यूं पाएं रॉयल लुक, यहां देखें हर फेस शेप के लिए परफेक्ट इयरिंग्स

चेहरे की शेप को पहचानें
करवा चौथ पर सिर्फ कपड़े और मेकअप नहीं बल्कि छोटे-छोटे ऐक्सेसरीज भी आपके लुक को खास बनाते हैं। करवा चौथ साड़ी, मेहंदी, बिंदी, चूड़ी और झुमकों के साथ एक और चीज जो महिलाओं की खूबसूरती को दोगुना कर देती है। लेकिन अगर आप अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रखकर झुमके चुनेंगे तो ना सिर्फ आपका चेहरा संतुलित दिखेगा बल्कि आपकी खूबसूरती में भी निखार आएगा। झुमके सही शेप के हों तो वे न सिर्फ चेहरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं बल्कि पूरे लुक में ग्रेस जोड़ते हैं और आपकी खूबसूरती में भी निखार आ जाता है।सबसे पहले जानें अपना फेस शेप
1. राउंड (गोल) फेस गाल चौड़े और जबड़ा गोल होता है। 2.ओवल (अंडाकार) फेस माथा चौड़ा और चिन पतली। 3.स्क्वेयर (चौकोर) फेस माथा, गाल और जबड़ा लगभग बराबर। 4.हार्ट शेप फेस माथा चौड़ा, गाल उभरे हुए और चिन नुकीली। 5.लॉन्ग (लंबा) फेस फेस की लंबाई चौड़ाई से ज्यादा होती है। 6.डायमंड शेप फेस गाल सबसे चौड़े, माथा और चिन संकरे।राउंड फेस (Round Face)
अगर आपका राउंड फेस है तो आपको लंबे डैंगलर इयररिंग्स, चैन स्टाइल इयररिंग्स और झूमर स्टाइल झुमके पहनने चाहिए। गोल चेहरे को लंबा दिखाने के लिए वर्टिकल इयरिंग्स बेस्ट रहते हैं। हूप्स और बड़े गोल झुमके अवॉइड करें क्योंकि ये चेहरे को और गोल दिखा सकते हैं। करवा चौथ लुक सिल्क साड़ी के साथ लॉन्ग कुंदन डैंगलर पहनें, माथे पर बड़ी बिंदी लगाएं। [caption id="attachment_222571" align="alignnone" width="561"]
Credit-Social Media[/caption]
ओवल फेस (Oval Face)
अगर आपका ओवल फेस है को आप पर हर तरह के इयरिंग्स अच्छे लगेंगे जैसे-चांदबाली, हुप्स और झुमके। ओवल फेस को माना जाता है सबसे बैलेंस्ड शेप, इसलिए लगभग हर डिजाइन सूट करता है। करवा चौथ लुक हैवी चांदबाली या कुंदन झुमके ट्राई करें, बालों के साथ लगाएं गजरा।
स्क्वेयर फेस (Square Face)
स्क्वेयर फेस वालों पर राउंड इयररिंग्स, हुप्स, सॉफ्ट एज वाले झुमके खूब जचते हैं। चेहरे की तीखी एंगल्स को बैलेंस करने के लिए गोल शेप वाले इयरिंग्स बेहतर लगते हैं। करवा चौथ लुक गोटा-पट्टी साड़ी के साथ गोल झुमके पहनें और हल्का मेकअप रखें।
हार्ट शेप फेस (Heart Shape Face)
जिन लोगों के हार्ट शेप फेस होते हैं उनपर टियरड्रॉप झुमके, बॉटम हैवी इयररिंग्स, झूमर स्टाइल इयररिंग्स काफी बढ़िया लगते हैं। चेहरे के निचले हिस्से को बैलेंस करने के लिए ऐसे ईयरिंग्स जो नीचे से चौड़े हों बहुत अच्छे लगते हैं। करवा चौथ लुक नेकलाइन पर हल्का काम रखें और बड़े टियरड्रॉप झुमके पहनें।
लॉन्ग फेस (Long Face)
लॉन्ग फेस वालों पर छोटे और चौड़े इयररिंग्स, हुप्स, क्लासिक झुमके परफेक्ट लगते हैं। चेहरे की लंबाई को बैलेंस करने के लिए हॉरिजॉन्टल या चौड़े इयरिंग्स बेस्ट होते हैं। करवा चौथ लुक ब्रॉड चांदबाली या घुंघरू वाले झुमके आजमाएं।
यह भी पढ़ें: इस करवा चौथ अपनाएं गजरे वाले ये हेयरस्टाइल, हर कोई पूछेगा सैलून
डायमंड शेप फेस (Diamond Shape Face)
जिन महिलाओं के डायमंड शेप फेस होते हैं उनपर छोटे स्टड्स, ड्रॉप ईयरिंग्स, सॉफ्ट, राउंड एज डिजाइन इयररिंग्स काफी खूबसूरत लगते हैं। चेहरे के उभरे हुए हिस्सों को बैलेंस करने के लिए छोटे, मुलायम शेप वाले इयरिंग्स अच्छे लगते हैं। करवा चौथ लुक हेयर बन के साथ ड्रॉप ईयरिंग्स पहनें और माथे पर सिंपल बिंदी लगाएं। Earrings For Face Shape
