Thursday, 28 November 2024

Home Loan: घर लेने के लिए चुकानी होगी अधिक कीमत, होम लोन दर में 0.30 प्रतिशत की हुई उछाल

नई दिल्ली: अगर आप घर खरीदना चाहते हैं और एचडीएफसी लोन (Home Loan) लेने की योजना बना रहे हैं तो…

Home Loan: घर लेने के लिए चुकानी होगी अधिक कीमत, होम लोन दर में 0.30 प्रतिशत की हुई उछाल

नई दिल्ली: अगर आप घर खरीदना चाहते हैं और एचडीएफसी लोन (Home Loan) लेने की योजना बना रहे हैं तो ये आपको काफी महंगा पड़ सकता है।

जानकारी के मुताबिक होम लोन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी मानक उधारी दर (HDFC Prime Lending Rate) में देखा जाए तो शनिवार को 0.30 प्रतिशत की बढ़त करने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद से उसके मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए लोन महंगा होने जा रहा है।

कई बैंकों में बढ़ाया गया है ब्याज

जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी (Home Loan) को देखा जाए तो ये कदम बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दर में की गई 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी को लेकर उठा लिया गया है।

इसके पहले देखा जाए तो आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई दूसरे ऋणदाता संस्थान भी दरों में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं जो काफी अधिक है।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी को देखा जाए तो एक बयान में बताया है कि एचडीएफसी ने होम लोन (HDFC Home Loan) पर अपनी खुदरा मुख्य उधारी दर (आरपीएलआर) में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दिया है। यह बढ़ोतरी 9 मई से प्रभावी होने वाली है।

नई दरें अब हो चुकी है इतनी

नए कर्जदारों को लेकर संशोधित दरें उनकी क्रेडिट और लोन राशि को आधार बनाकर सात प्रतिशत से लेकर 7.45 फीसदी के बीच पहुंच गया है। इसका मौजूदा दायरा 6.70 प्रतिशत से लेने के बाद 7.15 प्रतिशत हो गया है।

अगर एचडीएफसी के मौजूदा ग्राहकों की बात की जाए तो तो उनके लिए ब्याज दरों में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है।

Related Post