यूं पाएं रॉयल लुक, यहां देखें हर फेस शेप के लिए परफेक्ट इयरिंग्स

यूं पाएं रॉयल लुक, यहां देखें हर फेस शेप के लिए परफेक्ट इयरिंग्स
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Oct 2025 04:51 PM
bookmark
करवा चौथ (Karwa Chauth) का पर्व सुहागिनों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पारंपरिक श्रृंगार करती हैं। Karwa Chauth पर महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनने के साथ-साथ खुद को सिर से पांव तक सजाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि कुछ इयरिंग्स किसी के चेहरे पर बहुत जंचते हैं जबकि वही दूसरों पर उतने अच्छे नहीं लगते है। इसका राज फेस शेप में छिपा है।Karwa Chauth जैसे खास त्योहार पर हर महिला चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे और सही इयररिंग्स आपके लुक को पूरी तरह बदल सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे की शेप को पहचानें और उसी के अनुसार इयररिंग्स चुनें। Earrings For Face Shape

चेहरे की शेप को पहचानें

करवा चौथ पर सिर्फ कपड़े और मेकअप नहीं बल्कि छोटे-छोटे ऐक्सेसरीज भी आपके लुक को खास बनाते हैं। करवा चौथ साड़ी, मेहंदी, बिंदी, चूड़ी और झुमकों के साथ एक और चीज जो महिलाओं की खूबसूरती को दोगुना कर देती है। लेकिन अगर आप अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रखकर झुमके चुनेंगे तो ना सिर्फ आपका चेहरा संतुलित दिखेगा बल्कि आपकी खूबसूरती में भी निखार आएगा। झुमके सही शेप के हों तो वे न सिर्फ चेहरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं बल्कि पूरे लुक में ग्रेस जोड़ते हैं और आपकी खूबसूरती में भी निखार आ जाता है।

सबसे पहले जानें अपना फेस शेप

1. राउंड (गोल) फेस  गाल चौड़े और जबड़ा गोल होता है। 2.ओवल (अंडाकार) फेस  माथा चौड़ा और चिन पतली। 3.स्क्वेयर (चौकोर) फेस माथा, गाल और जबड़ा लगभग बराबर। 4.हार्ट शेप फेस  माथा चौड़ा, गाल उभरे हुए और चिन नुकीली। 5.लॉन्ग (लंबा) फेस फेस की लंबाई चौड़ाई से ज्यादा होती है। 6.डायमंड शेप फेस गाल सबसे चौड़े, माथा और चिन संकरे।

राउंड फेस (Round Face)

अगर आपका राउंड फेस है तो आपको लंबे डैंगलर इयररिंग्स, चैन स्टाइल इयररिंग्स और झूमर स्टाइल झुमके पहनने चाहिए। गोल चेहरे को लंबा दिखाने के लिए वर्टिकल इयरिंग्स बेस्ट रहते हैं। हूप्स और बड़े गोल झुमके अवॉइड करें क्योंकि ये चेहरे को और गोल दिखा सकते हैं। करवा चौथ लुक सिल्क साड़ी के साथ लॉन्ग कुंदन डैंगलर पहनें, माथे पर बड़ी बिंदी लगाएं। [caption id="attachment_222571" align="alignnone" width="561"] Credit-Social Media[/caption]

ओवल फेस (Oval Face)

अगर आपका ओवल फेस है को आप पर हर तरह के इयरिंग्स अच्छे लगेंगे जैसे-चांदबाली, हुप्स और झुमके। ओवल फेस को माना जाता है सबसे बैलेंस्ड शेप, इसलिए लगभग हर डिजाइन सूट करता है। करवा चौथ लुक हैवी चांदबाली या कुंदन झुमके ट्राई करें, बालों के साथ लगाएं गजरा।

स्क्वेयर फेस (Square Face)

स्क्वेयर फेस वालों पर राउंड इयररिंग्स, हुप्स, सॉफ्ट एज वाले झुमके खूब जचते हैं। चेहरे की तीखी एंगल्स को बैलेंस करने के लिए गोल शेप वाले इयरिंग्स बेहतर लगते हैं। करवा चौथ लुक गोटा-पट्टी साड़ी के साथ गोल झुमके पहनें और हल्का मेकअप रखें।

