Indain Post आटा और दाल चावल की डिलीवरी भी करेगा डाक विभाग, घर बैठे मंगाए सामान

India post
Indain Post आटा और दाल चावल की डिलीवरी भी करेगा डाक विभाग, घर बैठे मंगाए सामान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:35 AM
bookmark

Indain Post  अब तक भारतीय डाक विभाग चिट्ठी और रजिस्टर्ड डाक और छोटे पार्सल को ही बुक करता था और डिलीवरी करता था, लेकिन अब भारतीय डाक विभाग आटा, दाल, चावल और रोजाना यूज की जरुरी सामान की डिलीवरी भी करेगा। बेंगलुरु से इसकी शुरुआत कर दी गई है। जल्द ही यह सेवा देश के अन्य राज्यों और शहरों में भी शुरु कर दी जाएगी। मजे की बात बात यह है कि डाक विभाग इस सेवा के तहत सेम डे डिलीवरी करेगा।

Indain Post

भारतीय डाक विभाग ने इस नई सेवा के तहत भारतीय डाक भोजन वितरण सेवा ने इडली और डोसा के आटे सहित भोजन तैयार करने के लिए जरूरी सामानों को घर-घर पहुंचाना शुरू भी कर दिया है।

भारतीय डाक विभाग ने हाल में बेंगलूरु के कुछ घरों में पैकेट के पहले बैच को डिलीवर किया है। इसके साथ ही डाक विभाग के ये सुविधा चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल, डाक विभाग को ज्यादातर लोग चिट्ठियां पहुंचाने या छोटे-मोटे कोरियर जैसी सुविधाओं के लिए जानते हैं, लेकिन अब समय के साथ भारतीय डाक विभाग का स्वरूप बदल रहा है। होम डिलीवरी सर्विस को जल्द ही अन्य शहरों और राज्यों में शुरू किया जा सकता है।

कर्नाटक सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एस राजेंद्र कुमार के अनुसार खाने के सामाग्री की डिलीवरी पूरे बेंगलूरु में पायलट आधार पर शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि, अबतक बैटर और विभिन्न इंस्टेंट मिक्स वाले कुल 22 पार्सल बुक किए गए थे। इन्हें डिलीवर कर दिया गया है। खास बात यह है कि, जिस दिन ऑर्डर आएगा डिलीवरी भी उसी दिन की जाएगी।

उन्होंने बताया कि फिलहाल छोटे स्वरूप में इसे शुरू किया गया है, लेकिन अगर इसकी लोकप्रियता बढ़ती है तो हम खाद्य व्यवसाय में शामिल अलग-अलग फर्मों से बड़ी मात्रा में ऑर्डर देख रहे हैं। मौजूदा समय में यह सर्विस नियमित डाक वितरण कर्मचारियों की ओर से प्रदान की जा रही है। भविष्य में लोगों की ओर से इसकी अच्छी मांग आती है तो फूड डिलीवरी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा।

अगली खबर पढ़ें

Political News : उस वक्त जितना शोर मचाते थे, आज उतने ही मौन हैं पीएम मोदी: राहुल गांधी

Rahul gandhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:58 AM
bookmark
Political News : देश में रुपये के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 अंक के ऐतिहासिक निचले स्तर के करीब पहुंचने के बाद कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। राहुल समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरना शुरू कर दिया है। कुछ नेताओं ने पीएम मोदी को देश के लिए हानिकारक तक बता दिया है। वहीं, कुछ ने पीएम को उनके पुराने भाषण की याद दिलाई, जब वे रुपये की गिरती कीमत को लेकर उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सिलसिलेवार तरीके से हमला बोल रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में राहुल ने पीएम मोदी के पुराने भाषणों की याद दिलाई है। राहुल ने लिखा कि देश निराशा की गर्त में डूबा है, ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी? उस वक्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपये की कीमत तेजी से गिरती देखकर उतने ही मौन हैं। कांग्रेस नेताओं ने सत्तारूढ़ भाजपा पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है, क्योंकि 2014 से पहले, नरेंद्र मोदी और अन्य भगवा पार्टी के नेताओं ने रुपये में गिरावट को लेकर यूपीए सरकार की आलोचना की थी। अब, कांग्रेस पक्ष वापस कर रही है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रुपये की गिरावट को रोकने में असमर्थता के कारण सरकार अपनी सारी विश्वसनीयता खो रही है। सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब रुपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र पार कर चुका है। आगे और कितना गिरेगा। सरकार की साख और कितनी गिरेगी। वाह मोदी जी। बता दें कि मार्गदर्शक मंडल भाजपा के दिग्गजों को शामिल करने वाले आकाओं का एक समूह है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने उल्लेख किया कि 2013 में यूपीए सरकार ने चार महीने के भीतर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य को 69 से 58 तक वापस लाया। उन्होंने कहा कि यह सब हाल के इतिहास का हिस्सा है, जो भाजपा सरकार के लिए अपमान है। उन्होंने कहा कि 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 5.1 फीसदी से बढ़कर 2013-14 में 6.9 फीसदी हो गई थी।
अगली खबर पढ़ें

UP News : पीएम मोदी ने जनता को समर्पित किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे

New 00
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jul 2022 06:28 PM
bookmark
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विकास को नया आयाम देने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए, जहां के खून में भारत भक्ति बहती है, जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है, उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेस-वे का उपहार देते हुए, उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते मुझे बहुत खुशी हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं दशकों से उत्तर प्रदेश आता जाता रहा हूं, उत्तर प्रदेश के आशीर्वाद से पिछले आठ साल से देश के प्रधान सेवक के रूप में कार्य करने का आप सबने जिम्मा दिया है। लेकिन, मैंने हमेशा देखा कि अगर उत्तर प्रदेश में दो महत्वपूर्ण चीजें जोड़ दी जाएं, तो उत्तर प्रदेश चुनौतियों को चुनौती देने की बहुत बड़ी ताकत के साथ खड़ा हो जाएगा। पहला मुद्दा था यहां की खराब कानून व्यवस्था। पहले यहां क्या हाल था, ये आप जानते हैं। दूसरा, हर प्रकार से खराब कनेक्टिविटी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब माना जाता था कि यातायात के आधुनिक साधनों पर पहला अधिकार सिर्फ बड़े-बड़े शहरों का ही है। लेकिन, अब सरकार भी बदली है, मिजाज भी बदला है। ये मोदी है, ये योगी है। पुरानी सोच को पीछे छोड़कर, हम एक नए तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी नए संकल्पों को लेकर अब तेज गति से दौड़ने के लिए तैयार हो चुका है। यही सबका साथ है, सबका विकास है। कोई पीछे न छूटे, सब मिलकर काम करें, इसी दिशा में डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। यूपी के छोटे-छोटे जिले हवाई सेवा से जुड़ें, इसके लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है।