Noida News : कोविड को लेकर प्रशासन एलर्ट: सुहास एलवाई

DM Gauthmbudh nagar
Russia Ukraine War Noida DM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:18 AM
bookmark
Noida : नोएडा । कोविड के मददेनजर जनपद में प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। फिलहाल 100 स्कूलों में 12-14 तथा 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा अन्य उपाय भी किये जा रहे हैं। सभी लोगों को मॉस्क लगाने की अनिवार्यता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। यह बात कही गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने। वे आज सेक्टर-30 स्थित डीपीएस स्कूल में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। जिलाधिकारी ने आज डीपीएस पहुंचकर वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा विभाग की टीम को आवश्यक निर्देश भी दिये। उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सरकारी व निजी स्कूलों व कॉलेजों की संख्या करीब 2000 है। कुछ स्कूलों में कोरोना संक्रमण की शिकायतें मिली हैं। लेकिन उनका प्रतिशत नगण्य है। फिर भी इस संबंध में शासन के निर्देश के अनुरूप आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। प्रशासन को विश्वास है कि पूर्व की तरह इस बार भी जनसहयोग से इस महामारी को हम फैलने नहीं देंगे। चिकित्सा विभाग तथा अन्य विभाग इस दिशा में  एलर्ट व सक्रिय हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : 'सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ा रही हैं कई स्कूल बसें'

1
Noida News: 165 school buses running on the roads without fitness
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:32 AM
bookmark
Noida: नोएडा । लगता है अभी भी गाजियाबाद के मोदीनगर में घटी घटना से गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है। गाजियाबाद में सभी स्कूली बसों की ऑडिट कराने तथा जांच के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। लेकिन नोएडा व ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ऐसे हादसे का मानो बाट जोह रहा है।सर्वविदित है कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूलों में चल रही बसें खुलेआम निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर रही है। अधिकांश बसें सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर रही है। कईयों में न तो सीसीटीवी कैमरे व मेडिकल किट है। वहीं खिड़की में भी गाइडलाइंस के अनुरूप रॉड नहीं लगे हैं जिससे छात्र खिड़की के बाहर सर न निकाल सकें। एआरटीओ विभाग के सूत्र बताते हैं कि कुछ स्कूलों में अनफिट बसें चल रही हैं। वहीं स्पीड गर्वनर भी नहीं लगा है। ऐसी स्थिति में ऐसी बसें छात्रों के लिए साक्षात काल का सबब बनी हुई है। इसके बाद भी न तो प्रशासन ने कोई जांच के आदेश दिये और न ही एआरटीओ व पुलिस कोई जांच कर रही है। बता दें कि इसके पूर्व जिलाधिकारी रहे बी.एन. सिंह ने इस दिशा में काफी सख्ती बरती थी तथा सभी स्कूल बसों पर कड़ाई से जांच अभियान भी चलायाा गया था। लेकिन उनके जाने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। मोदीनगर के हादसे के बाद भी अभी जिला प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया है। गाइडलाइंस अनुपालन के निर्देश जारी कर दिये: डीएम स्कूली बसों को लेकर पहले से ही गाइडलाइंस तय है। उनको अनुपालन करने के लिए शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को  निर्देश जारी कर दिये गये हैं। गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में सभी स्कूल, एआरटीओ, यातायात पुलिस व शिक्षा विभाग के समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत कर दिये हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida Political News: मानो लकवा मार गया हो विपक्षी दलों को !

Politcal party logo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2022 04:43 PM
bookmark
Noida : नोएडा । विधानसभा चुनाव (Assembly Elections)के आए परिणामों से मानो विपक्षी दलों को लकवा मार गया हो। यह स्थिति न सिर्फ जनपद गौतमबुद्धनगर में बल्कि समूचे प्रदेश में है। जनपद गौतमबुद्धनगर में 10 मार्च को चुनाव परिणाम की घोषणा से लेकर आज तक तकरीबन 40 दिन हो गये हैं। इन चालीस दिनों में कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, शिवसेना आदि दलों ने किसी भी जनहित के मुददे पर न तो कोई आंदोलन किया और न ही धरना-प्रदर्शन। पेट्रोलियम पदार्थों, एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी समेत खाद्य पदार्थों में इस दौरान हुई बेहताशा मूल्यवृद्धि के बावजूद विपक्षी दलों के कानों पर जूं जक नहीं रेंग रहा है। चुनाव के दौरान जनहित के मुददों पर बड़े-बड़े वादे तथा जनसंघर्ष के दावे करने वाले विपक्षी दलों को मानो सांप सूंघ गया हो।
बता दें कि इस चुनाव में नोएडा, दादरी तथा जेवर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है। पूर्व चुनाव के मुकाबले इस बार तीनों विधानसभा में जीत का अंतर काफी बढ़ा है। नोएडा में जहां भाजपा विधायक  ने 1.81 लाख के अंतर से सभी दलों को पटखनी दी। वहीं दादरी में भाजपा के तेजपाल नागर ने 1.60 लाख से तथा जेवर में भाजपा के धीरेन्द्र सिंह ने करीब 56 हजार से जीत दर्ज की। इस चुनाव में तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस की तो जमानत ही जब्त हो गयी। बाकी दलों की भी शर्मनाक हार हुई। इस शर्मनाक हार से विपक्षी दलों का मनोबल इतना टूट गया कि अब जनहित के मुददों को लेकर उनकी आवाज मानो दब गई हो।