Delhi Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से लग सकता हैं टोल, जल्‍द जारी होगा नोटिफिकेशन !

WhatsApp Image 2022 03 14 at 11.55.04 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:23 PM
bookmark
Delhi-Meerut Express: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस: आपको बता दे की लंबे समय के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल लगाए जाने की तैयारी शुरू हो रही है। दरअसल संभावना जताई जा रही है कि इस बार एक अप्रैल से टोल वसूली शुरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार आपको बता दे की इसे लेकर सड़क परिवहन मंत्रालय और एनएचएआई मुख्यालय की तरफ से भी स्पष्ट कर दिया गया है, कि समयबद्ध तरीके से टोल वसूली की जाएगी। तिथि में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया जाएगा। इसलिए टोल वसूली से जुड़ी सारी तैयारियों को पुख्ता रखा जाएगा। टोल वसूली को लेकर कोई आधिकारिक तिथि का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन एक से दो सप्ताह में इस बारे में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। कितना बढ़ सकता है टोल वसूली का रुपया ! दरअसल इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि टोल दरों को रिवाइज किया जा सकता है। यानी दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वालों को 140 रुपये से अधिक का टोल देना पड़ सकता है। गौरतलब है कि एनएचएआई ने बीते वर्ष अगस्त में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन उसमें 140 रुपये प्रति कार एक तरफ से टोल दर प्रस्तावित की गई थी। उस वक्त मंत्रालय ने यह कहते हुए टोल संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था कि अभी एक्सप्रेसवे का दूसरा चरण यूपी गेट-डासना कंप्लीट नहीं है।
अगली खबर पढ़ें

Budget session- संसद सत्र का दूसरा चरण आज से हो रहा शुरू, सरकार ला सकती है ये विधेयक

Picsart 22 03 14 11 33 21 548
आज शुरू हो रहा संसद सत्र का दूसरा चरण
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Mar 2022 05:13 PM
bookmark
Budget Session- आज यानी 14 मार्च सोमवार से संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है। 8 अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद के दोनो सदन में 19 बैठक संपन्न कराई जाएगी। इन बैठकों में जम्मू कश्मीर राज्य व पूरे देश के बाद से जुड़े खास मुद्दों पर बहस होगी।

क्या होगा बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार का एजेंडा -

बजट सत्र (Budget session) के दूसरे चरण में केंद्र सरकार का एजेंडा आम बजट और वित्त विधेयक को पारित करवाना होगा। काफी समय से लंबित पड़े 16 विधेयको को पास कराने की मांग भी सरकार संसद भवन में उठा सकती है। इन विधेयकों में संविधान संशोधन (अनुसूचित जनजाति) आदेश बिल, डाटा प्रोटेक्शन बिल, बाल विवाद रोकथाम बिल जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा बजटीय प्रस्तावों पर मंजूरी लेना और जम्मू कश्मीर राज्य के लिए बजट पास कराना भी इस सत्र में सरकार की प्राथमिकता रहेगी।

विपक्षी दल इन मुद्दों पर घेर सकती है सरकार को -

इस बजट सत्र (Budget session) के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेर सकती है। विपक्षी दल बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालना और भविष्य निधि के ब्याज दर में कटौती जैसे मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकती है। कांग्रेस पार्टी (Congress party) की अहम बैठक में आज संसद सत्र के दौरान सरकार पर उठाए जाने वाले सवालों को लेकर रणनीति बनाई गई है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि आज पार्टी की तरफ से सांसद भवन में बेरोजगारी, यूक्रेन में फंसे भारतीय जैसे मुद्दों पर सरकार से सवाल किया जाएगा।

आज पेश होगा जम्मू कश्मीर का बजट-

आज संसद भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister Nirmala sitaraman) जम्मू कश्मीर राज्य का बजट (Jammu and Kashmir Budget)पारित करेंगी। लंच आवर के बाद संसद भवन में इस बजट पर चर्चा की जाएगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार के बजट में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें जम्मू कश्मीर राज्य से धारा 370 हटाए जाने के बाद से यह तीसरा बजट पेश किया जा रहा है।

