Monday, 18 November 2024

Jio Recharge Plans- जियो के इस तगड़े प्लान में 20 रुपए कम खर्च कर पाए 28 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

Jio Recharge Plans- रिलायंस जियो (Riliance Jio) के रिचार्ज में हुए बदलाव के चलते अब जियो कस्टमर का महीने में…

Jio Recharge Plans- जियो के इस तगड़े प्लान में 20 रुपए कम खर्च कर पाए 28 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

Jio Recharge Plans- रिलायंस जियो (Riliance Jio) के रिचार्ज में हुए बदलाव के चलते अब जियो कस्टमर का महीने में लगने वाला रिचार्ज खर्च बढ़ गया है। कुछ दिन पहले ही रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान (Jio Recharge Plans) में काफी बदलाव किए हैं। जिसके तहत महीने में होने वाले रिचार्ज प्लान की रेट बढ़ा दी गई है। ऐसे में कस्टमर का खर्च बढ़ गया है।

इस पोस्ट में हम रिलायंस जियो (Reliance Jio) से जुड़ा हुआ कुछ ऐसा आईडिया लेकर आए हैं जिसके तहत आप कम खर्च में ज्यादा वैलिडिटी और डेटा का फायदा उठा सकते हैं।

20 रुपए कम में एक्स्ट्रा वैलिडिटी और एक्स्ट्रा डाटा-

इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं जियो के 479 रुपए व 499 रुपए के प्लान के बारे में। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जियो (Jio) के 479 रुपए के रिचार्ज में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.5 GB डाटा मिलता है। का मतलब है कि टोटल 84 जीबी डाटा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है इसके साथ ही Jio Tv, Jio cinema, Jio security और Jio Cloud का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अतिरिक्त इस प्लान के तहत आप रोजाना 100 sms मुफ्त सकते हैं।

अब अगर बात करे 499 रुपए के प्लान की तो इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डाटा मिलता है। जिसका तात्पर्य है कि इस प्लान में कुल 56GB डाटा मिलता है। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा रोजाना 100 sms मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud के साथ Disney Hotstar का वार्षिक सब्सक्रिप्शन मिलता है।

कम पैसे में अधिक फायदेमंद है जियो का 479 रुपए का प्लान (Jio plan of 479)

हालांकि ₹499 वाले प्लान में अधिक फायदे दिए गए है। लेकिन अगर वैलिडिटी और कुल डाटा की बात करे तो 479 रुपए का प्लान कम पैसे में अधिक फायदेमंद है।

₹499 के प्लान में जहां मात्र 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 56 GB का डाटा मिल रहा है। वही ₹479 के प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 84 जीबी डाटा मिल रहा है।

Telecommunication:भारत के इन 13 शहरों को अगले साल मिल सकता है 5G नेटवर्क

Related Post