Coronavirus Live Updates: भारत में 2,47,417 नए कोविड-19 के मामले दर्ज

Corona 5174671 1280
Corona LIVE Updates Thumbnail Pic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Jan 2022 04:17 PM
bookmark
Coronavirus Live Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आज के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2,47,417 नए कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) पाए गए है। नए संक्रमितों की ये संख्या वर्तमान में चल रही कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) में सबसे अधिक एक दिन की वृद्धि है। कल की संख्या मिलाकर अबतक भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3,63,17,927 हो गई है। जबकि वर्तमान में कोरोना से सक्रिय मामले (Corona active cases) बढ़कर 11,17,531 हो गए है। कोरोना संक्रमितों के दैनिक सकारात्मकता दर (Daily Positivity Rate) 13.11 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10.80 प्रतिशत दर्ज की गई। >> यह भी पढ़े:- Makar Sankranti 2022: कब है मकर संक्रांति, कैसे मनाएं? जानें मुहूर्त से लेकर सबकुछ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की, बुधवार को कोरोना से संक्रमित 380 मरीजों की मौतों (Death due to Corona) हुई, जिस वजह से अब भारत में कोरोना से हुई मृत्यु को कुल संख्या 4,85,035 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 3.08 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रेकवरी दर घटकर 95.59 प्रतिशत हो गई है। [caption id="attachment_13959" align="aligncenter" width="1280"]Corona Live Update : corona virus Corona Live Update : corona virus[/caption] ओमाइक्रोन संस्करण की ताजा जानकारी (Omicron-Coronavirus India Live) देश में ओमाइक्रोन संस्करण (Omicron version) मरीजों की संख्या बढ़कर 5,488 हो गया है। जिसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) 1,367 और राजस्थान (Rajasthan) 792 ने नए संस्करण के मामलों में सबसे अधिक दर्ज हुए है। >> यह भी पढ़े:- Digital Offline Payment: बिना इंटरनेट कर पाएंगे पैसा ट्रांसफर- RBI की नई फ्रेमवर्क इस बीच, दिल्ली (Delhi) में 549 मामले, केरल (Kerala) में 486, कर्नाटक (Karnataka) में 479, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 294 और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 275 मामले हैं। कोविड-19 मामलों में हाल ही में ओमाइक्रोन की वृद्धि के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में कोरोनो वायरस स्थिति की समीक्षा करने के लिए, गुरुवार दोपहर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक आभासी बैठक (virtual meet) करने जा रहे हैं। जैसा कि देश आक्रामक तीसरी लहर से जूझ रहा है, भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बुधवार को कहा कि, "एमोरी यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन से पता चला है कि, फार्मा के कोवैक्सिन की एक बूस्टर खुराक को इसकी दो खुराक के छह महीने बाद प्रशासित किया जा सकता है, जो कोरोना वायरस के ओमाइक्रोन वेरिएंट और डेल्टा वेरिएंट को बेअसर कर सकता है। " >> यह भी पढ़े:- Delhi ki Yog shala: होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों के लिए दिल्ली की योग कक्षाएं
अगली खबर पढ़ें

Poonam Pandey के इस Hot लुक का कहर, सबके सामने की ऐसी हरकत...

Untitled 1 copy 5
Poonam Pandey Alive
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jan 2022 05:51 PM
bookmark

Poonam Pandey : अपने बोल्ड अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने सबके सामने ऐसी हरकत कर दी कि ट्रोल हो गई। (Poonam Pandey)

[caption id="attachment_14421" align="alignnone" width="407"]Poonam Pnadey के इस Hot लुक का कहर, सबके सामने की ऐसी हरकत... Poonam Pnadey के इस Hot लुक का कहर, सबके सामने की ऐसी हरकत...[/caption]

पूनम पांडे मुंबई के अंधेरी में स्थित कॉफी शॉप स्टारबॉक्स में देखी गई हैं। पूनम की इस कॉफी शॉप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

[caption id="attachment_14420" align="alignnone" width="416"]Poonam Pnadey के इस Hot लुक का कहर, सबके सामने की ऐसी हरकत... Poonam Pnadey के इस Hot लुक का कहर, सबके सामने की ऐसी हरकत...[/caption]

