बनाया। इसके चार प्रमुख इंडेक्स मिडकैप, नेक्स्ट 50, बैंक और फाइनेंशियल ऊपर कारोबार चल रहा है। इससे पहले सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 935 पॉइंट्स (1.68%) बढ़ने के बाद 56,486 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 241 अंक (1.45%) बढ़त के बाद16,871 पर बंद हो चुका था।अगली खबर पढ़ें
177 अंक ऊपर खुल गया था सेंसेक्स
आज सेंसेक्स (Stock Market) 177 अंक ऊपर 56,663 पर खुल गया था। पहले घंटे में इसने 56,720 का ऊपरी और 56,575 का निचला स्तर बना लिया था। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में टाटा स्टील, इंफोसिस, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा शामिल हो चुका है। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में एशियन पेंट्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक और ICICI बैंक मौजूद हैं। इनके अलावा एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, HDFC, एयरटेल, बजाज फिनसर्व, टाइटन, सनफार्मा, नेस्ले, SBI, NTPC, विप्रो, पावरग्रिड, डॉ. रेड्डी, HCL टेक, HDFC बैंक और ITC के भी शेयर्स तेजी में पहुंच गए हैं। इसकी कुल लिस्टेड कंपनियों में से 1,793 के शेयर्स ऊपर औऱ् 579 के नीचे हो गए हैं। 53 स्टॉक एक साल के ऊपरी और 7 निचले स्तर पर बने हुए हैं। 199 शेयर्स अपर सर्किट में और 63 लोअर सर्किट में पहुंच गए हैं। यानी इन शेयर्स की कीमतों में एक दिन में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट आ सकती है और न ही तेज़ी देखने को मिल नही सकती है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35 पॉइंट्स की तेजी करने के बाद 16,906 पर पहुंच गया है। यह 16,900 पर खुला गया था। 16,927 का ऊपरी और 16,880 का निचला स्तर बनाया। इसके चार प्रमुख इंडेक्स मिडकैप, नेक्स्ट 50, बैंक और फाइनेंशियल ऊपर कारोबार चल रहा है। इससे पहले सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 935 पॉइंट्स (1.68%) बढ़ने के बाद 56,486 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 241 अंक (1.45%) बढ़त के बाद16,871 पर बंद हो चुका था।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