हार्ट शेप फेस (Heart Shape Face)

जिन लोगों के हार्ट शेप फेस होते हैं उनपर टियरड्रॉप झुमके, बॉटम हैवी इयररिंग्स, झूमर स्टाइल इयररिंग्स काफी बढ़िया लगते हैं। चेहरे के निचले हिस्से को बैलेंस करने के लिए ऐसे ईयरिंग्स जो नीचे से चौड़े हों बहुत अच्छे लगते हैं। करवा चौथ लुक नेकलाइन पर हल्का काम रखें और बड़े टियरड्रॉप झुमके पहनें।

लॉन्ग फेस (Long Face)

लॉन्ग फेस वालों पर छोटे और चौड़े इयररिंग्स, हुप्स, क्लासिक झुमके परफेक्ट लगते हैं। चेहरे की लंबाई को बैलेंस करने के लिए हॉरिजॉन्टल या चौड़े इयरिंग्स बेस्ट होते हैं। करवा चौथ लुक ब्रॉड चांदबाली या घुंघरू वाले झुमके आजमाएं।

यह भी पढ़ें: इस करवा चौथ अपनाएं गजरे वाले ये हेयरस्टाइल, हर कोई पूछेगा सैलून

डायमंड शेप फेस (Diamond Shape Face)

जिन महिलाओं के डायमंड शेप फेस होते हैं उनपर छोटे स्टड्स, ड्रॉप ईयरिंग्स, सॉफ्ट, राउंड एज डिजाइन इयररिंग्स काफी खूबसूरत लगते हैं। चेहरे के उभरे हुए हिस्सों को बैलेंस करने के लिए छोटे, मुलायम शेप वाले इयरिंग्स अच्छे लगते हैं। करवा चौथ लुक हेयर बन के साथ ड्रॉप ईयरिंग्स पहनें और माथे पर सिंपल बिंदी लगाएं। Earrings For Face Shape
अगली खबर पढ़ें

यूं पाएं रॉयल लुक, यहां देखें हर फेस शेप के लिए परफेक्ट इयरिंग्स

यूं पाएं रॉयल लुक, यहां देखें हर फेस शेप के लिए परफेक्ट इयरिंग्स
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Oct 2025 04:51 PM
bookmark
करवा चौथ (Karwa Chauth) का पर्व सुहागिनों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पारंपरिक श्रृंगार करती हैं। Karwa Chauth पर महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनने के साथ-साथ खुद को सिर से पांव तक सजाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि कुछ इयरिंग्स किसी के चेहरे पर बहुत जंचते हैं जबकि वही दूसरों पर उतने अच्छे नहीं लगते है। इसका राज फेस शेप में छिपा है।Karwa Chauth जैसे खास त्योहार पर हर महिला चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे और सही इयररिंग्स आपके लुक को पूरी तरह बदल सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे की शेप को पहचानें और उसी के अनुसार इयररिंग्स चुनें। Earrings For Face Shape

चेहरे की शेप को पहचानें

करवा चौथ पर सिर्फ कपड़े और मेकअप नहीं बल्कि छोटे-छोटे ऐक्सेसरीज भी आपके लुक को खास बनाते हैं। करवा चौथ साड़ी, मेहंदी, बिंदी, चूड़ी और झुमकों के साथ एक और चीज जो महिलाओं की खूबसूरती को दोगुना कर देती है। लेकिन अगर आप अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रखकर झुमके चुनेंगे तो ना सिर्फ आपका चेहरा संतुलित दिखेगा बल्कि आपकी खूबसूरती में भी निखार आएगा। झुमके सही शेप के हों तो वे न सिर्फ चेहरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं बल्कि पूरे लुक में ग्रेस जोड़ते हैं और आपकी खूबसूरती में भी निखार आ जाता है।

सबसे पहले जानें अपना फेस शेप

1. राउंड (गोल) फेस  गाल चौड़े और जबड़ा गोल होता है। 2.ओवल (अंडाकार) फेस  माथा चौड़ा और चिन पतली। 3.स्क्वेयर (चौकोर) फेस माथा, गाल और जबड़ा लगभग बराबर। 4.हार्ट शेप फेस  माथा चौड़ा, गाल उभरे हुए और चिन नुकीली। 5.लॉन्ग (लंबा) फेस फेस की लंबाई चौड़ाई से ज्यादा होती है। 6.डायमंड शेप फेस गाल सबसे चौड़े, माथा और चिन संकरे।

