Tuesday, 28 January 2025

Stock Market: खुलते ही शेयर बाजार में हुई गिरावट, सेंसेक्स में 164 अंक की हुई कमी

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत आज सुबह कमजोर रही और ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्‍स-निफ्टी टूटने…

Stock Market: खुलते ही शेयर बाजार में हुई गिरावट, सेंसेक्स में 164 अंक की हुई कमी

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत आज सुबह कमजोर रही और ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्‍स-निफ्टी टूटने के बाद शुरू हुआ था। ग्‍लोबल मार्केट में हो रही बिकवाली का असर आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर देखने को मिला है और उन्‍होंने शुरुआत से ही मुनाफावसूली से शुरू हो चुकी है। इससे 62 हजार की ओर बढ़ रहा सेंसेक्‍स फिर नीचे होना शुरू हो गया। निफ्टी भी 18,400 से नीचे पहुंच गया है।

सेंसेक्‍स ने आज सुबह 164 अंकों की गिरावट करने के बाद 61,709 पर खुलकर कारोबार शुरू कर दिया था, जबकि निफ्टी 5 अंक टूटकर 18,398 पर खुला और कारोबार शुरू हो चुका है। निवेशकों ने आज शुरू से ही बिकवाली पर जोर दिया और ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में मुनाफावसूली पर उतार चुके हैं।

लगातार कमजोर सेंटिमेंट की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, सुबह 9.27 बजे सेंसेक्‍स थोड़े सुधार के साथ 130 अंक गिरने के बाद 61,730 पर टिका रहा जबकि निफ्टी 38 अंक टूटकर 18,365 पर कारोबार जारी है।

ये शेयर में हो रहा है नुकसान

आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Nestle India, Hindalco Industries, Tech Mahindra, Britannia Industries और Tata Consumer Products जैसी कंपनियों में बिकवाली होना शुरू हो गई थी और लगातार मुनाफावसूली की वजह से टॉप लूजर में पहुंच चुका है। हालांकि, Coal India, Cipla, Eicher Motors, Grasim Industries और UltraTech Cement जैसी कंपनियों में आज लगातार खरीदारी चल रही है और ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में शामिल।है।

Related Post