Business News : बीईएल और आईएआई बनाएंगे संयुक्त उपक्रम, बढ़ेगी भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत

Bel 1
BEL and IAI will form a joint venture, the strength of the Indian Armed Forces will increase
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:08 AM
bookmark
बेंगलुरु। रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने भारतीय रक्षा बलों को दीर्घकालिक उत्पाद समर्थन मुहैया कराने के मकसद से एक संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Business News

बीईएल ने एक बयान में बताया कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यहां येलहंका वायुसेना स्टेशन में चल रहे द्विवार्षिक एयर शो और विमानन प्रदर्शनी ‘एयरो इंडिया 2023’ में यह घोषणा की। इसमें कहा गया कि यह साझेदारी लंबे समय से सहयोग कर रहीं दो कंपनियों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

International News : नष्ट की गईं संदिग्ध वस्तुओं के चीनी जासूसी कार्यक्रम से संबंध के संकेत नहीं : बाइडन

बीईएल एक ‘नवरत्न’ कंपनी है, जो रक्षा संबंधी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों एवं प्रणालियों के निर्माण में अग्रणी हैं और आईएआई इजराइल में एक शीर्ष एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है। ये दोनों कंपनियां भारतीय सशस्त्र बलों के लिए कई संयुक्त कार्यक्रमों में शामिल रहीं हैं।

Business News

देश में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल (एमआरएसएएम) संबंधी वायु रक्षा प्रणालियों के लिए समर्थन प्रदान करने के वास्ते नया संयुक्त उपक्रम स्थापित किया जा रहा है। इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में होगा और यह सशस्त्र बलों को तकनीकी और रखरखाव संबंधी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।

Assam News : असम के जोरहाट में भीषण आग पर काबू, 200 से अधिक दुकानें जलीं

बयान में कहा गया है कि एमआरएसएएम एक उन्नत वायु और मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जो विभिन्न प्रकार के हवाई उपकरणों से सुरक्षा प्रदान करती है। इसका उपयोग भारतीय वायु सेना, भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और इजराइली रक्षा बल करते हैं। इसमें कहा गया है कि इस संयुक्त उपक्रम के माध्यम से आईएआई ने भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के प्रति अपना समर्थन दोहराया है। इसमें कहा गया है कि यह उपक्रम भारतीय सशस्त्र बलों के लिए उन्नत प्रणालियों के विकास और समर्थन में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साथ मजबूत साझेदारी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International News : नष्ट की गईं संदिग्ध वस्तुओं के चीनी जासूसी कार्यक्रम से संबंध के संकेत नहीं : बाइडन

Biden 1
No signs of suspected links to Chinese spy program destroyed: Biden
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Feb 2023 04:29 PM
bookmark
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि अमेरिका और कनाडा के हवाई क्षेत्र में इस महीने नष्ट की गईं तीन संदिग्ध वस्तुओं के चीनी जासूसी गुब्बारा कार्यक्रम से संबंध का कोई संकेत नहीं मिला है और ये वस्तुएं संभवत: निजी कंपनियों या अनुसंधान संस्थानों से संबंधित थीं।

International News

साउथ कैरोलाइना में अटलांटिक महासागर के तट पर एक चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद बाइडन ने व्हाइट हाउस में अपने पहले संबोधन में कहा कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने तीन अन्य वस्तुओं को मार गिराया जिनमें दो को अमेरिका और एक को कनाडा में नष्ट किया गया। चीनी गुब्बारे को मार गिराने के मद्देनजर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीजिंग के साथ संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया।

Assam News : असम के जोरहाट में भीषण आग पर काबू, 200 से अधिक दुकानें जलीं

बाइडन ने अमेरिका और कनाडा के हवाई क्षेत्र में इस महीने नष्ट की गईं तीन संदिग्ध वस्तुओं का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका और कनाडा की सेना मलबे को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है ताकि वे इन तीन वस्तुओं के बारे में और जान सकें। खुफिया समुदाय अब भी तीनों घटनाओं का आकलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम अब तक ठीक से नहीं जानते कि ये तीन वस्तुएं क्या थीं। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या वे चीन के जासूसी गुब्बारे कार्यक्रम से संबंधित थीं या वे किसी अन्य देश के निगरानी यान थे।