राउंड फेस (Round Face)

अगर आपका राउंड फेस है तो आपको लंबे डैंगलर इयररिंग्स, चैन स्टाइल इयररिंग्स और झूमर स्टाइल झुमके पहनने चाहिए। गोल चेहरे को लंबा दिखाने के लिए वर्टिकल इयरिंग्स बेस्ट रहते हैं। हूप्स और बड़े गोल झुमके अवॉइड करें क्योंकि ये चेहरे को और गोल दिखा सकते हैं। करवा चौथ लुक सिल्क साड़ी के साथ लॉन्ग कुंदन डैंगलर पहनें, माथे पर बड़ी बिंदी लगाएं। [caption id="attachment_222571" align="alignnone" width="561"] Credit-Social Media[/caption]

ओवल फेस (Oval Face)

अगर आपका ओवल फेस है को आप पर हर तरह के इयरिंग्स अच्छे लगेंगे जैसे-चांदबाली, हुप्स और झुमके। ओवल फेस को माना जाता है सबसे बैलेंस्ड शेप, इसलिए लगभग हर डिजाइन सूट करता है। करवा चौथ लुक हैवी चांदबाली या कुंदन झुमके ट्राई करें, बालों के साथ लगाएं गजरा।

स्क्वेयर फेस (Square Face)

स्क्वेयर फेस वालों पर राउंड इयररिंग्स, हुप्स, सॉफ्ट एज वाले झुमके खूब जचते हैं। चेहरे की तीखी एंगल्स को बैलेंस करने के लिए गोल शेप वाले इयरिंग्स बेहतर लगते हैं। करवा चौथ लुक गोटा-पट्टी साड़ी के साथ गोल झुमके पहनें और हल्का मेकअप रखें।

हार्ट शेप फेस (Heart Shape Face)

जिन लोगों के हार्ट शेप फेस होते हैं उनपर टियरड्रॉप झुमके, बॉटम हैवी इयररिंग्स, झूमर स्टाइल इयररिंग्स काफी बढ़िया लगते हैं। चेहरे के निचले हिस्से को बैलेंस करने के लिए ऐसे ईयरिंग्स जो नीचे से चौड़े हों बहुत अच्छे लगते हैं। करवा चौथ लुक नेकलाइन पर हल्का काम रखें और बड़े टियरड्रॉप झुमके पहनें।

लॉन्ग फेस (Long Face)

लॉन्ग फेस वालों पर छोटे और चौड़े इयररिंग्स, हुप्स, क्लासिक झुमके परफेक्ट लगते हैं। चेहरे की लंबाई को बैलेंस करने के लिए हॉरिजॉन्टल या चौड़े इयरिंग्स बेस्ट होते हैं। करवा चौथ लुक ब्रॉड चांदबाली या घुंघरू वाले झुमके आजमाएं।

यह भी पढ़ें: इस करवा चौथ अपनाएं गजरे वाले ये हेयरस्टाइल, हर कोई पूछेगा सैलून

डायमंड शेप फेस (Diamond Shape Face)

जिन महिलाओं के डायमंड शेप फेस होते हैं उनपर छोटे स्टड्स, ड्रॉप ईयरिंग्स, सॉफ्ट, राउंड एज डिजाइन इयररिंग्स काफी खूबसूरत लगते हैं। चेहरे के उभरे हुए हिस्सों को बैलेंस करने के लिए छोटे, मुलायम शेप वाले इयरिंग्स अच्छे लगते हैं। करवा चौथ लुक हेयर बन के साथ ड्रॉप ईयरिंग्स पहनें और माथे पर सिंपल बिंदी लगाएं। Earrings For Face Shape
अगली खबर पढ़ें