16 विधेयक जो संसद भवन में पड़े हैं लंबित -

आज के संसद सत्र के दौरान मोदी सरकार (Modi Government) संसद भवन (Sansad bhavan) में लंबित पड़े 16 विधेयक को पास कराने की मांग उठाएगी। सांसद भवन में लंबित पड़े 16 बिल में निम्नलिखित बिल शामिल हैं -
Presidential Election 2022: बीजेपी की जीत के बाद राष्ट्रपति की खोज।
1. माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण (संशोधन) विधेयक (2019) राज्य सभा में लंबित। 2. समुद्री डकैती रोधी विधेयक (Anti-Maritime Piracy Bill 2019) - राज्यसभा में लंबित 3. डीएनए प्रौद्योगिकी- लोकसभा व राज्यसभा में लंबित। 4. चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स और कंपनी सेक्रेटरीज बिल, 2021- राज्यसभा में लंबित। 5. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक (2021)- राज्यसभा में लंबित। 6. वन्यजीव संरक्षण विधेयक (2021)- राज्यसभा में लंबित। 7. बाल विवाह निषेध-राज्य सभा में लंबित। 8. जैविक विविधता विधेयक (2021) - राज्य सभा में लंबित। 9. व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक (2019)राज्यसभा में लंबित। 10.संविधान (अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति) आदेश विधेयक (2022) दोनों सदनों में लंबित। 11. संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश विधेयक (2022)- दोनों सदनों में लंबित। 12. मध्यस्थता विधेयक (2021)- राज्यसभा में लंबित। 13. कीटनाशक प्रबंधन विधेयक (2020) - राज्यसभा में लंबित 14. सिनेमैटोग्राफ विधेयक (2019)- दोनों सदनों में लंबित। 15. संविधान (125) संशोधन विधेयक (2019) -राज्यसभा में लंबित। 16. अनिवासी भारतीय विवाह पंजीकरण विधेयक (2019)- दोनों सदनों में लंबित।
अगली खबर पढ़ें

UP Election Results 2022 लहर किसी भी दल की रही हो, यूपी के ये नेता करते हैं जीत दर्ज

UP 2
UP Election Results
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Mar 2022 06:41 PM
bookmark

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश (UP Election Results) को हमेशा से देश की राजनीति का केंद्र बिंदू माना जाता रहा है। उत्तर प्रदेश के कई ऐसे नेता (UP Election Results) हैं जो किसी भी दल की लहर के बावजूद चुनाव जीतते आ रहे हैं। यूपी में सरकार भले ही किसी भी दल की सरकार बने, लेकिन इन नेताओं का दबदबा कायम रहता है।

UP Election Results 2022

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से रिकॉर्ड 10वीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वह रामपुर विधानसभा सीट से 1980 से 1995 तक और फिर 2002 से 2019 तक विधायक रहे, जिसके बाद रामपुर से ही लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होनें विधानसभा सीट छोड़ दी और अब एक फिर 2022 विधानसभा चुनाव में आज़म खान ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता और वर्तमान मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर विधानसभा सीट से नौवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया लगातर 7वीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं, वह 1993 से लेकर लगातार अभीतक विधायक निर्वाचित हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में राजा भैया ने पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के झंडे तले जीत दर्ज की है और इससे पूर्व वह 6 बार निर्दलीय विधायक निर्वाचित होते आए हैं। राजा भैया के अतिरिक्त पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह और इकबाल ने भी विधानसभा चुनावों में लगातार 7वीं जीत हासिल की है।

इन नेताओं की जीत से एक बात सामने आती है कि प्रदेश में सरकार किसी भी दल की बनें या किसी भी दल की लहर हो, जनता सभी कुछ दरकिनार करते हुए अपने इन नेताओं को जीत हासिल कराती आ रही है। भाजपा की इस लहर के बावजूद पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, रामअचल राजभर, लालाजी वर्मा और मेहबूब अली ने सभी प्रतिद्वंदियों को करारी पटखनी देते हुए लगातार छठवीं बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाली रामपुर विधानसभा सीट को प्रदेश में सपा और भाजपा को लहर के बावजूद कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस ने 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मात्र 2 सीटें हासिल हैं और इसमें से एक सीट है रामपुर खास। रामपुर खास विधानसभा सीट पर 1980 से लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी का कब्ज़ा है। 1980 से 2014 तक इस सीट पर दिग्गज कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी विधायक निर्वाचित होते रहे तथा 2013 में प्रमोद तिवारी को राज्यसभा सांसद बनाए जाने के बाद से उनकी बेटी आराधना मिश्रा 'मोना' इस सीट से लगातार विधायक निर्वाचित हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में भी आराधना मिश्रा ने कांग्रेस के टिकट पर रामपुर खास से जीत हासिल की है।