Sunday, 19 May 2024

National News : निर्वाचन आयोग ने ‘रिमोट वोटिंग’ के लिए तैयार किया एक शुरुआती मॉडल

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए ‘रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ का…

National News : निर्वाचन आयोग ने ‘रिमोट वोटिंग’ के लिए तैयार किया एक शुरुआती मॉडल

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए ‘रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ का एक शुरुआती मॉडल तैयार किया है। इसे दिखाने के लिए राजनीतिक दलों को 16 जनवरी को बुलाया गया है।

Political News : आंध्र प्रदेश भगदड़ : मृतक संख्या बढ़कर आठ हुई, प्रधानमंत्री ने राहत राशि की घोषणा की

National News

एक बयान के अनुसार, आयोग ने ‘रिमोट वोटिंग’ पर एक अवधारणा पत्र जारी किया है। इसे लागू करने में पेश होने वाली कानूनी, प्रशासनिक प्रक्रियात्मक, तकनीकी तथा प्रौद्योगिकी संबंधी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों के विचार मांगे हैं।

Haryana News : यमुना में गंदा पानी छोड़ने वाले 11 नालों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्य योजना तैयार : हरियाणा

National News

बयान के अनुसार, इसके जरिए एक ‘रिमोट’ मतदान केंद्र से 72 निर्वाचन क्षेत्रों में ‘रिमोट वोटिंग’ की सुविधा दी जा सकेगी। इससे प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए अपने गृह राज्य/नगर जाने की जरूरत नहीं होगी और वे जहां हैं, वहीं से मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘रिमोट वोटिंग एक परिवर्तनकारी पहल साबित होगी।’

Related Post