इस करवा चौथ अपनाएं गजरे वाले ये हेयरस्टाइल, हर कोई पूछेगा सैलून

इस करवा चौथ अपनाएं गजरे वाले ये हेयरस्टाइल, हर कोई पूछेगा सैलून
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:07 PM
bookmark
करवा चौथ (Karwa Chauth) का पर्व सुहागिनों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस वर्ष 2025 में करवा चौथ का पर्व 10 अक्टूबर 2025  को मनाया जाएगा। करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पारंपरिक श्रृंगार करती हैं। साड़ी, मेहंदी, बिंदी, चूड़ी और झुमकों के साथ एक और चीज जो महिलाओं की खूबसूरती को दोगुना कर देती है और वो है हेयरस्टाइल। आज हम आपके लिए पारंपरिक लुक के डिजाइन लेकर आए हैं। Karwa Chauth Hairstyle 

गजरा है सबसे बेहतरीन तरीका

करवा चौथ जैसे पारंपरिक और खास अवसर पर महिलाएं खास तैयारियां करती हैं। बालों में गजरा (फूलों की वेणी) लगाना न सिर्फ सुंदरता बढ़ाता है बल्कि यह परंपरा और खुशबू दोनों का संगम भी है। करवा चौथ एक ऐसा दिन है जब हर महिला खुद को सबसे सुंदर और खास दिखाना चाहती है। गजरा न सिर्फ इस दिन के पारंपरिक लुक को पूरा करता है बल्कि संपूर्ण श्रृंगार में चार चांद लगा देता है। तो इस करवा चौथ, बालों में गजरा लगाना न भूलें क्योंकि यही है सौंदर्य, संस्कृति और सादगी का प्रतीक। गजरा न केवल बालों में सुंदरता भरता है बल्कि इसकी खुशबू से मन प्रसन्न हो जाता है और एक अलग ही पारंपरिक आभा का निर्माण होता है। आइए जानते हैं करवा चौथ पर गजरा लगाने के फायदे इसे कैसे चुनें और कैसे लगाएं?

गजरा लगाने का सही तरीका

जुड़ा स्टाइल में

बालों को पीछे की तरफ अच्छी तरह ब्रश करें। लो या हाई बन (जुड़ा) बना लें। अब गजरे को जुड़े के चारों ओर गोल घुमाकर पिन की सहायता से लगा दें।

ब्रेडेड (चोटी) स्टाइल में

बालों में लंबी चोटी बनाएं। गजरे को चोटी में ऊपर से नीचे तक लपेटें या बारी-बारी से जगह-जगह पिन करें।

ओपन हेयर स्टाइल के साथ

खुले बालों के एक साइड पर एक छोटा गजरा क्लिप की मदद से लगाएं। यह खासकर युवा महिलाओं के लिए ट्रेंडी और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है।

गजरा कैसे चुनें?

चमेली (जैस्मीन) इसकी सफेद कलियां और भीनी खुशबू इसे सबसे लोकप्रिय बनाती हैं। मोगरा छोटे-छोटे फूल और मजबूत खुशबू के लिए मोगरा बेहतरीन है। गुलाब रंगीन और सुंदर लुक के लिए गुलाब का गजरा आजमा सकती हैं। कृत्रिम गजरे अगर असली फूल उपलब्ध न हों तो बाजार में मिलने वाले नकली गजरे भी अच्छे हैं।

गजरा लगाने के फायदे

परंपरा से जुड़ाव गजरा भारतीय संस्कृति में श्रृंगार का अहम हिस्सा है। करवा चौथ जैसे त्योहार पर यह आपके लुक को और भी पारंपरिक बना देता है। प्राकृतिक खुशबू चमेली, मोगरा या गुलाब के फूलों का गजरा आपके बालों में ताजगी और भीनी खुशबू भरता है। हेयरस्टाइल को खास बनाता है चाहे आप जुड़ा बनाएं या चोटी, गजरा उसे और आकर्षक बनाता है। थकान को करता है दूर  फूलों की महक से मानसिक थकावट भी कम होती है।

यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर कैसे करें मेकअप? जानें फेस-टाइप के हिसाब से बेस्ट आइडियाज

गजरा लगाने की टिप्स

गजरा ताजे फूलों का हो तो बेहतर। लगाने से पहले हल्के पानी में फूलों को डुबोकर फ्रेश कर लें। अधिक देर तक टिके, इसके लिए बॉबी पिन या छोटे क्लिप का इस्तेमाल करें। Karwa Chauth Hairstyle