International News

बाइडन ने कहा कि खुफिया समुदाय का फिलहाल यही अनुमान है कि ये तीन वस्तुएं संभवत: ऐसे गुब्बारे थीं, जिनका संबंध निजी कंपनियों, मनोरंजन या मौसम का अध्ययन करने वाले या अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान करने वाले अनुसंधान संस्थानों से था। मैंने शुरुआत से ही कहा है कि हमें चीन के साथ प्रतिस्पर्धा चाहिए न कि संघर्ष। हम नया शीत युद्ध नहीं चाहते। हम प्रतिस्पर्धा करेंगे। हम जिम्मेदारी के साथ इस प्रतिस्पर्धा को अंजाम देंगे ताकि यह संघर्ष में नहीं बदले।

UP News : लकड़ी बीन रही युवती को बाघ ने मार डाला

बाइडन ने चीनी गुब्बारे को नष्ट किए जाने के मद्देनजर कहा कि यह प्रकरण हमारे राजनयिकों और हमारे सैन्य पेशेवरों के बीच खुले संवाद को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करता है। हमारे राजनयिक आगे भी संवाद में शामिल होंगे और मैं भी (चीन के) राष्ट्रपति शी (चिनफिंग) के साथ संवाद बनाए रखूंगा। मैं हमारे खुफिया, राजनयिक और सैन्य पेशेवरों के पिछले कई हफ्तों में किए कार्य के लिए उनका आभारी हूं, जिन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि वे दुनिया में सबसे सक्षम हैं। बाइडन ने कहा कि उन्होंने चीनी निगरानी गुब्बारों को जल्द से जल्द मार गिराने का आदेश दिया था, क्योंकि यह सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी था। उन्होंने कहा कि सेना ने इसके विशाल आकार को देखते हुए इसे जमीनी क्षेत्र के ऊपर मार गिराने से बचने की सलाह दी थी जो कई स्कूल बस के आकार के बराबर था और अगर इसे थल क्षेत्र के ऊपर मार गिराया जाता तो यह जमीन पर मौजूद लोगों के लिए खतरा हो सकता था। उन्होंने कहा कि इसके बजाय हमने इसकी बारीकी से निगरानी की, हमने इसकी क्षमताओं का विश्लेषण किया और हमने इसके बारे में और जानकारी जुटाई कि यह कैसे काम करता है। बाइडन ने कहा कि हमने तब तक इंतजार किया, जब तक यह जल क्षेत्र के ऊपर सुरक्षित नहीं पहुंच गया। इससे न केवल नागरिकों की रक्षा होती, बल्कि आगे के विश्लेषण के लिए हम इसके पर्याप्त घटकों को पुन: प्राप्त भी कर पाते। फिर हमने एक स्पष्ट संदेश भेजते हुए इसे मार गिराया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी संप्रभुता का उल्लंघन अस्वीकार्य है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International News : अमेरिका को नयी पीढ़ी के नेता की जरूरत : निक्की हेली

Nikky
America needs a new generation leader: Nikki Haley
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:04 AM
bookmark
वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिकियों को देश में नयी पीढ़ी के नेता की जरूरत है।

International News

Earthquake : जम्मू-कश्मीर के कटरा इलाके में 3.6 तीव्रता का भूकंप

हेली ने ‘फॉक्स न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि हमने कई नेताओं को देखा है, जिन्होंने पूर्व में हमारा नेतृत्व किया है। हमें कांग्रेस में कार्यकाल की सीमाएं रखनी होंगी। हमें 75 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी निर्वाचित अधिकारी के लिए योग्यता परीक्षण कराने की आवश्यकता है। अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो पहले ही चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा कर चुके हैं, वे 75 साल से अधिक उम्र के हैं।

International News

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन ज्यां-पियरे ने हेली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने पहले भी इस तरह के हमले या टिप्पणियां सुनी हैं।

Rashifal 17 February 2023 – मेष से मीन राशि के जातक जाने क्या कहते हैं आज आपके सितारे

उन्होंने कहा कि बाइडन अपनी क्षमता साबित कर इस बार इस प्रकार के आलोचकों को चुप कराने में कामयाब रहे हैं। ‘फॉक्स न्यूज’ के साथ साक्षात्कार में हेली ने कहा कि अमेरिका को नयी पीढ़ी के नेता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें इस यथास्थिति को बदलना होगा। हमें इस अव्यवस्था को पीछे छोड़ना होगा और भविष्य के बारे में बात करनी होगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।