Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में हुई गिरावट, यहां देखे पेट्रोल-डीजल का रेट

Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में हुई गिरावट, यहां देखे पेट्रोल-डीजल का रेट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 May 2022 04:14 PM
bookmark
नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने काफी समय से पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत में बदलाव नहीं किया है। मंगलवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किया जा चुका है। ग्‍लोबल मार्केट देखा जाए तो कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी के बाद कंपनियों को भी राहत मिलती दिख रही है।।और आज करीब 35 दिनों बाद भी तेल की कीमतों में कोई उछाल नहीं की गई है। ग्‍लोबल मार्केट में बात की जाए तो ब्रेंट क्रूड का भाव आज 105 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है, जो सोमवार सुबह 112 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गया था। ऐसे में सरकारी तेल (Petrol-Diesel Price) कंपनियों पर भी देखा जाए तो बोझ कुछ कम होना शुरू हो गया है और घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर काफी समय से बना हुआ है। मुख्‍य आर्थिक सलाहकार ने जानकारी दिया है कि अगर क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल से उछाल पर पहुंचते हैं तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और बढ़त होने की संभावना है।

चारों महानगरों में ये है पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर। – मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर। – चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर। – कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर।

इन शहरों में नया भाव हुआ जारी

– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर। – लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर। – पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। – पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर।

हर सुबह 6 बजे जारी किया जाता है रेट

हर दिन सुबह 6 बजे देखा जाए तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाता है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ दिया जाता है। इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना पहुंच जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक हो चुके हैं।
अगली खबर पढ़ें

LIC IPO: एलआईसी IPO में सब्सक्रिप्शन करने के बाद उठाएं फायदा, ग्रे मार्केट प्रीमियम के बारे में जाने

LIC IPO 1 1 2
LIC IPO Source: Money Control
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 May 2022 07:43 PM
bookmark
नई दिल्ली: देश का सबसे जाना माना इश्यू (LIC IPO) आज के साथ देखा जाए तो 9 मई को बंद होने की शुरुआत होने वाली है। कंपनी का इश्यू 4 मई को खुलना शुरु हो गया था। अभी देखा जाए तो कंपनी का इश्यू 1.79 गुना सब्सक्राइब (LIC IPO) होना पहुंच गया है। जबकि रिटेल पोर्शन 1.59 गुना बढ़ चुका है। इसके अलावा पॉलिसीहोल्डर्स के सेगमेंट को लेकर यह इश्यू 5.04 गुना सब्सक्राइब कर दिया गया है। जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.79 गुना बढ़ चुका है। ग्रे मार्केट प्रीमियम का क्या है हाल सोमवार 9 मई को देखा जाए तो LIC के IPO का GMP आज 36 रुपए हो गया है। एक दिन पहले के मुकाबले के साथ बात करें तो ग्रे मार्केट प्रीमियम में 24 रुपए की कमी हुई जिसका फायदा मिल सकता है। एलआईसी के इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम एक समय 92 रुपए पर चलना शुरु हो गया था। लेकिन उसके बाद देखा जाए तो इसमें लगातार कमी होना शुरु हो गई है। दुनिया भर के शेयर (LIC IPO) बाजारों में गिरावट होना शुरु हो चुकी है। ऐसे में भारतीय बाजार भी इससे बचने में कामयाब नहीं हुआ है। LIC के इश्यू को देखा जाए तो GMP आज 36 रुपए पहुंच गई है और कंपनी का इश्यू प्राइस 902+949 रुपए हो चुका है। इस हिसाब से अनिलस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 985(949+36) रुपए पर ट्रेड किया जा रहा है। एलआईसी के शेयर 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने जा रहा है। इससे पहले आप जान सकते हैं कि आपको शेयर एलॉट हुए हैं या नहीं हो चुके हैं। शेयर अलॉट नहीं होने की स्थिति में देख सकते हैं कि आपके पैसे अकाउंट से रिलीज होना शुरु किया जा सकता है। इस तरह बात करें तो आपका पैसा केवल 7-10 दिन के लिए ब्लॉक हो गया है। आखिर में बोली लगाने को लेकर इनवेस्टर्स का पैसा बहुत कम दिन के लिए ब्लॉक होने जा रहा है।
अगली खबर पढ़ें

EPFO: पेंशन को लेकर नहीं करें चिंता , ईपीएफओ की नई पहल से मिलेगा फायदा

Images 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:26 PM
bookmark
नई दिल्ली: ईपीएफओ (EPFO) के जरिए पेंशनर्स (Pensioners) को हो रही परेशानी को कम करने को लेकर नई पहल कर दी गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के मुताबिक बात करें तो की जा रही पहल के तहत ईपीएफओ की तरफ से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को कुछ नई सुविधाओं का फायदा मिलने जा रहा है। ईपीएफओ ने केवल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने वाली डेडलाइन की शर्त हटाने के अलावा कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही 'पेंशन पेमेंट ऑर्डर' देने की व्यवस्था कर दिया है। ईपीएफओ (EPFO) ने एक ताजा Tweet किया है जिसके मुताबिक, 'ईपीएफओ द्वारा ‘निर्बाध सेवा’: अंशदाता सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) प्राप्‍त किया जा सकता है। सभी क्षेत्रीय कार्यालय 'प्रयास सेवानिवृत्ति को देखा जाए तो पीपीओ जारी करने की कोशिश' नामक मासिक वेबिनार का आयोजन करके फायदा दिया जा रहा है। तीन माह के भीतर सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों को वेबिनार में मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के लिए नियोक्ताओं के साथ आमंत्रित कर दिया गया है। इस पहल से हर साल रिटायर होने वाले लगभग 3 लाख कर्मचारी को फायदा होने वाला है.'

कभी भी जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट

इससे पहले ईपीएफओ ने जानकारी दिया है कि अब पेंशनर्स पूरे साल के दौरान कभी भी देखा जाए तो लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन पत्र जमा करने के बाद फायदा उठाया जा सकता है। जो अगले एक साल के लिए वैलिड होने वाला है। पेंशनर्स (Pensioners) को हर साल जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कराना अहम होता है। ऐसा नहीं करने पर पेंशन के रुक जाने का खतरा बनना शुरू हो जाता है। ईपीएफओ के अनुसार, ईपीएस 95 (EPS 95) के पेंशनर्स बिना किसी डेडलाइन के साल में कभी भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के बाद फायदा ले सकते हैं।.यह सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख से अगले एक साल के लिए वैलिड होने जा रहा है। यानी यदि कोई पेंशनर 15 अप्रैल 2022 को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर देता है तो अगली बार उसे 15 अप्रैल 2023 से पहले कभी भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ सकता है।

प्राइवेट सेक्टर के इन कर्मचारियों को मिलने जा रही है राहत

ईपीएस 95 की इस स्कीम के दायरे में देखा जाए तो प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों (Private Sector Employees) को पेंशन का फायदा दिया जा रहा है। ईपीएफओ ने ऐसे कर्मचारियों को लेकर लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने के नियमों में दिसंबर 2019 में बदलाव कर दिया गया था।