Haridwar- सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में धार्मिक स्थलों पर एक बार फिर भक्तों का जमावड़ा लगने लगा है। ऐसे में जरा सी लापरवाही लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। इसका एक जीता जागता उदाहरण सामने आया है हरिद्वार के कांगड़ा घाट (Kangara Ghat Haridwar) से। यहां पर स्नान के दौरान एक युवक गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। तब उत्तराखंड पुलिस के एक जवान ने अपने जान की बाजी लगाकर इस युवक की जान बचाई।
उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी गई है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल उत्तराखंड पुलिस की ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा गया है कि- “हरिद्वार रावतपुर भवन कांगड़ा घाट के पास डूब रहे युवक को देख #UttarakhandPolice के तैराक HC अतुल सिंह व सनी कुमार (जल पुलिस) ने नदी में छलांग लगा दी और युवक को सकुशल बाहर निकाला जिससे उसकी जान बचाई जा सके युवक सोनीपत हरियाणा निवासी है।”
हरिद्वार – रावतपुर भवन, कांगड़ा घाट के पास डूब रहे युवक को देख #UttarakhandPolice के तैराक HC अतुल सिंह व सनी कुमार (जल पुलिस) ने नदी में छलांग लगा दी और युवक को सकुशल बाहर निकाला जिससे उसकी जान बचायी जा सकी। युवक सोनीपत, हरियाणा निवासी है।#UKPoliceHaiSaath #RESCUE @ANINewsUP pic.twitter.com/D94nSNGExH
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 14, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 48000 बार देखा जा चुका है। यूजर्स युवक की जान बचाने वाले जांबाज़ पुलिस जवान को सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं।