Assembly Elections 2023 : निर्वाचन आयोग की टीम करेगी त्रिपुरा का दौरा

11 25
Assembly Elections 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:54 AM
bookmark

Assembly Elections 2023 : अगरतला। भारत निर्वाचन आयोग की टीम राज्य में 2023 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए अगले साल 11 जनवरी से त्रिपुरा का दो दिवसीय दौरा करेगी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Assembly Elections 2023

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की टीम पूर्वोत्तर राज्य की अपनी यात्रा के दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करेगी और 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेगी।

त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गीते किरणकुमार दिनकरराव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और दो निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे एवं अरुण गोयल की अगुवाई वाली ईसी की पूरी टीम यहां 11 जनवरी को आने वाली है और अगले दो दिन वे चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान ईसी की टीम निर्वाचन अधिकारियों और मुख्य सचिव के साथ बैठक करेगी तथा ‘‘मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने के लिए संशोधित मतदाता सूची एवं अन्य तैयारियों’’ का जायजा लेगी।

सीईओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची अगले साल पांच जनवरी को जारी की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ईसी की टीम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) की उपस्थिति में त्रिपुरा में सभी आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ सुरक्षा इंतजामों पर अलग से बैठक करेगी।’’

अधिकारी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की कुल 100 कंपनियों की मंजूरी दी गई है।

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बलों की कई कंपनियां पहले ही यहां पहुंच चुकी हैं और जिलों में उन्हें भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

सीईओ ने कहा, ‘‘ईसी की टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगी मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए उनके सुझाव मांगेगी।’’

ईसी की टीम 13 जनवरी को मेघालय के शिलांग जाएगी और वहां वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी।

अगली खबर पढ़ें

Odisha News : होटल मालिकों ने रूसी नागरिकों की मौत के प्रभाव को लेकर चिंता जताई

Naveen 1
File Photo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:24 AM
bookmark
भुवनेश्वर। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ओडिशा (एचएआरओ) ने रायगढ़ जिले में दो रूसी पर्यटकों की मौत के प्रभाव पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर उनसे उचित जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

Odisha News

एचएआरओ ने पटनायक को पत्र लिखकर कहा कि खासकर 13 जनवरी से शुरू हो रहे हॉकी पुरुष विश्वकप के लिए राज्य आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के वास्ते एक मजबूत कार्य योजना बनाई जानी चाहिए।

Uttarakhand News : एफआरआई में तेंदुआ, उसका शावक दिखने के बाद परिसर को बंद किया गया

एचएआरओ के अध्यक्ष जे के मोहंती ने पत्र में लिखा कि हम आपके सम्मानित कार्यालय से अनुरोध करते हैं कि उन दो रूसी पर्यटकों के मामले की कृपया जांच करें, जिनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी तथा नकारात्मक खबरें और अधिक फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं एवं जांच की जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की मौत से सुरक्षा के लिहाज से ओडिशा में पर्यटन की संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और इससे राज्य में विदेशी पर्यटकों के आगमन में कमी आने की आशंका है। मोहंती ने कहा कि महामारी से पहले, ओडिशा में हर साल लगभग 1.5 लाख विदेशी पर्यटक आते थे।

Odisha News

ओडिशा पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने रायगढ़ के एक होटल में दो रूसी नागरिकों की मौत के मामले की जांच तेज कर दी है। रूसी सांसद और व्यवसायी पावेल एंटोव की 24 दिसंबर को होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनके साथी यात्री व्लादिमीर बाइडेनोव 22 दिसंबर को होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे।

Noida की कंपनी में बना जानलेवा सिरप! भारत में बैन है डॉक-1 मैक्स सिरप

एंटोव और बाइडेनोव सहित चार-सदस्यीय रूसी दल दिल्ली के अपने टुअर गाइड जितेंद्र सिंह के साथ 21 दिसंबर को रायगढ़ जिले के होटल में पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि एंटोव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात के संकेत मिलते हैं कि एंटोव की मौत गिरने के बाद आंतरिक चोट के कारण हुई, जबकि बाइडेनोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
अगली खबर पढ़ें

Rajasthan News: दुष्कर्म के मामले में महंत गिरफ्तार

Rape 1
Bagpat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Dec 2022 06:01 PM
bookmark
Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दुष्कर्म के कथित मामले में एक महंत को गिरफ्तार किया गया है।

Rajasthan News

भीलवाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी सरजू दास महाराज को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत दर्ज एक मामले में बुधवार को उसके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी चंचल मिश्रा ने कहा कि 17 वर्षीय पीड़िता ने कुछ समय पहले मांडल थाने में महंत के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि सरजू महाराज पिछले दो साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा था। एएसपी चंचल मिश्रा के मुताबिक, मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

National News : निर्वाचन आयोग ने ‘रिमोट वोटिंग’ के लिए तैयार किया एक शुरुआती मॉडल

Greater Noida News : केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएं प्रभावी तौर से लागू करें : सांसद

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।