अगली खबर पढ़ें
चेहरे की शेप को पहचानें
करवा चौथ पर सिर्फ कपड़े और मेकअप नहीं बल्कि छोटे-छोटे ऐक्सेसरीज भी आपके लुक को खास बनाते हैं। करवा चौथ साड़ी, मेहंदी, बिंदी, चूड़ी और झुमकों के साथ एक और चीज जो महिलाओं की खूबसूरती को दोगुना कर देती है। लेकिन अगर आप अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रखकर झुमके चुनेंगे तो ना सिर्फ आपका चेहरा संतुलित दिखेगा बल्कि आपकी खूबसूरती में भी निखार आएगा। झुमके सही शेप के हों तो वे न सिर्फ चेहरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं बल्कि पूरे लुक में ग्रेस जोड़ते हैं और आपकी खूबसूरती में भी निखार आ जाता है।सबसे पहले जानें अपना फेस शेप
1. राउंड (गोल) फेस गाल चौड़े और जबड़ा गोल होता है। 2.ओवल (अंडाकार) फेस माथा चौड़ा और चिन पतली। 3.स्क्वेयर (चौकोर) फेस माथा, गाल और जबड़ा लगभग बराबर। 4.हार्ट शेप फेस माथा चौड़ा, गाल उभरे हुए और चिन नुकीली। 5.लॉन्ग (लंबा) फेस फेस की लंबाई चौड़ाई से ज्यादा होती है। 6.डायमंड शेप फेस गाल सबसे चौड़े, माथा और चिन संकरे।राउंड फेस (Round Face)
अगर आपका राउंड फेस है तो आपको लंबे डैंगलर इयररिंग्स, चैन स्टाइल इयररिंग्स और झूमर स्टाइल झुमके पहनने चाहिए। गोल चेहरे को लंबा दिखाने के लिए वर्टिकल इयरिंग्स बेस्ट रहते हैं। हूप्स और बड़े गोल झुमके अवॉइड करें क्योंकि ये चेहरे को और गोल दिखा सकते हैं। करवा चौथ लुक सिल्क साड़ी के साथ लॉन्ग कुंदन डैंगलर पहनें, माथे पर बड़ी बिंदी लगाएं। [caption id="attachment_222571" align="alignnone" width="561"]
Credit-Social Media[/caption]
ओवल फेस (Oval Face)
अगर आपका ओवल फेस है को आप पर हर तरह के इयरिंग्स अच्छे लगेंगे जैसे-चांदबाली, हुप्स और झुमके। ओवल फेस को माना जाता है सबसे बैलेंस्ड शेप, इसलिए लगभग हर डिजाइन सूट करता है। करवा चौथ लुक हैवी चांदबाली या कुंदन झुमके ट्राई करें, बालों के साथ लगाएं गजरा।
स्क्वेयर फेस (Square Face)
स्क्वेयर फेस वालों पर राउंड इयररिंग्स, हुप्स, सॉफ्ट एज वाले झुमके खूब जचते हैं। चेहरे की तीखी एंगल्स को बैलेंस करने के लिए गोल शेप वाले इयरिंग्स बेहतर लगते हैं। करवा चौथ लुक गोटा-पट्टी साड़ी के साथ गोल झुमके पहनें और हल्का मेकअप रखें।
हार्ट शेप फेस (Heart Shape Face)
जिन लोगों के हार्ट शेप फेस होते हैं उनपर टियरड्रॉप झुमके, बॉटम हैवी इयररिंग्स, झूमर स्टाइल इयररिंग्स काफी बढ़िया लगते हैं। चेहरे के निचले हिस्से को बैलेंस करने के लिए ऐसे ईयरिंग्स जो नीचे से चौड़े हों बहुत अच्छे लगते हैं। करवा चौथ लुक नेकलाइन पर हल्का काम रखें और बड़े टियरड्रॉप झुमके पहनें।
लॉन्ग फेस (Long Face)
लॉन्ग फेस वालों पर छोटे और चौड़े इयररिंग्स, हुप्स, क्लासिक झुमके परफेक्ट लगते हैं। चेहरे की लंबाई को बैलेंस करने के लिए हॉरिजॉन्टल या चौड़े इयरिंग्स बेस्ट होते हैं। करवा चौथ लुक ब्रॉड चांदबाली या घुंघरू वाले झुमके आजमाएं।
यह भी पढ़ें: इस करवा चौथ अपनाएं गजरे वाले ये हेयरस्टाइल, हर कोई पूछेगा सैलून
डायमंड शेप फेस (Diamond Shape Face)
जिन महिलाओं के डायमंड शेप फेस होते हैं उनपर छोटे स्टड्स, ड्रॉप ईयरिंग्स, सॉफ्ट, राउंड एज डिजाइन इयररिंग्स काफी खूबसूरत लगते हैं। चेहरे के उभरे हुए हिस्सों को बैलेंस करने के लिए छोटे, मुलायम शेप वाले इयरिंग्स अच्छे लगते हैं। करवा चौथ लुक हेयर बन के साथ ड्रॉप ईयरिंग्स पहनें और माथे पर सिंपल बिंदी लगाएं। Earrings For Face Shape
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