पूनम पांडे ऑरेंज कलर की क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक जीन्स पहनी हुईं नजर आ रही हैं। पूनम पांडे इन तस्वीरों में ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं।

पूनम जैसे ही अंधेरी के कॉपी शॉप स्टारबक्स में पहुंची तो वहां मौजूद पैपराजी ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दी।वहीं कैमरे को देखते ही पूनम भी फोटो के लिए कई पोज देने शुरू कर दिये। कभी अपनी कार के पास तो कभी कॉफी शॉप के बाहर।

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पूनम पांडे ने फोटो के लिए कई पोज दिये। पूनम पांडे इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस की वजह से जानी जाती हैं। वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। हालांकि इसके चलते कभी-कभी उनको ट्रोल भी होना पड़ जाता है।

इनपुट एवं फोटो इंस्टाग्राम

अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022 क्या पूर्वी यूपी से निकलेगा सत्ता का रास्ता ?

Xyogi1 1641879719.jpg.pagespeed.ic .yizoTd03yB
UP Elections 2022 क्या पूर्वी यूपी से निकलेगा सत्ता रास्ता ?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:50 AM
bookmark

UP Elections 2022 : विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है। निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी में कुल सात चरणों में मतदान संपन्न होना है। चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक दल इस महासमर में कूद पड़े हैं। अक्सर कहा जाता है कि यूपी में सत्ता का रास्ता पूर्वी यूपी से होकर निकलता है। आइए जानते हैं...

2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने पूर्वी यूपी के 10 जिलों में 61 में से 39 सीटें हासिल करते हुए मायावती सरकार को बाहर कर दिया था। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार का 2017 के चुनावों में भी यही हश्र हुआ जब भारतीय जनता पार्टी ने सपा को सिर्फ 12 सीटों तक सीमित कर दिया और 34 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा कर लिया।

सपा की तत्कालीन सहयोगी कांग्रेस, जिसने 2012 में तीन सीटें जीती थीं, 2017 में शून्य हो गई थी। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को पेश नहीं करने के बावजूद भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक दबदबे पर 325 सीटों के तीन-चौथाई बहुमत से 2017 का चुनाव जीता था।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 2012 में अपने बेटे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया था। चुनाव आयोग के रिकार्ड बताते हैं कि पूर्वी यूपी के काशी क्षेत्र के 10 जिलों में 61 सीटें हैं, जिनमें वाराणसी 8, आजमगढ़ 10, बलिया 7, जौनपुर 9, मऊ 4, गाजीपुर 7, चंदौली 8, मिर्जापुर 5, सोनभद्र 4 और भदोही जनपद की 3 सीटें शामिल हैं।

सपा, जिसने 2012 में 39 सीटें जीती थीं, उसका 2017 में मऊ, वाराणसी, भदोही, सोनभद्र और मिर्जापुर सहित कई जिलों में पूरी तरह से सफाया हो गया था, जबकि इसकी सीटों में इसके गढ़ आजमगढ़ सहित अन्य जिलों में भारी कमी आई थी, जहां इसे प्रतिबंधित किया गया था। नौ से पांच सीटों तक। सपा को बलिया में चार, जौनपुर में चार और गाजीपुर में चार सीटों का नुकसान हुआ है। बहुजन समाज पार्टी, जिसने 2012 में आठ सीटें जीती थीं, 2017 में अपनी संख्या बढ़ाने में विफल रही और केवल सात सीटों का प्रबंधन कर सकी।

कांग्रेस के साथ सबसे बुरा हुआ, जिसने 2017 में सपा के साथ गठबंधन करने के बावजूद 2012 में जीती अपनी सभी तीन सीटों को खो दिया। पाई के एक बड़े हिस्से को खाकर, भाजपा ने अपनी संख्या पांच से बढ़ाकर 34 कर ली, और अपने गठबंधन में और चार सीटें जोड़ दीं। पार्टनर अपना दल (सोनेलाल)। इसके अलावा, उसके पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी तीन सीटें जीती थीं। हालांकि एसबीएसपी 2022 के चुनाव में सपा के खेमे में शामिल हो गई है।